10000 में कौन सा बिज़नेस करें?

 10000 में कौन सा बिज़नेस करें?

आज के समय में बिज़नेस को करने के लिए व सफल बनाने के लिए काफ़ी पूंजी की आवश्यकता होती है लाखो रूपए लगवाने के बाद भी लाभ नहीं दिखता है कारण गलत बिज़नेस का चुनाव कराना परन्तु अब काफ़ी बदलाव आ गए है यदि आपके पास कम पूंजी है तो भी आप बिज़नेस को सफलतापूर्वक चला सकते है|


10000 में कौन सा बिजनेस करें


बस आपके मन में आत्मविश्वास होना चाहिए कि मै कम पूंजी मै बिज़नेस को शुरू करुगा और धीरे धीरे आगे ले जाऊंगा ये मानसिकता ही बिज़नेस मै सफल बनाती है यदि आप 10000 में कौन सा बिज़नेस करें को जानना चाहते जे कौन कौन से बिज़नेस हो सकते है एक छोटी सी पूंजी में तो आज का लेख इसी जुडी बातो को बताने वाला है बिना देरी के शुरू करते है|

1- कॉस्मेटिक की दुकान?

आज के समय में महिलाओ के सभी साज सज्जा का सामान एक कॉस्मेटिक शॉप पर ही मिलता है यहां पर परफ्यूम से लेकर रबर बैंड के साथ काफ़ी आवशयक वस्तुए मिल जाती है अगर इसको करने की बात करे तो आज के समय में महिलाओ के साथ कई पुरुष भी इस कार्य को कर रहे है|


10000 में कौन सा बिजनेस करें


ये कम लागत का सबसे तेज धन कमाने वाला बिज़नेस है और इसका कोई सीजन भी नहीं होता है ये हर मौसम में चलता है खासकर शादियों में इसकी मांग बढ़ जाती है और त्यौहारो में तो अगर आप अनपढ़ या कुछ पढ़े है तो ये बिज़नेस बेस्ट के दुकान खोलते ही ये चलने लगती है|

अगर आपके घर में एक छोटी दुकान का स्थान है तो आप कॉस्मेटिक दुकान खोल सकते है किराया बचा सकते है ये 10000 में एक अच्छा बिज़नेस है|

इन्हे भी पढ़े- फेरी वाला बिज़नेस

2- फलो का बिज़नेस?

फलो को खाने की सलाह डॉक्टर देते है कहते है अगर आप एक सेब रोजाना खाते है तो आप डॉक्टर व बीमारी से दूर रहते है इसको देखते हुए फलो का बिज़नेस सफल बिज़ने आईडिया है ये कम पूंजी में शुरू हो जाता है कई सारे फलो को सेब, चीकू, पपीता, केला बेच सकते है आप चाहे तो किसी रेडी पर फेरी भी कर सकते है या किसी एक स्थान मार्किट में रेडी खड़ी कर सकते है|


10000 में कौन सा बिजनेस करें

मुनाफे की बात करें तो ये आधे की बचत देता है आपके पास अगर हॉस्पिटल है तो उसके पास फलो की रेडी खड़ी कर सकते है इसके आलावा आप साथ में फलो के जूस भी बेच सकते है इससे भी आपका लाभ बढ़ेगा अगर हॉस्पिटल से समापर्क हो गया तो हर समय आपको समय नहीं मिलेगा|

आपको सुबह थोक मंडी में जाकर फल खरीदने होंगे उसके बाद आप रेडी लगाकर आप माइक से भी बोलकर फल को अधिक बेच सकते है|


3- गाड़ी धुलाई का काम?

आज हर एक घर में दो से तीन गाड़िया मिल जाएगी समय समय पर ये इसकी सर्विस धुलाई का कार्य करवाना पड़ता है जब हम किसी पार्टी, समारोह में जाते है तो हम खुद सुन्दर दिखने के साथ गाड़ी को भी चाहते है वे भी साफ दिखे तो अगर आप चाहे तो इसका लाभ एक गाड़ी धुलाई शॉप का काम शुरू कर सकते है|

इसमें लागत पूंजी एक बार लगती है आप ऑनलाइन एक कर्चर मशीन (प्रेशर मशीन पानी वाली) 6000 रूपए में मगा सकते है और कुछ ब्रश की मदद से गाड़ी धुलाई का काम शुरू कर सकते है आपके पास अगर स्थान खाली है तो आप यहां पर भी शुरू कर सकते है ये कम लागत में अधिक मुनाफा देता है एक कार की धुलाई के 200 रूपए लगते है और बाइक के 50 रूपए अगर 100 गाड़िया आ गई तो दिन में 2500 रूपए बन जाते है यानि महीने के 75000 हजार काफ़ी अच्छी रकम है अगर बिल और पानी मीटर भी 5000 रूपए हटा दे तो 70000 हजार रूपए कम रकम नहीं है|


4- छोटी फ़ास्ट फ़ूड की दुकान?

जब से चाइनीज़ फ़ूड मार्किट में आये है बच्चे हो या बड़े वे घर का खाना कम खाना पसंद करते है छोटे बच्चो को तो छोड़ो बड़े भी ऑफिस से आने के बाद घर पहुंचने से पहले फ्राई फिंगर, चाउमीन, बर्गर, मोमोस खा लेते है घर पर नहीं खाते है ये हर सीजन में चलने वाला है आज के समय में ते गांव और शहर में खूब डिमांड में चल रहा है|

अगर आपके पास कम पूंजी है और कुछ बनाने का शौक रखते है तो ये फ़ास्ट फ़ूड की दुकान को करके अच्छा पैसा कमा सकते हो आपको कुछ बेसिक चीज़े चाहिए होती है कड़ाई, चूल्हा, रेडी और ज़रूरी सामान आप शुरू कर सकते हो आपको ऐसे स्थान को चुनना है जहा भीड़ अधिक आती है या वे स्कूल, कॉलेज के समीप होना चाहिए|

5- साइकिल रिपेयर दुकान?

आज के समय में भले मोटर साइकिल और कारे आ गई हो परन्तु आज भी साइकिल एक एवरग्रीन रही है लोगो के लिए ये प्रदूषण के साथ मरम्मत लागत भी कम करवाती है फिर भी कुछ बेसिक मरम्मत कार्य हेतु हमको साइकिल रिपेयर दुकाशन पर जाना पड़ता है|

अगर आपको अधिक अनुभव नहीं है किसी कार्य का एक आत्मविश्वास है कुछ करने का तो ये रिपेयर का कर सकते है ये आपके कम कीमत में शुरू हो जाता है और लाभ भी अच्छा देता है अगर कम पूंजी के कारण कोई बिज़नेस को नहीं कर पा रहे है तो इस पर एक बार नज़र अवश्य करें|


6- टेलर सिलाई शॉप?

आज के समय में भी लोग अधिकतर रेडी मेड कपड़ो को नहीं पहनते है क्यूंकि उसमे फिटिंग आपने अनुसार नहीं होती है वही टेलर से कपडे सिलवाने पर फिटिंग आती है अगर आपको सिलाई का ज्ञान है तो ये कम कीमत में शुरुआत कर सकते है इसमें आपको 2 सिलाई मशीन लेनी है एक मशीन पर खुद कार्य करें एक को स्पेयर में रखे ताकि अन्य मशीन ख़राब हो जाये तो आपकी सिलाई कार्य नहीं रुके ये हर समय चलता है शादियों के सीजन में डिमांड बढ़ जाती है|

7- फ्रिज एसी रिपेयर शॉप?


आज खाने पीने को लम्बे समय तक बचाने के लिए हमें फ्रिज की ज़रूरत होती है क्यूंकि फ्रिज मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल का मिला जुला रूप है तो इसमें समय बीतने के साथ कई प्रकार की समस्याएं आने लगती है गैस लीकेज, कंप्रेसर वाइंडिंग, गैस चोकिंग, फ्रिज चालू नहीं होने की आदि ऐसे में अगर आपको फ्रिज का ज्ञान है तो एक फ्रिज एसी शॉप को खोल सकते है ये हर जगह और हर समय चलता है खासकर गर्मियों में इसकी डिमांड अधिक हो जाती है|

फ्रिज रिपेयर कार्य करने के लिए आपको कुछ मुख्य फ्रिज रिपेयर टूल चाहिए होते है ये सब आपको फ्रिज मार्किट में मिल जायेगे 10000 रूपए के अंदर आप शुरू कर सकते है|

8- ब्यूटी पार्लर की दुकान?


आज के समय में महिलाये अपने आपको अधिक सुन्दर दिखाना दिखना चाहती है वे शादी समारोह, पार्टी में खुद घर पर तैयार नहीं होती है वे ब्यूटी पार्लर में जाकर सजना, नये स्टाइल हेयर कटिंग करवानी चाहती है अगर आपको ब्यूटी पार्लर का कुछ अनुभव है या कोई कोर्स किया है तो ये ब्यूटी पार्लर का काम अच्छा मुनाफा दे सकता है इसमें कम पूंजी लगती|

अगर आपके घर में कोई दुकान खाली है तो उसमे पार्लर खोल सकते है अगर स्थान नहीं है तो मार्किट में किराये की दुकान खोल सकते है ये अधिक लाभ देने वाला बिज़नेस है|


9- ब्लॉॉगिंग का बिज़नेस?

आज के समय में ऑनलाइन से काफ़ी लोग घर बैठे पैसे कमा रहे है यूट्यूब के बाद कमाई में अगर किसी का नाम आता है तो वे ब्लॉगिंग का है ब्लॉगिंग एक वैबसाइट होती है जिसमे हम अपनी जानकारी को लेखन के माध्यम से लोगो को शेयर करते है अगर आपके पास बजट बिल्कुल भी नहीं है तो ब्लॉगर पर ब्लॉग शुरू कर सकते है पैसे कमा सकते है वही अगर धन है तो वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते है इसमें कमाई करने की कोई सीमा नहीं है आप महीने के चाहे तो हजार भी कमा सकते है और मेहनत कर ली अच्छी से तो लाखो भी हाँ मेहनत और लगातार कार्य करने से आप सफल हो सकते है|

अगर आप चाहते है मेरा ब्लॉग प्रोफेशनल दिखे तो आपको वर्डप्रेस पर जाना चाहिए होस्टिंग और डोमेन लेना पड़ता है 3 से 4000 रूपए में आपका एक ब्लॉग बन जाता है धीरे धीरे आपका ब्लॉग सफल हो जाता है तो आप कई लोग hire कर सकते है लिखने के लिए समय बीतने के साथ आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग तैयार कर सकते है|

10- कोचिंग सेंटर का काम?

आज के समय में भी कोचिंग की काफ़ी डिमांड है करोना काल ने जहा ऑनलाइन स्टडी को बढ़ावा दिया है वही आज भी बच्चे कोचिंग जाते है अगर आपको पढ़ाने का अनुभव है तो आप कोचिंग सेंटर का काम शुरू कर सकते है|

आपको इसको शुरुआत करने के लिए बेसिक चीज़ो की ज़रूरत पडती है टेबल कुर्सी, वाइट बोर्ड, मार्किट कुछ आवशयक वस्तुए आदि|ये काफ़ी लाभ का बिज़नेस है आपको पढ़ाई अच्छी करवानी बच्चे जितने आएंगे लाभ उतना होगा|


इन्हे भी पढ़े- दुकान चलाने के उपाय

11- आइसक्रीम पार्लर?


आज के समय लोग आइसक्रीम को हर मौसम में खाना पसंद करते है साथ ही पार्टीयों में भी आइसक्रीम के बिना पार्टी अधूरी सी लगती है अगर आप 10000 रूपए में कोई बिज़नेस करने का मन बना रहे है तो आइस क्रीम पार्लर खोल सकते है|

आपको सबसे पहले एक अच्छे स्थान को चुनना है जहा लोग आते हो अधिक यहां पर खूब डिमांड होती है लोग अक्सर शाम को परिवार के साथ आइसक्रीम खाने आते है|

12- मोबाइल रिचार्ज शॉप?


आज के समय में जहा एक ओर ऑनलाइन रिचार्ज लोग फोनपे,paytm से करते है वही कुछ लोग आज भी ऑफलाइन के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज पर जाना पसंद करते है अगर आपको मोबाइल का ज्ञान है ओर मोबाइल रिचार्ज करने का विचार है तो दुकाशन खोल सकते है|

अगर आपके घर में कोई छोटी दुकान है तो उसमे एक मोबाइल रिचार्ज शॉप खोल सकते है अगर नहीं है तो मार्किट में एक कसम किराये की दुकान ले सकते है मोबाइल रिचार्ज के आलावा इसमें आप फोटोकॉपी, लेमिनेशन कार्य, ओर डॉक्यूमेंट सम्बन्धी कार्य भी कर सकते है ये कम पूंजी में अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है|

13- दूर गाइड का काम?


आज के समय में हर कोई घूमना चाहता है परिवार के लोग घूमने जाते तो किसी स्थान पर एक गाइड की आवश्यकता पडती है आप गाइड के तौर पर ऐतिहासिक चीज़ो की जानकारी दे सकते है कई विदेशी लोग आते है घूमने जिनको जानकारी नहीं होती है तो टूर गाइड बनकर भी पैसे कमा सकते है|


14- कुकिंग क्लास?


अगर आपको खाने बनाने का अच्छा शौक तो कुकिंग क्लासेस का काम कर सकते है यहां आप कुकिंग सीखा सकते है ये काफ़ी लाभ वाला बिज़नेस है इसके आलावा आप ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर भी ब्लॉग के माध्यम से जानकारी दे सकते है|

15-टिफ़िन सर्विस?

आज शहरो में लोग पढ़ाई या अन्य कार्य के लिए जाते है उनको सबसे बड़ी समस्या खाना पकाने की आती है आपको समय के अभाव में खाना नहीं बनाना चाहते है अगर आपको खाना अच्छा बनाना आता है तो टिफ़िन सर्विस भी दे सकते है ज़रूरतमंद लोगो टिफ़िन सेवा घर तक दे सकते है|

टिफ़िन में घर जैसा खाना मिलता है दाल चावल, रोटी आदि ये कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है आप 10000 में शुरू करें आपको एक बात याद रखनी खाने में स्वाद देना है तभी आपका ये टिफ़िन बिज़नेस सफल हो सकता है ओर साफ सफाई का ध्यान रखे|

16- बारदाना शॉप?

आज के समय में गावों में खेती का काम अधिक होता है ऐसे में पैकिंग का सामान लेना हो तो एक बारदाना की दुकान होती है यहां पर बोरी, सुतली आदि सामान मिलते है अगर आपको भी 10000 में कोई बिज़नेस करना है तो ये काफ़ी अच्छा है जो हर समय चलता है लाभ भी अच्छा खासा देता है|

17- बाइक पंचर शॉप?

बाइक हर घर में हो गई है हमें कही जाना होता है तो हम बस से ना जाकर इसी से जाना पसंद करते है अगर बात करें बाइक हमें घर से किसी स्थान तक जाने में मदद करती है लेकिन कभी कभी बाइक के टायर पंचऱ ऐसे स्थान पर हो जाता है जहा कोई पंचर शॉप नहीं होती है यदि आपको लगता है ये  हम कर सकते है तो आप पंचर का काम कर सकते है|

इसमें लागत कम है मुनाफा अधिक है अगर आप भी अनपढ़ या कुछ करने के लिए सोच रहे है तो ये लाभ देना वाला है बिज़नेस|

18- साप्ताहिक बाजार बिज़नेस?

आज साप्ताहिक बाजार की मांग बढ़ती जा रही है लोग मार्किट में मॅहगी चीज़े नहीं लेते है इन बाज़ारो में सस्ते दामों में विभिन्न प्रकार के सामान मिल जाते है कपडे, शूज कई प्रकार के आदि|

अगर आपके पास कम पूंजी है कुछ कसम नहीं जानते है तो ये साप्ताहिक बाजार 7 दिन करके पैसे कमा सकते है आपको रोजाना कमाई शुरू हो जाती है|

19- पुराने फ्रिज खरीदने व बेचने का काम?

आज के समय में फ्रिज में काफ़ी सारी समस्याये आती है गैस लीकेज,कंप्रेसर खराबी,स्टार्ट नहीं होना आदि अगर आपको फ्रिज का कुछ कार्य आता है तो ये कार्य कर सकते है ये 10000 में टूल लेकर कार्य शुरुआत कर सकते है एक गैस चार्जिंग के अच्छे पैसे मिलते है 800 रूपए में गर्मियों में ये काफ़ी काफ़ी कमाई देने वाला बिज़नेस है|

20- कपडे प्रेस का काम?


आज के समय में कपडे को हर कोई प्रेस के बिना पहनना नहीं चाहता है आप प्रेस का कार्य भी शुरू कर सकते है ये कम लागत में अधिक मुनाफे का बिजनेस है आप प्रेस करने के साथ लॉउंड्री का कार्य भी कर सकते है|

21- अंडो का बिज़नेस?

अंडा हर मौसम में खाया जाता है अगर आपको कुछ बिज़नेस करना है तो अंदर का काम कर सकते है अंडे का इस्तेमाल हर जगह होता है सब्ज़ी में ओर ऑमलेट खाने में आदि कई रूप में|

22- पान की दुकान?


आज भी लोग पान खाना पसंद करते है इसके साथ आप कई सारे आइटम रख सकते है नमकीन, बिस्किट चिप्स आदि ये कम लाभ में अधिक लाभ दे सकता है|

23- नमकीन की शॉप?

नमकीन हर समय इस्तेमाल होती है चाय के साथ तो अगर आपके पास कम पूंजी है तो नमकीन की शॉप खोल सकते है|ये काफ़ी लाभ का बिज़नेस है|

24- फेरी करके बिज़नेस करना?


आज के समय में कुछ लोग कम बजट के कारण दुकान किराये पर नहीं ले पाते है लेकिन उनमे आत्मविश्वास की कमी नहीं होती है आप घर घर जाकर फेरी का बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते है आप फेरी को सुबह ओर शाम को करें प्लास्टिक आइटम बेच सकते है, साथ ही आर्टिफीसियल ज्वेलरी भी बेच सकते है धीरे धीरे आप इसको शुरू करें ओर बढ़ने पर पैसा लगाए|

25- हलवा बेचना?

हलवा खाना बच्चो को अधिक पसंद करते है आप चाहे हलवा बेचकर भी कमा सकते है कुछ महिलाओ को हलवा स्वादिष्ट बनाना आता है वे घर पर हलवा बनाकर भी इस कार्य को कर सकते है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- सबसे सरल बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर-किराने की शॉप, लिफाफे बनाने का काम, टिफ़िन सर्विस का काम आदि|


प्रश्न 2)- कम खर्चे में कौन सा बिज़नेस करें

उत्तर- कबाड़े का काम, ब्लॉॉगिंग, फोटोकॉपी, एफिलिएट मार्केटिंग का काम आदि भी कर सकते है|


प्रश्न 3)- नया व्यापार क्या करें?

उत्तर-टिकट बुकिंग काम, ट्रेवल एजेंसी का काम, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, ब्लॉॉगिंग, कैटरिंग का काम आदि|

निष्कर्ष- CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि 10000 में कौन सा बिज़नेस करें कॉस्मेटिक की दुकान, अंडे बेचने का काम, ब्लॉॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग आदि|आपको इसको कम पूंजी में करना है शुरू लाभ दिखने होने पर करना है आपको किसी भी बिजनेस को बिना प्लान के नहीं करना चाहिए, मार्किट में क्या डिमांड है और भविष्य में चले|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.