रेफ्रीजिरेटर में कौन सी गैस भरी जाती है?

 रेफ्रीजिरेटर में कौन सी गैस भरी जाती है?


फ्रिज या रेफ्रीजिरेटर को एक ही कहा जाता है अगर बात करें तो फ्रिज आज हर में है और आवशयक घरेलू उपकरण बन चुका है|रेफ्रीजिरेटर इलेक्ट्रिक से संचालित होता है साथ ही इसकी इसकी प्रक्रिया पूरी तरह से मैकेनिकल पर कार्य करती है|

फ्रिज में कौन सी गैस भरी जाती है?


जिस पर कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है फ्रिज में ठंडक उत्पन्न करने का काम गैस या रेफ्रीजिरेंट का होता है फ्रिज जब तक ठंडक करता है तब तक अच्छे से प्रवाहित व मौजूद होती है|

लेकिन समय के साथ फ्रिज में गैस की समस्याएं उत्पन्न होना शुरुआत हो जाती है अगर बात करें गैस लीकेज मुख्य समस्या होती है फ्रिज में गैस वैसे तो कई प्रकार की आती है|


ये फ्रिज के मोड व कंपनी पर निर्भर करती है तो आज के is आर्टिकल में हम रेफ्रीजिरेटर में कौन सी गैस भरी जाती he जानकारी देंगे तो बिना किसी देरी के लेख को शुरुआत करते है|

1- शुरुआत में फ्रिज में कौन सी गैस प्रयोग होती थी?


जब फ्रिज अपने शुरुआती दौर में थे तो फ्रिज में cfc जिसे क्लोरो फ्लोरो के नाम से जाना जाता था प्रयोग होती थी|फ्रीओंन की बात करें तो R-12 गैस को हम इसी गिनती में थे|

शुरुआत में 1990 में 2000 के दशक के बाद cfc को बदलकर hfc के रूप में परिवर्तित कर दिया गया ये काफ़ी प्रभावशाली था hfc ने ले लिया|बाजार में आज भी hfc गैस का प्रयोग घरेलू एसी में हो रहा है घरेलू फ्रिज में तो अभी इसके स्थान पर अन्य रेफ्रीजिरेंट गैस आ गए है जो पर्यावरण के लिए उत्तम है|

2- आजकल के फ्रिजो में कौन सी गैस प्रयुक्त हो रही है?


पर्यावरण को देखते हुए cfc गैस पर पाबन्दी लगा डी गयी क्यूंकि ये हमारे वातावरण के साथ साथ ओजोन परत को बहुत को भी नुक्सान पहुंचा रही थी cfc के रिसाव होने पर ये ओजोन परत में छेद कर रही थी|

जिससे सूरज की सीधी किरणे धरती पर आने पर स्किन सम्बन्धी बीमारियों को उत्पन्न कर रही थी आज अब नई गैस पर्यावरण की हितकारी है जो निम्न है -

> R-290

> R-600

> R-134

3- फ्रिज में गैस लीकेज क्यों होती है?


फ्रिज में गैस लीकेज ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होने पर लीक होती है या फ्रिज काफ़ी पुराने होने पर फ्रीज़र व कंडसर में लीक होने लगती है|

3.1- क्या फ्रिज की गैस बदली जा सकती है?


फ्रिज की गैस बदली जा सकती है यानि फ्रिज में अगर R-600a गैस चार्ज थी तो क्या उसमे R-134a गैस को चार्ज करना संभव है तो इसका उत्तर है कर सकते है|आपको जिस गैस को चार्ज करना है आपको उसी गैस से सम्बंधित कंप्रेसर आयल को चार्ज करना है|

4- फ्रिज में गैस डालते समय सावधानी बरते?


आजकल के फ्रिज में गैस जो प्रयुक्त हो रही है वे जलने योग्य होती है अगर पूरी सावधानी से कार्य ना किया जाये तो-

• फ्रिज में गैस चार्जिंग खुले स्थान पर करें

• फ्रिज में गैस चार्जिंग से पहले वैक्यूम करना चाहिए

• फ्रिज की गैस को नाप तोल के डालना चाहिए ताकि फिक्स मात्रा ही फ्रिज में जाये कूलिंग अच्छी हो|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज में कूलिंग ना होने पर क्या करें?

उत्तर- फ्रिज में कूलिंग ना होने पर फ्रिज में ठंडक कम या समाप्त हो जाती है कंप्रेसर गैस के अभाव में खाली चलता है तो ये गरम होने लगता है|इस कारण से कंप्रेसर कुछ देर चल ट्रिप होने लगता है इसके आलावा फ्रिज में ठंडक ना होने पर बिजली की खपत भी बढ़ जाती है संभव हो तो फ्रिज को बंद कर दे अगर फ्रिज में कुछ खाने पीने का सामान ना रखे|

प्रश्न2)- गैस लीकेज कैसे चेक करें?

उत्तर- अगर आपको ये मालूम चल गया है कि फ्रिज में गैस लीकेज या ठंडक कम हो गयी है तो आपको आप फ्रिज कि लीकेज को चेक करना चाहिए तो काफ़ी सरल है लीकेज को देखना|आपको सबसे पहले फ्रिज को बंद कर लेना है और फ्रिज के पिछले हिस्से को आगे की ओर लाकर पीछे कंप्रेसर की साइड के आसपास ब्रेजिंग जोड़ पर लीकेज की जांच करनी है कही आयल तो नहीं आ रहा है ये गैस लीकेज होने का संकेत होता है|

इसके आलावा इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेक्टर का भी प्रयोग कर सकते है लेकिन ये मशीन काफ़ी मॅहगी होती है कम लोग इस्तेमाल करते है इसके आलावा सोप सलूशन की सहायता से लीकेज को चेक किया जाता है वह बुलबुले से आ जाते है जहा लीकेज होती है|

प्रश्न 3)- क्या फ्रीज़र में गैस लीक हो सकती है?


आपके फ्रिज के फ्रीज़र में गैस लीकेज होने का मुख्य कारण फ्रिज का पुरानाहोना होता है अक्सर धातु का होने के कारण फ्रीज़र में लीक होने की सम्भावना बढ़ने लगती है ये कमजोर हो जाती है|

निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया की रेफ्रीजिरेटर में कौन सी गैस भरी जाती है अगर बात करें तो पुरानी गैस R-12 इस्तेमाल फ्रिज में होती थी लेकिन ओजोन को नुक्सान पहुंचाने के कारण इस पर रोक लगा डी गयी क्यूंकि ये cfc प्रयुक्त होती थी|आज के समय में अन्य गैसे प्रयोग होने लगी है R-134a, R-600a, R-290 गैस प्रयोग होती है जो ज्वलनशील होती है सावधानी से कार्य करना होता है खुले स्थान पर व वैक्यूम करना ज़रूरी होता है|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.