Top 10 airconditioner brands in india?

 Top 10 airconditioner brands in india?


आज एसी का इस्तेमाल गर्मी के कारण काफ़ी अधिक होने लगा क्यूंकि भीषण गर्मी में तापमान अपनी चरम सीमा में पहुंच जाता है आज के समय में एसी काफ़ी सारी कम्पनिया बना रही है जिनके एसी कुछ सस्ते है और कुछ मेहगे भी है|

अगर आप इस गर्मी में एसी खरीदने की सोच रहे है और यह सोच के परेशान है कौन सा एसी बेहतर रहेगा किस ब्रांड का बेस्ट रहेगा तो आपको आज के इस लेख में बतायेगे आप यहां top 10 airconditioner brands in india में आपको कई सारे चुनाव करने को मिल जायेगे तो बिना किसी डेरी के चलते है और जानते है|


top 10 airconditioner brands in india

1- डाईकिन|daikin


Daikin कंपनी जापान की जानी मानी व वर्ल्ड की नंबर 1 एसी कंपनियों मे से एक है इसकी एडवांस्ड एसी टेक्नोलॉजी काफ़ी प्रभावित कर रही है लोगो को जिसमे आप सामान्यतया एसी एसी को अपने स्मार्टफोन ऐप से भी बंद चालू कर सकते है |

यह डाईकिन एसी पर्यावरण के लिए भी नुक्सानदायक नहीं है साथ ही बिजली बचत को भी बचाती है किसी भी ब्रांड की पॉपुलैरिटी उसके प्रोडक्ट की सर्विस से होता है|भले वे कितना ही अच्छा कूलिंग करता हो वारंटी भी आपको अच्छा कंपनी देती है जिस कारण से लोग इन एसी को खरीदने मे इंटरस्ट दिखाते है|.

2- वीडियोकॉन|videocon


यह भारत की बहुत बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड कंपनी है सगर बात करें तो एसी काफ़ी सारी रेंज बनाती है जिसमे से स्प्लिट एसी, विंडो एसी, इन्वेर्टर एसी, सेटेलाइट एसी आदि आते है|यह वीडियोकॉन के एसी बिजली बचत के साथ कई आधुनिक फीचर को बजट में एसी में शामिल करता है अगर आप इस कंपनी के एसी लेने का विचार कर रहे है तो ले सकते है|

आपको कस्टमर सपोर्ट भी समय पर मिल जाती है आज पूरे भारत में इसके सेल्स सर्विस डीलर है जो समय पर अच्छी गुणवत्ता देते है|


3- ब्लू स्टार|Blue star


यह भी भारत का बेहतरीन एसी ब्रांड में से है इसके उच्च गुणवत्ता के उत्पाद ग्राहक की ज़रूरत के हिसाब से आते है कूलिंग के लिहाज से यह काफ़ी पावरफुल कूलिंग देते है|गर्मियों में जब 50°C तक तापमान पहुंच जाता है इसके कई सारे डिज़ाइन में एसी आते है जिसमे से कुछ है जैसे,विंडो, स्प्लिट एसी, पोर्टबल एसी साथ ही घरेलू व कमर्शियल उद्देश्य को भी यह कंपनी पूरा करती है|

इस ब्लू स्टार एसी में आपको बिजली बचत के साथ मरम्मत लागत भी कम आती है अतः यह भारतीय ग्राहकों पर भरोसा करती है व सेवा देती है कुछ बहुमूल्य फीचर जो एसी में है वे है एयर पूरीफिकेशन, एंटी क्रिरोजन कोटिंग अतः यह एसी की काफ़ी अच्छी रेंज दे रही है अगर आप ब्लू स्टार साबित होगा का एसी चाहते है तो यह घर के लिए उत्तम एसी है|

4- हिताची|Hitachi


हिताची एसी को कौन नहीं जानता है अगर एसी का नाम आता है तो हिताची का नाम ना लेना गलत होगा भारत में इसकी काफ़ी डिमांड है वैसे यह हिताची जापानी ब्रांड है अपनी अदभुत फीचर को लेकर यह दूसरे से अलग आज भी है|

यह दोनों प्रकार के एसी बनाती है घरेलू व कमर्शियल उद्देश्य के लिए|एसी मार्किट की डिमांड का विशेष ध्यान रखता है इसलिए इसके फीचर में 5 स्टार, एयर पूरीफिकेशन शामिल है|कुछ इसकी फीचर आपने सुनी होंगी में बता देता हूँ काई मीन यह एक तरह की स्लीप मोड फीचर है जो रात में तापमान को 1 डिग्री तक बढ़ाती रहती है अगर आप एक एसी को लेना चाह रहे है तो हिताची बेस्ट पसंद होंगी खरीद सकते है|

5- वोल्टास|Voltas


वोल्टास कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनी है यह भारत में काफ़ी पुरानी कंपनी है जो एसी का उत्पादन करते है अगर बात करें वोल्टास की तो यह भारत की नंबर वन कंपनी है जो काई सारे उपकरणों को ग्राहक की ज़रूरत के हिसाब से बनाती है|

जैसे एयर पूरीफायर, फ्रिज, एसी, वाटर कूलर, वाटर डिस्पेंसर आदि इसके आलावा यह लार्ज एयरकंडीशनर में भी अपनी दावेदारी रखती है जिसके कारण यह लोगो का भरोसा बनाये हुए है|जब भी एसी लेने की बारी आती है तो यह लिडिंग एसी कंपनी केटेगरी में शामिल हो जाती है|

6- सैमसंग|सैमसंग


यह भी काफ़ी अच्छा ब्रांड है यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उत्पादन करता है यह भारत में ग्राहक की ज़रूरतों को विशेष ध्यान रखता है इसलिए सर्विस गुणवत्ता का भी पूरा ख्याल रखता है जिससे ग्राहक को भरोसा है इस पर अगर बात करें तो यह सैमसंग साउथ कोरियन ब्रांड है जो काई सारे एसी के प्रकार को बनाता है जैसे स्प्लिट एसी, विंडो, एसी, इन्वेर्टर एसी|
साथ ही बिजली बचत ध्यान रखते हुए यह स्टार रेटिंग एसी को भी बनाती हैसैमसंग विंडो एसी कूलिंग तापमान के अनुसार होती है इस बात का ख्याल पूरी तरह से सैमसंग रखता है|सैमसंग अपने एसी में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर बनाता है ताकि कूलिंग के साथ हवा को शुद्ध किया जा सके|

पावर की बचत हेतु यह स्टार रेटिंग को बढ़ावा देती है जिससे 3 स्टार से 5 स्टार केटेगरी शामिल है या यू कह सकते है बाजार में काफ़ी सारा हिस्सा सैमसंग उपकरणों को है आप इन एसी को चुन सकते है एक नार्मल रेंज का एसी तलाश रहे है|

7- एल.जी. LG


यह कंपनी भी साउथ कोरिया की है अगर बात करें तो यह कंपनी काफ़ी चर्चित है आप इसकी सेर्विस गुणवत्ता भी ग्राहक को संतुष्टि देती है|यह मुख्य रूप से सभी घरेलू व कमर्शियल उपकरणों का उत्पादन करती है आप इनके एसी को चुन सकते है इस कंपनी की सर्विस एक नंबर 1 है|


8- करियर|carrier


यह एसी की पुरानी कंपनी है यूँ कह सकते है एसी की उत्पत्ति इसी कंपनी ने की थी विलियम h करियर ने पहला एसी बनाया था|इस कंपनी ने घरेलू व कमर्शिकल में भी अपना परचम लहराया हुआ है आप चाहे तो इनके एसी पर विश्वास कर सकते है|

9- हेवेल्स|Havells


यह कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक उपकरणों में अधिक लोकप्रिय थी लेकिन बाजार की मांग को देखते हुए इसने भी अपने एसी को बनाने का फैसला कर लिया|अगर आप चाहे तो इनके एसी पर भरोसा कर सकते है क्यूंकि नई है तो सोच सकते है|अगर सर्विस अच्छी है तो चुनना अच्छा है वैसे अन्य एसी को चुन सकते है|

10- हायर|haier


यह कंपनी मल्टीनेशनल कंपनी में से एक है यह मुख्य रूप से घरेलू उपकरणों में अधिक जानती जाती है आज के समय में यह फ्रिज, एसी सब्जी को बना रही है अगर आप चाहे तो इनके एसी को खरीद सकते है जो एक अच्छा ऑप्शन होगा|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- कौन सी कंपनी का एसी लेना चाहिए?

उत्तर- जिसकी गुणवत्ता व सर्विस अच्छी हो|

निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख आपने सीखा कि top 10 airconditioner brands in india में कौन से है अगर आप चाहे तो in एसी को चुन सकते है परन्तु एसी लेने से पूर्व हमें कुछ जानकारियों को जान व समझ लेना चाहिए जो निम्न है सर्विस छी होनी चाहिए मरम्मत के समय, कम शिकायत होनी चाहिए गैस लीकेज, कंप्रेसर आदि की इसके आलावा कीमत भी आपके बजट में हो हाँ कम कीमत के चक्कर में आप गुणवत्ता से समझौता ना करें|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें उम्मीद है एसी लेख अच्छा लगा होगा|

                                                     आपका.... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.