ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करते है|online padai kaise karte hai?
ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करते है?
जब से करोना महामारी की शुरुआत हुई है तब से ही ऑनलाइन की शुरुआत अधिक हो गयीं है इस ऑनलाइन तरीके ने बच्चो को काफ़ी हद तक पढ़ाई करने में वैसे ऑनलाइन माध्यम से बच्चो को काफ़ी सारे तरीके मिल गए है यानि यूँ कह सकते है जहा महामारी ने हमारी जिंदगी में बर्बादी लायी वही ऑनलाइन पढ़ाई इसके पश्चात वरदान जैसी साबित हुई है|
ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करते है तो इसमें कई सारे ऐप प्लेटफार्म है जैसे यूट्यूब आदि अपनी भूमिका निभा रहे है आप ऑनलाइन पढ़ाई को घर बैठे कही से भी कर सकते है ये आजादी देती है आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है ऑनलाइन पढ़ाई को करते कैसे है लेख महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए पूरा पढ़ना है|
मोबाइल से कैसे करें पढ़ाई?
पहले इंटरनेट सर्फ़ीग करने के लिए केवल कंप्यूटर का ही प्रयोग होता है इंटरनेट की जानकारी को देखने के लिए परन्तु आजकल ऑनलाइन पढ़ाई में मोबाइल एक मुख्य डिवाइस बन चुका है चाहे कुछ भी हो प्रैक्टिकल ट्रेनिंग हो, एग्जाम में ग्रुप डिस्कशन और टेस्ट आदि देना हो आदि|
आजकल के समय में जहा मोबाइल को बच्चो से दूर रखने का प्रयास हो रहा है ऑनलाइन शिक्षा में इससे दूर रहना नामुमकिन है आज भी गरीबी है ऐसे में कमजोर बच्चे यूट्यूब में मुफ्त में वीडियो के रूप में अपनी पढ़ाई को कर सकते है आप ऑनलाइन में अपने विषय की सामग्री को डाउनलोड करके पीडीऍफ़ फॉर्मेट में असरदार बना पा रहे है|
ऑनलाइन पढ़ाई के लाभ --
1- स्कील को विकसित करने में कारगर - आज के समय में मोबाइल का प्रयोग करके बच्चे काफ़ी सारी स्कील को सीख रहे है पढ़ाई करने के आलावा इससे उनकी पढ़ाई तो हो रही है साथ ही नई नई स्कील भी विकसित हो रही है|
2- लिखने की समस्या ना होना - इसमें आपको सभी स्टडी मेटेरियल डाउनलोड हो जाता है ऑफलाइन की तरह लिखने नोट्स बनाने नहीं पढ़ते है जिससे समय भी बचता है|
3- ऑनलाइन टेस्ट सीरीज होना -- यहां पर आपको पेपर कल देने के लिए लिखने की आवश्यकता नहीं पडती है आप ऑप्शन प्रश्न उत्तर कर सकते है जो काफ़ी सरल होते है|
4- ऑनलाइन से जल्दी याद होना - ऑनलाइन आपको जल्दी याद करने में मदद करता है आप मोबाइल से कोई फ़िल्म या वीडियो देखते है तो काफ़ी चीज़े मेमोरी में बस जाती है ठीक वैसे ही स्टडी करने पर वे दिमाग़ में लम्बे समय तक याद रहती है|
5- समय का बचाव - समय महत्वपूर्ण होता है इसमें ऑनलाइन काफ़ी भूमिका निभाता है आपको कही जाने की ज़रूरत नहीं पडती है जिससे आप पढ़ाई में अधिक समय देते है|
नुक्सान --
• आँखों में जलन समस्या - मोबाइल का लगातार प्रयोग करने से आँखों में जलन होने लगती है जिस कारण से पढ़ाई लम्बे समय तक संभव नहीं हो पाती है|
• याद काम रहना - जहा ये याद करने में योगदान देता है लम्बे समय तक मोबाइल का प्रयोग स्टडी में तो इससे याद करी चीज़े भी भूलने लगते है|
• दिमाग़ भटकना- ऑनलाइन पढ़ाई आप जब करते है तो मोबाइल में व्हाट्सप मैसेज आना, अन्य वीडियो के नोटिफिकेशन हमारी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न कर सकते है तो ये हानि है|
ऑनलाइन शिक्षा में यूट्यूब की भूमिका?
यूट्यूब तो सभी लोग जानते है यहां पर हम काफ़ी सारी वीडियोस देख सकते है फ़िल्म देखना हो न्यूज़ देखना हो आदि ऐसे में जब से शिक्षा इंटरनेट से जुड़ गयीं है तो पढ़ाई भी यूट्यूब में रही है काफ़ी सारे ऑनलाइन यूट्यूब चैनल खुल गए है जिससे बच्चे अपने पढ़ाई विषय से सम्बंधित चीज़ो को सीख रहे है यानि यूट्यूब हमारे पढ़ाई को बेहतर बना रहा है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- ऑनलाइन पढ़ाई के लाभ?
उत्तर- ऑनलाइन पढ़ाई में समय बचता है|
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करते है तो ये मोबाइल के माध्यम से होती जो समय बचाती है आप मोबाइल से घर बैठे पढ़ाई कर सकते है काफ़ी उपयोगी है इसके लाभ और हानि बताई है|अगर आपका प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment