स्प्लिट एसी में बिजली की खपत कैसे कम करें?
स्प्लिट एसी में बिजली की खपत कैसे कम करें?
आज एसी हमारी ज़रूरत बन गया है क्यूंकि जब अधिक गर्मी होती है तो पंखे व कूलर साथ छोड़ देते है आप एसी का इस्तेमाल करने लगते है|अगर बात करें तो एसी मेहगा घरेलू उपकरण है आज भी लोग इससे दूर है खरीदने में सक्षम नहीं है|
क्यूंकि वे कहावत है ना हाथो को पल तो लों खिलाओगे क्या ये सही कथन है ये एसी पर भी लागू होती है एसी विद्युत् की अधिक खपत करता है अगर आप एसी को महीने भर प्रयोग करते है तो हजारो बिल आ जाता है|
तो यदि आप एसी लेने का सोच रहे है या बिजली खपत कैसे कम करें जानना चाहते है तो आज का लेख महत्त्वपूर्ण होने वाला है हम आपको कुछ टिप्स बतायेगे यदि आपने जन लिये तो एसी को गर्मियों में खूब इस्तेमाल कर पाएंगे बिजली बिल की चिंता किये बगैर तो अंत तक लेख को पढ़ना चलिए जानते है बिना किसी देरी के लेख की तरफ चलते है|
1- स्प्लिट एसी की सही इंस्टालेशन?
स्प्लिट एसी की सही इंस्टालेशन करवाये अक्सर लोग आउटडोर यूनिट को इंडोर यूनिट से ऊपर ही रखते है परन्तु ये काफ़ी गलत तारिक है|आपको इंडोर की ऊचाई ऊपर रखनी चाहिए जबकि आउटडोर यूनिट को नीचे रखना चाहिए|इसके आलावा इंस्टालेशन हमेशा उस स्थान पर लगाना चाहिए जहा पर धूप आती ना हो और हवा आती हो|
इन्हे भी पढ़े- एयरकंडीशनर रिपेयरिंग टिप्स इन हिंदी
2- स्प्लिट एसी की पाइपलाइन की दूरी?
स्प्लिट एसी में दो यूनिटो इंडोर यूनिट और आउटडोर को आपस में जोड़ा जाता है कॉपर पाइपलाइन की सहायता से अगर बात करें तो इन दोनों यूनिट के बीच की दूरी कम से कम होनी चाहिए|
5 मीटर से अधिक दूरी को ना रखे इससे कूलिंग प्रभावित होंगी साथ कंप्रेसर पर भी लोड पड़ेगा|
3- स्प्लिट एसी का तापमान कितना रखे?
एसी में बिजली बचानी है तो तो सही तापमान का चुनाव करना चाहिए इसके साथ सही तापमान आपके शरीर को भी अचार रखता है अगर आप एसी तापमान कम कर देते है तो कंप्रेसर लम्बे समय तक चलेगा और बिजली बिल में भी बढ़ोतरी होंगी|
इसलिए आपको आपने एसी का तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच में ही रखना चाहिए संभव हो तो एसी को ऑटो मोड में ही चलाये बेहतर रहेगा|
4- स्प्लिट एसी में सही क्षमता का ख़रीदे?
स्प्लिट एसी सही क्षमता का ख़रीदे यानि की सही रूम साइज का अगर बात करें तो 1.0 टन का एसी 10×10 रूम में उत्तम रहता है या 100 स्क्वेयर/फिट होना चाहिए|वही कुछ लोग 1 टन साइज के रूम में इससे कम क्षमता का एसी लगवा देते है जिसके कारण कूलिंग डर से होती तापमान प्राप्ति ना होने के कारण से एसी कंप्रेसर लगातार चलता है बिल बढ़ोतरी होती है|
इसलिए स्प्लिट एसी को खरीदते समय आपको सही क्षमता का एसी लेना है जो सही रूम साइज हो|
5- स्प्लिट एसी सही ब्रांड का ख़रीदे?
एसी खरीदारी में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु होता है हमें सही ब्रांड का एसी लेना चाहिए अगर बात करें तो स्प्लिट लेने की तो कई सारी कंपनी बाजार में मौजूद है|आप उन्ही कंपनी के एसी को ले जो एसी के क्षेत्र में काफ़ी पुरानी हो सर्विस अच्छी दे रही हो|कुछ नये ब्रांड सस्ती कीमतों में एसी बेच रहे है साथ ही उनकी सर्विस भी ठीक नहीं है तो आपको इस तरह के एसी को लेने से दूर रहना चाहिए|
आप LG, सैमसंग, हिताची आदि ब्रांड को ले सकते है|
6- स्प्लिट एसी में कंप्रेसर को देखे?
एसी चाहे विंडो और या फिर स्प्लिट आपको एसी में देखना है कौन सा कंप्रेसर प्रयोग हो रहा है पुराने एसी जो आते थे उसमे रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर लगे आते थे लेकिन बिजली की खपत के कारण इसका इस्तेमाल दिन प्रीतिदिन कम होता चला गया आज के समय में अधिकतर एसी में रोटरी कंप्रेसर का प्रयोग हो रहा है ये बिजली की बचत तो करता है साथ ही ये आवाज भी काम करता है साथ ही रोटरी कंप्रेसर वजन कम होने के कारण एसी को शिफ्ट करना, सर्विस करना काफ़ी सरल हो गया है|
इसलिए आप जब भी एसी को ले कंप्रेसर को ज़रूर देख ले रोटरी ही होना चाहिए ये बिजली बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|
7- स्प्लिट एसी इन्वेर्टर वाला ख़रीदे?
आज के समय में बिजली बचत काफ़ी मायने रखने लगी है इसको देखते हुए एसी कंपनी भी आपने एसी को ऐसे बना रही है जो बिजली बचत करती है इसका सबूत है इन्वेर्टर एसी|आज के समय में एसी बाजार में क्रांति से आ गयी है क्यूंकि इन्वेर्टर एसी आ गए है ये एसी बिजली को काफ़ी बचाते है यानि एक सामान्य एसी की तुलना में 40% से ऊपर|
इसके आलावा इन्वेर्टर एसी को आप लम्बी अवशी तक चलाते है तो ये अधिक बिजली बचत करता है वही कम समय चलाते है तो कम करता है|आपको बता दू अगर आपका एसी का प्रयोग अधिक घंटो का है तो आपको नॉन इन्वेर्टर एसी लेने से परहेज करना चाहिए केवल इन्वेर्टर एसी को चुनना ही चाहिए |
8- स्प्लिट एसी 5 स्टार ही ख़रीदे?
स्प्लिट एसी को ले रहे है और बिजली बचाना चाहते है तो आपको 5 स्टार रेटिंग का एसी ही लेना चाहिए क्यूंकि ये सामान्य एसी की तुलना में 50% तक बिजली बचत करने में सक्षम है|हाँ ये बात है 5 स्टार एसी काफ़ी मेहगे होते है फिर भी ये काफ़ी बेहतर है कुछ सालो में बिजली बचत के चलते एसी की आधी कीमत को वसूल कर देते है|
9- स्प्लिट एसी की सर्विस समय पर करवाये?
एसी की सर्विस सही समय पर होनी चाहिए इससे कूलिंग बढ़ती है और साथ ही एसी में गैस लीकेज व अन्य समस्याएं भी समाप्त हो जाती है|आपको एसी की सर्विस 1 बारे साल में अवशय करवानी चाहिए जिससे उसमे किसी भी समस्या उत्पन्न ना हो|
10- स्प्लिट एसी के एयर फ़िल्टर कब साफ करें?
एसी में एयर फ़िल्टर कूलिंग कॉइल के सामने लगे होते है ये कूलिंग कॉइल को गन्दा होने से बचाता है इसलिए आपको एसी फ़िल्टर को हर 10 दिन में साफ करना चाहिए|
11- स्प्लिट एसी को धूप से बचाये?
आपको स्प्लिट एसी आउटडोर यूनिट को धूप वाले स्थान पर इंस्टाल नहीं करना चाहिए सीधी धूप पड़ने पर कंडसर कॉइल गैस को तरल अवस्था में करने में दिक्कत करता है जिससे कूलिंग डर से होती है साथ ही कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और बिजली बचत भी नहीं हो पाती है|
इसलिए जब भी एसी को लगाए इसका ध्यान रखे एसी के ऊपर सीधी धूप ना आ रही हो|
12- स्प्लिट एसी को अधिक धूल मिट्टी से बचाये?
स्प्लिट एसी को धूल मिट्टी से बचाना चाहिए ऐसे स्थान पर लगाए जहा पर धूल मिट्टी का आना जाना कम से कम हो क्यूंकि धूल मिट्टी अधिक होने से ये कॉइल में चिपक जाती है जिससे ठंडक तो कम होती है साथ बिजली बिल भी बढ़ता है|
13- कितने तापमान पर एसी को चलाने से बिल कम आता है?
एसी को आपको हमेशा ऐसे तापमान पर चलाना चाहिए जो शरीर को बेहतर सुकून दे और बिजली बिल कम आता हो तो आपको ऑटो मोड पर एसी को सदैव चलाना चाहिए|
14- क्या विंडो एसी स्प्लिट से कम बिजली खाता है?
अगर देखे तो ये दोनों में केवल बनावट का अंतर होता है विंडो एसी भी उतनी ही बिजली की खपत करता है जीतना की स्प्लिट एसी करता है केवल दो चीज़े बिजली के अंतर ko अलग करती है एक कंप्रेसर और दूसरा स्टार रेटिंग|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?
उत्तर- एसी को आपको 22 से 24 डिग्री के बीच रखना चाहिए आप चाहे तो ऑटो मोड में भी एसी को रखकर भी आरामदायक तापमान प्राप्त कर सकते है|
प्रश्न 2)- कितने तापमान पर एसी को चलाने से बिल कम आता है?
उत्तर- एसी को आपको 25 डिग्री पर चलाने से बिजली बिल कम भी आता है|
प्रश्न 3)- 16 डिग्री एसी के लिए सबसे ठंडा है?
उत्तर-16 डिग्री तापमान एसी का सबसे ठंडा तापमान होता है इसमें एसी बिजली खपत अधिक करता है|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि स्प्लिट एसी में बिजली खपत कैसे कम करें आपको कुछ तरीके बताये है जैसे आप एसी का सही इंस्टालेशन करें, स्प्लिट एसी पाइपलाइन कि दूरी कम रखे, एसी 5 स्टार ही खरीदे, स्प्लिट एसी की सर्विस समय पर करवाये आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment