विंडो एसी में बार बार गैस क्यों लीक होती है|window ac mein baar baar kyun leak hoti hai?
विंडो एसी मे बार बार गैस क्यों लीक होती है?
आज एसी हर घर में अगर घरेलू एसी की बात करें तो इसमें मुख्य प्रयोग होने वाले एसी स्प्लिट और विंडो एसी आते है आज के समय में लोग स्प्लिट एसी को काफ़ी पसंद कर रहे जे इसके मूल कारण की वजह से क्यूंकि ते शांत ऑपरेशन से कार्य करता है|
इसके आलावा विंडो एसी काफ़ी पुराना है जब से शुरू हुए ये तभी से आज तक लोगो के घरों में है ये स्प्लिट एसी से मूल्य में कम होता है इसके आलावा इसमें कई तरह की समस्याएं भी आती है जैसे गैस लीकेज, कंप्रेसर पंपिंग डाउन आदि लेकिन विंडो एसी में एक समस्या जो हर समय होती है जिससे ठंडक कम होती है तो सवाल उठता है विंडो एसी में बार बार गैस लीक क्यों होती है आज के आर्टिकल में हम इसके कारणों की चर्चा करेंगे तो बिना किसी देरी के चलते है और सीखते है|
Table of Contents
-------------------------------
1- गैस चार्जिंग पिन वाल्व लगाने से
2- एसी की कॉइल ख़राब होने से
3- एसी की गलत इंस्टालेशन से
4- एसी का गलत स्थान होने से
5- अच्छी ब्रांड का एसी ना होने से
6- विंडो एसी की मरम्मत ठीक ना होने से
7- विंडो एसी की ब्रेजिंग ठीक होने से
8- विंडो एसी के फ़िल्टर साफ ना होने से
9- एसी की सर्विस समय पर ना होने पर
10- विंडो एसी गैस चार्जिंग कहा से करवाये
11- विंडो एसी गैस लीकेज होने पर क्या करें
12- एसी मरम्मत के लिए ले जाना पड़ता है
13- अंडरग्राउंड पाइपलाइन से लीकेज (स्प्लिट एसी से)
FAQ
CONCLUSION
1- गैस चार्जिंग पिन वाल्व लगाने से
एसी मे गैस चार्जिंग वैक्यूम, प्रेशर होल्ड करने के लिए पिन वाल्व इस्तेमाल किया जाता है यह कंप्रेसर कि चार्जिंग लाइन मे लगाया जाता है अक्सर इस पिन वाल्व की रबर कट जाती है एक समय के बाद तो लीकेज होने की सम्भावना बढ़ जाती है|इसलिए कभी एसी मे लीकेज बार बार हो तो आपको यह पिन वाल्व को चेक करना है ख़राब होने पर बदले|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज आवाज क्यों करता है
2- एसी की कॉइल ख़राब होने से
एसी की कूलिंग कॉइल से भी लीकेज होने लगती है अक्सर इस प्रकार की समस्या एसी अधिक पुराने होने पर आती है इसके आलावा ब्रेजिंग जॉइंट कमजोर होने पर भी गैस लीकेज की समस्या आती है अगर बार बार लीकेहे हो रही है तो कॉइल को चैक करें ज़्यादा ख़राब तो नहीं हो गयी है समस्या हो तो बदलवा लें कंपनी से|
3- एसी की गलत इंस्टालेशन से
एसी की इंस्टालेशन काफ़ी मायने रखती है एसी की लाइफ बढ़ने मे अक्सर एसी घुप मे लगाते है तो धूप से एसी के कार्य मे बाधा उत्पन्न होती है जिसके कारण लीकेज बार बार होने लगती है|
एसी को नाले के आस पास लगाने से भी गैस लीकेज की सम्भावना बढ़ जाती है इसके बात बचाव के लिए आपको एसी चकील पर कोटिंग करनी चाहिए जिससे लीकेज की रोकथाम हो सके|
इन्हे भी पढ़े - स्प्लिट एसी मे बिजली खपत कम कैसे करें
4- एसी का गलत स्थान होने से
5- अच्छी ब्रांड का एसी ना होने से?
आज के समय मे एसी बनाने वाली काफ़ी सारी कम्पनिया आ गयी है जो कम कीमत देने के साथ गुणवत्ता मे भी परिवर्तन कर रही है|जब पहले एसी आते थे उनमे कॉपर कंडसर आते थे कंप्रेसर भी सालो साल चला करते थे लेकिन आज की कंडीशन बिल्कुल अलग है लोकल ब्रांड आ रहे है कीमत मे सस्ते है साथ ही सर्विस भी ठीक नहीं है ख़राब होने पर कोई सुनवाई नहीं है|
साथ मे इन एसी मे 2 साल के अंदर गैस लीकेज होने लगती है साथ ही पावर की बचत भी नहीं करते है आपको बताना चाहुँगा आप ब्रांड एसी ले जैसे हिताची, सैमसंग आदि जो लम्बे समय से एसी बना रही हो साथ ही उसकी सर्विस गुणवत्ता अच्छी हो|
इन्हे भी पढ़े- कौन सा फ्रिज बेहतर है सिंगल डोर या डबल
6- विंडो एसी की मरम्मत ठीक ना होने से?
7- विंडो एसी की ब्रेजिंग ठीक होने से?
विंडो एसी जब पुराना होने लगता है तो इसकी कूलिंग कॉइल मे गैस लीकेज होने लगती है अक्सर देखा है एसी मे गैस चार्जिंग के थोड़े दिनों के बाद मे गैस लीकेज हो जाती है तो इसका कारण ठीक से ब्रेजिंग कार्य ना होना|
ब्रेजिंग वाले स्थान को अच्छे से साफ करके ब्रेजिंग करें इससे लीकेज की सम्भावना कम होती है|
8- विंडो एसी के फ़िल्टर साफ ना होने से?
9- एसी की सर्विस समय पर ना होने पर?
10- विंडो एसी गैस चार्जिंग कहा से करवाये?
एसी मे गैस चार्जिंग कहा से करवाये तो आपके सामने दो विकल्प होते है पहला आप चाहे तो कंपननी से करवा सकते है या फिर लोकल एसी मैकेनिक से भी ठीक करवा सकते है मेरी सलाह है अगर आपके पास बजट है तो आप कंपनी से ही गैस चार्जिंग करवाये करवाये साथ ही कंपनी के चार्ज अधिक होते है लोकल से|
हा अगर लोकल मे जान पहचान का कोई मैकेनिक है तो उससे ही करवाये बेहतर रहेगा|
11-विंडो एसी गैस लीकेज होने पर क्या करें?
12- एसी मरम्मत के लिए ले जाना पड़ता है?
13- अंडरग्राउंड पाइपलाइन से लीकेज (स्प्लिट एसी से)?
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1- एसी मे गैस कितने साल तक चलती है?
उत्तर - कोई समय निश्चित नहीं होता है गैस लीकेज का अगर केअकाज नहीं हुई है तो आपके एसी मे 50 साल तक भी गैस कही नहीं जाती है|
प्रश्न 2)- सबसे अच्छा कंपनी का एसी कौन सा है?
उत्तर -हिताची, डाईकिन, वोल्टास, सैमसंग आदि
प्रश्न 3)- मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा विंडो एयरकंडीशनर लीक कर रहा है?
उत्तर- एसी में लीकेज का पता कुछ कारणों से कर सकते हो सबसे पहले एसी में ठंडक कम या समाप्त हो जाती है दूसरा लीक वाले स्थान पर आयल आ जाता है आदि|
प्रश्न 4)- एसी गैस लीक होने पर क्या करें?
उत्तर- एसी की गैस लीकेज का पता चल चुका है तो एसी को तुरंत बंद करें और एसी मैकेनिक से मरम्मत करवाये क्यूंकि गैस लीक होने पर एसी चलाते है तो कंप्रेसर के गर्म होने की सम्भावना बढ़ती है इसके आलावा कूलिंग तापमान ना आने पर बिजली बिल में बढ़ोतरी भी आम बात है|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख मे आपने सीखा कि विंडो एसी मे बार बार गैस क्यों लीक होती है तो इसके कई कारण होते है जो ऊपर बताये है एसी कि सर्विस सही समय पर ना होना 1 साल तक, चार्जिंग पिन वाल्व ख़राब होने से, अधिक धूल मिट्टी के कारण|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करना|
Post a Comment