क्लास 12 में अच्छे नंबर कैसे लाये?

 क्लास 12 में अच्छे नंबर कैसे लाये?

जब आप क्लास 12 को पास कर लेते है तो ये स्कूल की समाप्ति का अंतिम चरण होता है इसके बाद आप अपने जीवन की शुरुआत करते है सही में हाँ समस्या भी उत्पन्न भी होती है क्यूंकि आगे का भविष्य इसी पर निर्भर करता है|


क्लास 12 में अच्छे नम्बर कैसे लाये


 12 वी में अच्छे नंबर नंबर लाने पर अगर बात करें तो 12 वी के एग्जाम हर जगह काम आता है चाहे आपको कही जॉब करनी हो या कोई प्रवेश परीक्षा हो इंटरव्यू आदि सभी में इसलिए आपको इस परीक्षा को हल्के में नहीं लेना है तैयारी अच्छे से करनी है आज के लेख में क्लास 12 में अच्छे नंबर कैसे लाये आपको बताने वाला हू यदि आप इस टिप्स को अच्छे से फ़ॉलो करते है|

 तो अवशय ही 12 वी परीक्षा में टॉप पोजीशन ला सकते है यदि टॉप भी ना आये तो अच्छी % तो आ ही जाएगी इस लेख में मैंने कई सुझाव दिए है आप लोग गलती ना करें 12 वी परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए किससे बात बचना है आदि यदि आप सोच रहे है 90% मार्क्स लाना असंभव है हतो आपको बता दू जो टॉपर स्टूडेंट होते है वे भी 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते है लेकिन समयानुसार सही नियम का पालन करके आपको टॉप लाने के लिए सभी विषय को पढ़ना चाहिए क्यूंकि किसी भी विषय को कठिन समझकर पढ़ाई ना करने पर % ख़राब हो जाती है अच्छे नंबर ना लाने में कारण हमारी कम लगन ममेहनत होती है निरन्तर पढ़ाई ना करना आपको ये टिप्स को एग्जाम से 2 महीने पूर्व ही शुरुआत करनी चाहिए तो बिना देरी के जानते है|

12वीं टॉपर कैसे बने?


मेहनत लगन निरन्तर प्रयास से आप सब हासिल कर सकते हो यदि आपने सोच मै टॉप आऊंगा तो आप उस हिसाब से तैयारी करते है किसी कारण से तैयारी अच्छी हुई तो इससे आप कम से कम अच्छे मार्क्स पा लेगे आपको सही प्लानिंग रणनीति का पालन करना चाहिए बताये टिप्स का पालन करना है ओर निरन्तर रोज करनी है पढ़ाई इसके बाद आप खुद चकित हो जाओगे क्या हो रहा है|

1- एग्जाम के समय बातचीत ना करें
2- दिमाग़ को लोड ना दे
3- परीक्षा से एक दिन क्या करें
4- रिवीज़न समय पर करें
5- सिलेबस को समय से पहले पूरा करें
7- पढ़ाई के बीच मै ब्रेक ले
8- खुद की पढ़ाई करें
9- टीम मैनेजमेंट बनाये
10- सिलेबस का विश्लेषण करें

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- कक्षा 12 में 95% प्रतिशत कैसे प्राप्त करें

उत्तर- नोट्स बनाकर पढ़ाई  करें,सिलेबस को प्रिंटआउट निकालकर घर में पढ़ाई वाली जगह लगा दे, धैर्य से पढ़ाई करें|

निष्कर्ष- CONCLUSION 


इस लेख में आपको बताया कि क्लास 12 में अच्छे नंबर कैसे लाये तो आपको 2 महीने पहले से ही नोट्स को पढ़ना शुरू कर देना है, आपको नोट्स को अपनी भाषा में लिखिए आदि|पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.