व्हाट्सप्प क्या है|whatsapp kya hai?
व्हाट्सप क्या है?
आज का समय ऑनलाइन का हो गया है हम तकनीकी प्रगति का उदाहरण मोबाइल के रूप में देख ही रहे है वैसे मोबाइल के आ जाने से हम घर बैठे आपने मित्र विदेश में जो बैठा है बात कर सकते है और वीडियो से उसको देख सकते है|
अगर बात करें तो कई सारे ऐप आती है जिसमे हम वीडियो, मैसेज कर सकते है आपको आज हम एक सबसे ज़्यादा यूज़ होने वाली ऐप की जानकारी देंगे तो अब आपको समझ आ गया होगा कि हम बात कर रहे हैं व्हाट्सप्प की जो आज के समय में व्यक्ति व बिज़नेस यूज़ में भी बहुत इस्तेमाल हो रहा हैं कंपनी ग्रुप बैंकसर कर्मचारी को ड्यूटी का schedule भी इसी के माध्यम से कर रहे हैं तो आज हम आपको व्हाट्सअप क्या हैं और इसके लाभ व अन्य बाते बतायेगे यदि आप यह जानकारी चाहते हैं तो लेख को पूरा पढ़ना तो चलिए बिना देरी के|
1- whatsapp kya hai?
यह एक मैसेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि को भेजनें व रिसीव करने वाला मोबाइल ऐप होता हैं आज इसके द्वारा कोई भी फोटो, वीडियो एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेज सकते हैं साथ ही अपनों को आपस में भेजनें का काम भी करता हैं|
अगर देखे तो व्हाट्सअप की फुल मीनिंग नहीं होती हैं बस केवल मैसेज कहा जाता हैं अब आपको समझ आ गया होगा कि व्हाट्सअप क्या होता हैं बिना देरी के आगे बढ़ते हैं|
2- व्हाट्सप्प की जानकारी स्थापना की?
आज व्हाट्सप्प हर व्यक्ति के मोबाइल में होगा इसकी शुरआत की बात करें तो अमेरिका में हुई थी इसके बनाने वाले व्यक्ति जेन कोम ब्रायन एक्टन ने की थी|लेकिन आज व्हाट्सअप को फेसबुक के अंतर्गत आ गया हैं खरीद लिया हैं जिसके मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं जब यह आया थस लोगो यह खूब इस्तेमाल किया इसी के चलते आज यह सबसे अधिक लोकप्रिय मेसेज ऐप हैं|
इन्हे भी पढ़े- साइबर क्राइम क्या होता है
व्हाट्सअप की फीचर?
कस्टमइजेशन - इसमें आप रात के अनुसार डार्क मोड को सेट कर सकते हैं जिससे रात में मोबाइल के कारण आंख ख़राब नहीं होती हैं|
प्राइवेसी- यह इंक्रिप्शन को भी देखता हैं जिससे सुरक्षा बढ़ती हैं यह दो व्यक्ति की बातचीत को गोपनीय रखती हैं जिससे तीसरे व्यक्ति को बात चित की कोई खबर भी नहीं लगती हैं इस कारण से से यह ऐप काफ़ी लोकप्रिय हैं और अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे हैं|
बैकअप डेटा-जब आप इस ऐप को डिलीट कर देते हैं और पुन: मोबाइल में डाउनलोड करके चलाते हैं तो पुराना फोटो डेरटा वापस बैकअप ले सकते हैं|आपके पास इस बात का चुनाव रहता हैं कि आपको बैकअप लेना हो तो ले नहीं तो नहीं ले|
व्हाट्सअप को कौन से डिवाइस में प्रयोग करते हैं -
इस व्हाट्सप को हर डिवाइस में प्रयोग कर रहे हैं जैसे -
• एंड्राइड
• लैपटॉप
• विंडोज
• आई. फ़ोन
• आप मूवी टिकट कैसे ऐप में प्राप्त करें?
आप किसी मूवी का टिकट बुक करते हैं तो व्हाट्सअप पर आपको मैसेज मिलता हैं जिससे आप स्कैन के समय दिखा सकते हैं जब सिनेमा हाल में जाते हैं|
व्हाट्सप को जिओ फ़ोन में चला सकते हैं?
आप चला सकते हैं कोई समस्या नहीं आएगी|
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- व्हाट्सप क्या हैं?
यह ऐप मेसेज, वीडियो, ग्रुप चैट करने में कार्य करती हैं|आज के समय में यह अधिक लोकप्रिय ऐप में से एक हैं|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपने सीखा whatsapp kya hai इसमें यह मैसेज, वीडियो के माध्यम से लोगो को जोड़ती हैं और इससे आपने व्यक्तिगत पढ़ाई के नोट्स भी प्राप्त कर सकते हैं|
Post a Comment