एसी की बिजली कैसे बचाये|ac ki bijli kaise bachaye|

एसी की बिजली कैसे बचाये?


एसी आज हर घर की ज़रूरत बनता जा रहा हैं गर्मीया आते आते तापमान के कारण इसका प्रयोग निरंतर बढ़ रहा हैं अगर बात करें तो एसी में कई सारी समस्याएं आती हैं गैस लीकेज कंप्रेसर आदि एसी काफ़ी मेहगा होने के साथ अधिक बिजली की खपत भी करता हैं जिस कारण से कई लोग ये सोचकर भी एसी को खरीदने से परहेज करते हैं|


एसी की बिजली कैसे बचाये


अगर आपके पास एसी हैं या एसी लेने का सोच रहे हैं तो एसी की बिजली कैसे बचाये ये काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता हैं आज के लेख में हम आपको एसी बिजली बचत के उपाय बतायेगे एसी में कंप्रेसर ही विद्युत् को अधिक लेते हैं अगर बात करें तो आज के समय में इन्वेर्टर एसी बिजली बचत के लिए बेस्ट हैं इसके आलावा भी आप चाहे तो कई तरीको से बिजली बात बचा सकते हैं तो बिना किसी देरी के शुरुआत करते हैं|

1- एसी को कम तापमान पर सेट ना करें?


एसी कम तापमान पर सेट करने से 18 डिग्री पर करने से कंप्रेसर काफ़ी समय तक चलता हैं जिस कारण से बिजली खपत बढ़ती हैं वही अगर आप बिजली बचत करना चाहते हैं तो आपको एसी को अधिक तापमान पर सेट करना चाहिए 24 डिग्री एक अच्छा तापमान होता हैं जो बिजली बचत के साथ शरीर को भी आराम देता हैं|


2- एसी में टाइमर का प्रयोग करे?

एसी में टाइमर का प्रयोग करना चाहिए अगर रात में सो रहे हैं तो एसी में टाइमर का प्रयोग करें इसके आलावा मार्किट जा रहे हैं तो भी आप टाइमर को लगा सकते हैं वापिस आने का उस समय एसी ऑन मिलता हैं तो अगर बिजली बचत करनी हैं तो सदैव टाइमर का प्रयोग करें|


3- सर्विस हर साल करवाये?

एसी की सर्विस भी समय पर होनी चाहिए क्यूंकि कॉइल गन्दी होंगी तो इससे लोड बढ़ने के कारण बिजली खपत कम होती हैं इसलिए आपको साल में 1 बार सर्विस अवश्य करें|

4- खिड़की व दरवाजे को सदैव बंद रखे?

एसी का तापमान सही बना रहे हैं इसके लिए आवशयक हैं खिड़की व दरवाजे को बंद करके रखे और अगर खिड़की में संभव हो तो ब्लैक फ़िल्म चढ़ा ले इससे भी धूप अंदर कमरे में प्रवेश नहीं करेंगी|


5- 5 स्टार एसी का प्रयोग करें?


बिजली बचत करने में स्टार रेटिंग एसी काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आपको बिजली अधिक बचत करनी हैं तो 5 स्टार एसी के साथ इन्वेर्टर एसी का प्रयोग करना चाहिए|

6- लम्बे समय के लिए इन्वेर्टर एसी प्रयोग करें?

अगर आपके घर में एसी का प्रयोग अधिक हो रहा हैं तो आपको नार्मल एसी को छोड़कर इन्वेर्टर एसी का प्रयोग करना चाहिए अगर बात करें तो इन्वेटर एसी को लम्बे समय तक चला रहे हैं तो बिजली बचत करते हैं कम समय में बिजली खपत करते हैं|

7- एसी में रोटरी कंप्रेसर का प्रयोग करें?


एसी में कंप्रेसर ही बिजली की अधिक खपत करता हैं पहले एसी में रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर आया करते थे जो बिजली खपत अधिक करते थे परन्तु आज के एसी में रोटरी कंप्रेसर प्रयोग हो रहे हैं जो बिजली बचाते हैं इसलिए एसी की खरीदारी करते समय एसी में इसको अवश्य चेक कर ले कंप्रेसर रेसि हैं या रोटरी|

8- एसी को सीधी धूप ना लगे?

एसी के ऊपर सीधी धूप नहीं पड़नी चाहिए इसलिए एसी को ऐसे स्थान पर लगाए जहा पर धूप ना एसी पर आती हो इसके कारण ठंडक देरी से आती हैं और बिजली खपत बढ़ती हैं|

9- एसी रात में स्लीप मोड चलाये?

आपको एसी में स्लीप मोड का प्रयोग करना चाहिए ये बिजली बचाने में काफ़ी महत्त्व रखता हैं हिताची एसी में काईमीन की होती हैं जो बिजली बचाने में मदद करता हैं इसलिए रात की समय में हमेशा स्लीप मोड का प्रयोग करें|

10- एसी को ऑटो मोड में चलाये?


एसी को ऑटो मोड में ये मोड भी बिजली बचत करने में काफ़ी ज़रूरी होता हैं अगर बात करें तो ऑटो मोड 25 डिग्री होता हैं|

11- स्प्लिट एसी की पाइपलाइन कम दूरी रखे?


स्प्लिट एसी में इंडोर और आउटडोर यूनिट की बीच की दूरी कम से कम होनी चाहिए 5 मीटर होनी चाहिए जितनी अधिक पाइपलाइन रखेंगे उतनी ही एसी को अधिक कार्य करना होगा और गैस भी अधिक लगती हैं|

12- रूम के अनुसार एसी क्षमता को चुने?


आपको एसी रूम क्षमता के अनुसार ही लेना चाहिए अगर 1 टन का एसी हैं तो आपको 100 स्क्वेयर/फ़ीट का लेना चाहिए और 1.5 का हैं तो 150 स्क्वेयर/फ़ीट, और 2 टन का 200 स्क्वेयर/फ़ीट होना चाहिए|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले


प्रश्न 1)- बिजली बचत कैसे करें?

उत्तर- एसी को ऑटो मोड में चलाये,5 स्टार एसी व इन्वेर्टर ख़रीदे|

निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि एसी की बिजली कैसे बचाये तो आपको एसी को ऑटो मोड में चलाना चाहिए, रात के समय स्लीप मोड में चलाना चाहिए, एसी को धूप में इंस्टाल ना करें, एसी में टाइमर का प्रयोग करें और समय पर सर्विस करवाये|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.