यूट्यूब से कमाई कैसे होती है|
यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?
पहले का समय था जब लोग यूट्यूब प्लेटफार्म को केवल वीडियो देखने का माध्यम ही समझते थे मनोरंजन करते थे लेकिन आज के समय मे यूट्यूब कमाई का जरिया भी बन गया है लोग आज के समय मे काफ़ी महीने के लाखो रूपए कमा रहे है|
वे भी आपने घर बैठे आपको बता दू लोग नौकरी तक छोड़ रहे है इतना लाभ है मेरा आपको कहने का मकसद ये बिल्कुल नहीं है आप नौकरी छोड़ दे केवल यूट्यूब से इनकम के बारे मे बताना है|लोग यूट्यूब पर वीडियो डालते है क्या आपने सोचा है इसका उसको क्या लाभ होता होगा तो इससे वे पैसा कमाता है तो सवाल उठता है यूट्यूब से कमाई कैसे होती है अगर आप इसकी बारे मे अधिक जानकारी पाना चाहते है तो लेख को अंत तक पढ़े और बिना देरी किये शुरू करते है|
1- गूगल एडसेंस से कमाए?
गूगल एडसेंस ये काफ़ी चर्चित और बेस्ट तरीका है यूट्यूब से कमाई करने का अगर देखे तो यह यूट्यूब का अपना खुद का एक पार्टनर प्रोग्राम होता है|
आपको कुछ क्राइटेरिया 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम को पूरा करना होता है उसके बाद आपकी मोनीटाइज इनकम होने की प्रक्रिया शुरू होती है|गूगल एडसेंस एक ऐड नेटवर्क है जिसके द्वारा वे आपके चैनल पर काफ़ी सारी कंपनियों की ऐड को चलाता है जब ऐड चलती है तो उसका कुछ पैसा यूट्यूब अपने पास रखता है बाकि का पैसा यूट्यूब चैनल वाले को उसके खाते मे भेज देता है|
गूगल एडसेंस की ऐड तभी चलती है जब आपने एडसेंस का अप्रूवल लिया हो यह काफ़ी कठिन होता है लेना परन्तु मेहनत और लगातार वीडियोस डालने पर यह आसानी से प्राप्त हो जाता है|अधिकतर यूट्यूब इसे से अधिक पैसा कमा रहे है साथ ही यह अन्य ऐड नेटवर्क से अच्छा पैसा देता है 100 डॉलर हो जाने पर यह आपके खाते मे भेज देता है|
इन्हे भी पढ़े- कार से पैसे कैसे कमाए
2- स्पोंसरशिप से कमाए?
आज के समय मे स्पोंसरशिप से काफ़ी यूट्यूबर महीने के लाखो रूपए कमा रहे है स्पोंसरशिप कोई कंपनी अपनेद्वारा बनाये प्रोडक्ट को यूट्यूबर से वीडियोस बनाकर प्रमोट करने का कार्य करती है|
काफ़ी सारी नई कम्पनिया आती है बाजार मे वे यूट्यूब को अपने विज्ञापन का केंद्र मानती है वे उन युटुबर को पकड़ती है जिनके यूट्यूब पर लाखो मे सब्सक्राइबर होते है वे उनको ईमेल या अन्य माध्यम से संपर्क करती है बात करके decide करके अपने कार्य को करवाती है जो कीमत फिक्स हुई है|
एक अनुमान की माने तो एक बड़ा यूट्यूबर जो मोबाइल tech से सम्बंधित वीडियो किसी कंपनी की बनाता है तो वे एक एक स्पॉन्सरशिप के लाखो रूपये ले लेता है कुछ जाने माने बड़े युटुबर है वे एक मोबाइल का रिव्यु करने के मात्र 20 लाख रूपये चार्ज करते है लेकिन वे आज एक ब्रांड है आपको भी अपने नये चैनल को बढ़ाना है मेहनत करनी है आप भी कमा सकते है|
ऐसा नहीं है कि स्पोंसरशिप केवल बड़े यूट्यूबर को ही मिलती है जिसके 20000 सब्सक्राइबऱ भी होते है उनको भी मिल जाती है यह आपकी चैनल कि केटेगरी पर निर्भर करता है मोबाइल रिव्यु और फाइनेंस मे स्पोंसरशिप इतने सब्सक्राइबऱ मे भी अच्छे मिलते है|
हाँ इसमें दो बाते अवश्य जान लेनी चाहिए निम्न है ---
> व्यूज - यदि व्यूज अधिक आ रहे है स्पोंसरशिप वीडियोस पर तभी रिस्पांस आएगा आएगा वही कम व्यूज आ रहे है तो पैसा कम आएगा|
> चैनल की केटेगरी - चैनल की केटेगरी भी काफ़ी महत्त्व रखती है अगर आपका tech चैनल है या फाइनेंस है अगर आप इसके वीडियो बना रहे है तो आपके कम व्यूज पर भी अच्छी इनकम होंगी वही दूसरी ओर अगर आपका चैनल कॉमेडी या अन्य है तो अधिक व्यूज पर भी कम पैसा मिलेगा आपको अच्छे पैसे कमाने है तो अपने चैनल पर मिलियन मे व्यूज को लाना होगा मेहनत करनी होंगी|
इन्हे भी पढ़े- पैसे बचाने के आसान तरीके
3- एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए?
आज के समय मे एफिलिएट मार्केटिंग काफ़ी चर्चित हो गया है युटुबर इसके माध्यम से महीने के लाखो रूपए कमा रहे है अगर बात करें तो एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवाना पड़ता है|
इसके लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन होना पड़ता है काफ़ी सारी प्रोग्राम आज मार्किट मे आ गए है जिसमे से प्रमुख जो अधिकतर यूट्यूबर इस्तेमाल करते है वे है अमेज़ॉन एफिलिएट प्रोग्राम आपको बता दू आपने कोई वीडियो मोबाइल से सम्बंधित बनायीं तो आप मोबाइल के लिंक को लगा सकते है डिस्क्रिप्शन बॉक्स मे जब कोई इच्छुक यूजर लिंक को ओपन करके खरीदारी करता है तो आपको इसके पैसे मिलते है|
यह एफिलिएट प्रोग्राम फ्री मे ज्वाइन होता है हा आपको 6 महीने मे कम से कम 3 सेल करनी ही पडती है वरना एफिलिएट प्रोग्राम खाता बंद हो जाता है
4- सुपरचैट से पैसे कमाए?
आज के समय मे युटुबर अपने सब्सक्राइबऱ की मदद करना चाहते है उनके प्रश्न समस्या का समाधान वे लाइव चैट के माध्यम से करते है ताकि यूजर को फायदा हो|लाइव चैट जब होती है तो यूजर कुछ पैसा युटुबर को सुपऱचैट के माध्यम से देता है इससे युटुबर का मनोबल बढ़े ओर आगे मोटिवेशन मिले|यह सुपरचैट 10 रूपए से लेकर कितना भी गो सकता लोग अपनी इच्छा से देते है|
5- ई-बुक कोर्स सेल करके कमाए?
आज के समय मे अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो रहे है यहां तक की बुक भी ऑनलाइन ई हो गयी है जो आपके मोबाइल मे ओपन होती है|
कुछ बड़े युटुबर अपने कोर्स या ई बुक को चलाते है यहां से कोई यूजर अगर ई बुक को खरीदता है तो पैसा वे कमाता है|
इससे पर्यावरण को भी फायदा होता है पेपर की ज़रूर नहीं पडती है|अगर देखे तो एक एक ई बुक 2000 तक की सेल होती है अगर आप भी कोई जानकारी रखते है तो ई बुक को अपने चैनल पर सेल करके कमाए|
6- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखाकर कमाए?
आज के समय मे अधिकतर जगह डिजिटल मार्केटिंग सिखाई जा रही है तो ऑनलाइन क्षेत्र पीछे क्यों रहे इसमें खरीदने व बेचने से लेकर बिज़नेस को कैसा बढ़ाना है आप लोगो को सीखा सकते है उनको ट्रेनिंग प्रदान कर सकते है|इसके आलावा आप अपने होटल की सेल को विजिटर बढ़ाने मे कर सकते है आप गूगल मेप के माध्यम से पैसा कमा सकते है|
7- यूट्यूब से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
अगर बात करें यूट्यूब से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो आपको बता दू पैसा कमाने की लिमिट ही नहीं है आप 100 डॉलर से उसके बाद कितने भी पैसे कमा सकते है कमाई केवल आपके अच्छे कार्य व मेहनत पर निर्भर करता है तो पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है जैसा जॉब मे होता है|
आपको पैसा कमाने के लिए गूगल एडसेंस का अप्रूवल चाहिए होता है या अन्य तरीके जो बताये है आप उनको फ़ॉलो कर सकते है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?
उत्तर -यूट्यूब पर पैसा आपको गूगल एडसेंस अप्रूवल होने के बाद ही मिलता है इसके आलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमाना शुरू कर सकते है|
प्रश्न 2- यूट्यूब पर कितने व्यूज पर पैसे मिलते है?
उत्तर-आपकी चैनल की केटेगरी पर निर्भर करता है अगर फाइनेंस है तो आपको अच्छा पैसा मिलता है कम व्यूज पर भी|
प्रश्न 3)- यूट्यूब पर फेमस होने के लिए क्या करें?
उत्तर -आपको किसी ऐसे टॉपिक के चैनल को खोलना है जिसको लोग पसंद कर रहे है जैसे घूमना अधिक करते है साथ ही रोजाना एक वीडियोस पब्लिश करें|
प्रश्न 4)- क्या युटुबर बनना आसान है?
उत्तर -आसान भी है ओर नहीं भी है यह आपकी मेहनत, लगातार कार्य करने, क्वालिटी पोस्ट वीडियो को पब्लिश करना, लोगो के कमेंट का उत्तर देना यह सभी यूट्यूबर बनने मे सहायता करते है|
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख मे आपको बताया कि यूट्यूब से कमाई कैसे होती है अगर देखे तो आपके सामने गूगल एडसेंस है, एफिलिएट मार्केटिंग है, स्पोंसर से पैसा कमाना है आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment