फेरी वाला बिज़नेस|pheri vala business
फेरी वाला बिज़नेस|pheri Wala business
फेरी का बिज़नेस गांव के साथ साथ शहरो में भी लोकप्रिय हो रहा है इसमें आपको किसी भी माल को घर घर जाकर बेचना होता है यदि बात करें तो यह बिज़नेस अधिक लोगो के संपर्क में आता है तो इसके लाभ व सफलता के अधिक होने की सम्भावना रहती है|
कुछ लोग शर्म के कारण फेरी का बिज़नेस नहीं करते है परन्तु वे पैसे कमाने में पीछे छूट जाते है जो लोग शर्म को हटाकर फेरी का काम कर रहे है उनकी कमाई का अंदाजा लगाना काफ़ी मुश्किल है एक बात बोलूगा कम में शर्म नहीं करनी चाहिए|
अगर बात करें तो यह बिज़नेस हमेशा से कामयाब रहा है और आगे भी निरंतर बढ़ता रहेगा इसका लाभ ग्राहक को भी होता है उनको घर बैठे अपनी ज़रूरत की चीज़े सस्ते दामों में मिल जाती है यानि फेरी में लाभ खरीदने वाले का भी है बेचने वाले को भी है|
फेरी बिज़नेस से क्या समझते है?
फेरी बिज़नेस जैसा कि आपको समझ आ गया होगा फेरी यानि फीर फीर कर जगह जगह जगह सामानो को बेचना होता है गली मोहल्ले,कस्बे, बाजार आदि स्थानों पर अगर बात करें तो कपडे का बिज़नेस, प्लास्टिक का बिज़नेस, डेकोरेट, शाले, आदि इसे में आता है|
इस फेरी को कोई सुनिश्चित केटेगरी सामान कि नहीं होती आप कुछ भी सामान बेच सकते है आवाज लगाकर इसको करने में आपको साइकिल, बाइक की ज़रूरत पडती है यदि आपके पास यह नहीं है तो निराश ना होये आप पैदल घूम घूम कर भी यह यह फेरी बिज़नेस कर सकते है|
अगर बात करें तो फेरी बिज़नेस में लोगो को सस्ता सामान देते है तो लाभ अधिक होता है बाजार में सामान का मूल्य अधिक होता है इस कारण से लोग फेरी वालों से सामान खरीदते है यह फेरीवाला काम आपके काम पर निर्भर करता है सुनिश्चित करता है आपको कितना लाभ होगा यदि आपको ग्राहक की ज़रूरत को समझा अच्छा सामान दिया तो वे हमेशा आपसे लेगा यानि फेरी वाला बिज़नेस का बढ़ाना है तो भरोसा ग्राहक का जीतना पड़ता है|
अगर बात करें तो फेरी के बिज़नेस में शारीरिक रूप से काफ़ी मेहनत होती है गांव गांव जाना चलना काफ़ी मुश्किल होता है|
इन्हे भी पढ़े- गांव में ज़्यादा चलने वाला बिज़नेस
आज मार्किट के मुक़ाबले फेरी बिज़नेस की मांग?
आज के समय में मेहगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गयी है लोग इसी कारण से सामान को रास्ते में खरीदना चाहते है आज digital का दौर है काफ़ी सारी जानकारियों को ऑनलाइन पर प्राप्त कर सकते है|
यानि की युटुबर पर फेरी बिज़नेस कौन सा करें बताये जाते है टिप्स दी जाती है वीडियो के माध्यम से जो फेरी बिज़नेस को बढ़ने में सहायता करते है|
जो लोग कुछ नहीं जानते थे वे फेरी बिज़नेस को कर रहे है इसलिए इस बिज़नेस की मांग बढ़ रही है अनपढ़ आदमी रोजाना की इनकम पैदा कर रहा है|
ख़रीदे बुक - अच्छा बोलने की कला
फेरी बिज़नेस का बिज़नेस निम्न प्रकार है-
1- लेडीज कपड़ो का फेरी बिज़नेस?
आज के समय में लेडीज कपड़ो की काफ़ी डिमांड है आये दिन महिलाये शादी या अन्य फॅमिली फंक्शन में नये नये डिज़ाइन के कपडे पहनती है|अगर बात करें तो दुकानों पर इनकी कीमत काफ़ी ज़्यादा होती है बजट के कारण कुछ महिलाये खरीद नहीं पाती है तो फेरी में वे खरीद सकती है|
अगर आप लेडीज के कपडे अच्छे डिज़ाइन में फेरी करते है आप अच्छे कीमत में देते है तो इससे आप इस बिज़नेस से अच्छा लाभ कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े- बिज़नेस आईडिया इन हिंदी
2- चूड़ी का फेरी का बिज़नेस?
आज के समय में लेडीज चूड़ी सुहाग की निशानी होती है हरकोई महिलाये चूड़ी अवशय पहनती है चाहे वे किसी भी उम्र की क्यों ना हो|अगर आप इस चूड़ी को घर जाकर बेच सकते है या रेडी पर तरह तरह की चूड़ी बेच सकते है फिरोजाबाद की चूड़ी वैसे मशहूर होती है आप यहां से कुछ माल लेकर भी फेरी करेंगे तो काफ़ी बिकेगी तो चूड़ी का बिज़नेस हर समय चलने वाला है क्यूंकि इसका सीजन ना होता है|
3- आर्टिफिशियल सामानो का फेरी बिज़नेस?
आज के समय में आभूषण की कीमत अधिक होती है महिलाये ओरिजनल सोने को पहनकर हर जगह नहीं जा सकती है बस रेल आदि में क्यूंकि चोरी होने का खतरा रहता है|इस समस्या को देखते हुए आप आर्टिफीसियल का आभूषण रख कर फेरी कर सकते है|जो काफ़ी बिकता है लाभ भी है|शादी के सीजन में तो यह आपको हजारों रूपए कमाकर देता है इसमें अनपढ़ व्यक्ति भी कार्य कर सकता है और घर की महिलाये भी इस बिज़नेस में हाथ बटा सकती है|
इन्हे भी पढ़े- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
4- प्लास्टिक फेरी बिज़नेस?
रोजमर्रा की जीवन में हमें काफ़ी सारे घरेलू प्लास्टिक आइटम की घर में आवश्यकता पडती है इसमें पटरी, छन्नी, पटा बेलन, लोटा, कूलर, पानी की प्लास्टिक बोतल, होट स्पॉट आदि अनेको प्लास्टिक सामान आते है जिनको हर दिन लोग प्रयोग करते है अगर आप यह सामान फेरी में रखकर बेचते है तो आपको अच्छा लाभ होगा|
इसमें कम लागत में काम शुरुआत हो जाता है शुरुआत में आपको मार्किट में किन चीज़ो की डिमांड ज़्यादा है लोग क्या लेना पसंद कर रहे है जानना होगा उसके बाद आपको माल उसी हिसाब से रखना होगा|
तो अगर आप अनपढ़ है या कुछ पढ़े है तो भी इस फेरी बिज़नेस को कर सकते है यह कम निवेश में अच्छा लाभ प्रदान करने वाला बिज़नेस आईडिया है|
इन्हे भी पढ़े- सेल्स फंनल क्या होता है
5- खाने पीने का सामान?
खाने पीने का काम सदाबहार होता है इसका सीजन कुछ नहीं होता है आप चाहे तो कोई भी काम कर सकते है फेरी में अगर बात करें तो फ़ास्ट फ़ूड काफ़ी लोग पसंद करते है चौमीन, बर्गर, फिंगर फ्राई आदि इसके आलावा पेटीज को भी लोग चाव से खाते है|
आप शाम को यह किसी स्थान पर लगा सकते है जो काफ़ी चलता है चौक पर हो तो आप अनपढ़ भी तो भी यह काफ़ी लाभ देता है और कम निवेश में शुरुआत हो जाती है|
6- बर्तनो को बेचना?
बर्तनो के प्लास्टिक व स्टील दोनों आते है आप फेरी में प्लेट और ग्लास अन्य सामान को बेच सकते है और इसके आलावा आप थोक दुकान को भी देखे जो आपके पास हो आप माल खरीद सकते है|
इन्हे भी पढ़े- ब्लॉगिंग टिप्स इन हिंदी
7- दरी व चादरो का बिज़नेस?
आपने अक्सर गली मोहल्ले में दरी चादर वाले को आवाज लगाते सुना होगा वे चादरो को बेचते है अगर आपको इसका ज्ञान है तो आप बिज़नेस कर सकते है एक बात बताऊ इस कपडे के काम में कितना लाभ है कुछ पता नहीं|
8- राज्यों की मशहूर चीज बेचींये?
कई सारी राज्यों में कुछ ना कुछ मशहूर चीज पाई जाती है जैसे जयपुर की कुर्ती, फिरोजाबाद की चूड़ी आप इनको अलग अलग राज्यों में ले जाकर भी बेच सकते है इदमे सबसे बड़ा लाभ होता है आपको वहा सस्ती रेट में मिल जाती है जिससे आपको लाभ अधिक होने की सम्भावना होती है|
9- मसालो का फेरी बिज़नेस?
आप हर तरह के मसाले सस्ते दामों में बेचकर भी इस बिज़नेस को ऊपर ले जा सकते है क्यूंकि हर कोई चाहता है उनको अच्छा व सस्ता सामान घर बैठे मिले तो बेहतर है|
इसमें कम लागत लगती है आपको गुणवत्ता का ख्याल रखना होता है ताकि लोग आप पर भरोसा करें क्यूंकि फेरी बिज़नेस में सफल होने का मन्त्र है ग्राहक का भरोसा बनाना|
10- इलेक्ट्रॉनिक आइटम को बेचना?
यह इलेक्ट्रॉनिक आइटम जो फेरी में कर सकते है आपको नया लग रहा होगा परन्तु मैंने इस कार्य को किया है और पैसा भी कमाया है इसी आधार पर में आपको जानकारी प्रदान कर रहा हूँ|
आप गाड़ी पर मोबाइल चार्जर, ब्लटूथ, डेटा केबल आदि को बेच सकते है चार्जिंग टोर्च मोबाइल कवर भी अगर बात करें तो यह कम निवेश से शुरुआत होता है और लाभ भी काफ़ी देता है आप किसी भी स्थान पर जो अधिक लोगो के संपर्क में आता हो वहा करिये लाभ देगा|
इन्हे भी पढ़े- डेली पैसे कैसे कमाए
11- फेरी करने हेतु माल कहा से प्राप्त करें?
फेरी में आपको हर दिन माल बेचना होता है इस कारण से माल आपके पास अगले दिन का होना चाहिए इसके लिए आपको ऐसी दुकान को ढूढ़ना है जो आपके नजदीक हो व कम कीमत में देती है|
इसके आलावा आप माल वहा से ले जो गुणवत्ता भी देता है क्यूंकि फेरी में माल अच्छा गुणवत्ता का होता है तभी लोग खरीदते है कीमत अपनी जगह है|
12- फेरी बिज़नेस की लोकेशन का सही चयन करें?
फेरी में अधिक बिक्री हो इसके लिए एक ऐसे स्थान का चुनाव करना चाहिए जहा लोग अधिक आते हो आप गांव गांव जाकर फेरी कर सकते है जहा बाजार दूर हो इससे आपका सामान जल्दी बिकेगा|
13- फेरी में कितना निवेश चाहिए?
फेरी में कितना निवेश लागत चाहिए यह आपके सामान पर निर्भर करता है अगर कपडे का काम है तो मूल्य अधिक लगता है वही प्लास्टिक आइटम सामानो में मूल्य कम होता है एक अनुमान के अनुसार फेरी बिज़नेस की शुरुआत 10000 से कर सकते है जो आपको शुरुआत में कुछ पैसा कमाकर देगा|
14- फेरी बिज़नेस की योग्यता कितनी चाहिए?
आपको फेरी बिज़नेस में किसी भी योग्यता की आवश्यकता नहीं पडती है अनपढ़ व्यक्ति भी का बिज़नेस कर सकते है और पढ़े लिखें लोग तो योग्यता की ऐसी ज़रूरत नहीं होती है अगर आप पढ़े लिखें है तो इसका लाभ आपको यह होता है आप बिज़नेस ट्रिक समझ सकते है और विस्तार कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
15- फेरी का सामान लोकल में कैसे ढूढे?
आप फेरी करने का काम सोच रहे है और माल चाहिए कैसे मिलेगा तो आपको किसी उस दुकान पर जाना है जिस आइटम को बेचना चाह रहे है वहा जाकर इसकी थोक दुकान को पूछे वे बता देगा|
अगर बात करें तो अब सभी जगह आपको थोक दुकाने मिल जाती है|
फेरी में सफल होने के मूल मंत्र?
फेरी बिज़नेस अधिक लोगो को जोड़ता है व्यापार के साथ आपको सफल होना है तो कुल मूल मन्त्र अपनाये ---
1- आपको माल ग्राहक को सस्ते दामों में बेचना चाहिए|
2- आपको माल की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए|
3- आपको मार्किट की डिमांड को समझना है क्या चल रहा है क्या नया आइटम लोगो को पसंद आ रहा है|
4- आपको स्टॉक का ध्यान रखना है
5- आपको ग्राहक से अच्छी लैंग्वेज में बात करनी है भाषा शैली अच्छी रखे|
6- ग्राहक से पूछना है सामान की गुणवत्ता ठीक है अथवा नहीं|
16- फेरी बिज़नेस में मुनाफा या नुक्सान?
यह बिज़नेस लाभ ही देता है नुकसान की सम्भावना कम होती है हाँ आपको गलत सामानो को स्टॉक नहीं करना है जिनकी बाजार में डिमांड ना हो|
17- मै बिज़नेस से मै घर बना सकता हूँ?
आप फेरी बिज़नेस करके भी घर बना सकते है यह आपकी बिज़नेस प्लानिंग और समय पर भी निर्भर करता है|
18- फेरी मै क्या बिकता है?
फेरी मै सभी बिकता है ज़्यादातर मार्किट कपडे अधिक लोग लेते है इसके आलावा प्लास्टिक आइटम की भी काफ़ी अच्छी खासी मांग होती है|
19- फेरी में एक दाम रखे या नहीं?
फेरी में एक दम रखे यह आपके सामान के ऊपर निर्भर करता है अगर सस्ता सामान है तो आप एक दाम रख सकते है मेरे अनुसार आप एक दम ना रखे इससे लाभ कम होने की सम्भावना रहती है|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- चूड़ी का बिज़नेस?
उत्तर - यह 12 महीने चलने का बिज़नेस है महिलाओं को हर समय इसकी डिमांड रहती है|
प्रश्न 2)- ग्रामीण बिज़नेस?
उत्तर- गांव में खाने पीने का बिज़नेस, कंप्यूटर कोर्स आदि|
प्रश्न 3)-सबसे ज़्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?
उत्तर- खाने पीने का धंधा ज़्यादा चलता है आज के समय मे|
निष्कर्ष-
इस लेख में आपने सीखा होगा कि फेरी वाला बिज़नेस कैसे हमारे लिए बेहतर है चूड़ी, आर्टिफिशल आभूषण का बिज़नेस भी लाभ देने वाले है यह कम निवेश में लाभ करते है अनपढ़ व पढ़े लिखें भी कर सकते है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment