पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?

 पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?


आज के समय मे एग्जाम मे जाने से पहले स्टूडेंट को कुछ खास बातो का ध्यान रखना चाहिए अगर बात करें तो एग्जाम मे प्रयुक्त चीज़े जैसे पेन, पेंसिल, स्केल आदि एग्जाम को करने मे महत्वपूर्ण होती है वही कुछ स्टूडेंट एग्जाम से पहले कुछ खास बातो का ख्याल करना भूल जाते है जैसे एग्जाम रोल नंबर आदि|




जिसके कारण ना चाहते हुए  भी उनकी पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पाती है ओर पेपर मे उनके काम अंक आ जाते है अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान है पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए तो आज का लेख महत्वपूर्ण होने वाला है यहां हम आपको कुछ टिप्स बतायेगे जो आपके एग्जाम के समय मे काफ़ी काम आएगी तो अधिक समय लिए बिना लेख शुरू करते है|

1- एग्जाम रोल नंबर की फोटोकॉपी करवाये?

परीक्षा मे एग्जाम रोल नंबर काफ़ी महत्वपूर्ण होता है इसके बिना एग्जाम मे बैठ नहीं सकते है इसी से ही प्रवेश परीक्षा मे एंट्री होती है तो इसको साथ रखना अति आवशयक है इसके आलावा आपको रोल नंबर की एक डुप्लीकेट फोटोकॉपी भी करवाकर साथ रख लेनी चाहिए कभी ओरिजनल भूल भी जाये तो कुछ तरीके से एग्जाम मे बैठ सको|

2- आपको अपने नोट्स की रिवीज़न करनी है?

परीक्षा मे पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको उसकी रिवीज़न को पूरा करना चाहिए क्यूंकि रिवीज़न करें साथ ही जो नोट्स बनाये है उनको भी रिवीज़न करें ये काफ़ी असरदार तरीका होता है क्यूंकि एग्जाम से पूर्व पढ़ी चीज़े अच्छे से याद हो जाती है तो इस बात का ख्याल रखकर नोट्स को रिवाइज्ड करें|

3- समय से पूर्व घर से निकले?

परीक्षा स्थल मे पहुंचने का एक समय निर्धारित होता है 1 घंटा पहले पहुंचना तो आपको समय से घर से निकलना चाहिए रास्ते मे ट्रैफिक जैसी समस्या भी आपको एग्जाम मे लेट कर सकती है तो इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखे|क्यूंकि कई बार आप लेट पहुंचते हो एग्जाम देने मे एग्जाम हॉल मे एंट्री तो हो जाती है लेकिन पेपर मे काम समय मिलता है तो इससे भी एग्जाम मे काम अंक आने के चांस रहते है|

4- नींद पूरी ले?

शरीर को स्वस्थ और बेहतर रहने के लिए पूरी नींद लेनी अति आवशयक है इसके आलावा नींद पूरी 8 घंटे की होने से आपका दिमाग़ भी अच्छा रहता है और एग्जाम मे चीज़े याद रहती है वही नींद पूरी ना होने पर आपको एग्जाम मे नींद आने लगती है जिससे पेपर मे काम अंक आने के चांस बढ़ जाते है|

5- धैर्य बनाकर रखना चाहिए?

हमेशा धैर्य रखना चाहिए जो व्यक्ति धैर्य नहीं रखता है चाहे वे स्टूडेंट को या अन्य किसी कार्य मे तो वे कभी भी सफलता पा नहीं सकता है इसमें जब आप एग्जाम के लिए जाते हो तैयार होकर तो आपको मान मे ये सोचना है जितनी भी पढ़ाई करी है वे टिक है मै सोच समझकर प्रश्ननो के उत्तर दूंगा जल्दबाज़ी नहीं करुगा और साथ में सरल प्रश्ननो को पहले करुगा कठिण को बाद में ऐसा करना एग्जाम में निश्चित तौर पर सफलता दिलाता है तो आपको धर्य रखना है और पूरा प्रश्न पत्र करना है वे भी अपनी भाषा में जितना भी आता हो|

6-एग्जाम से जुडी आवशयक चीज़े रखे?

एग्जाम को करने में आपको पेन, पेंसिल एयर स्केल आदि कई अन्य  ज़रूरी वस्तुओ की आवश्यकता पडती है पेन तो आपको 2 से 3 रखने ही चाहिए जिससे एक समाप्त होने पर आपका एग्जाम रुके नहीं तो रमेग्जाम से पहले इनको भी ध्यान से रखे|

7- काम बातचीत करें?

वैसे भी व्यर्थ काम ही बोलना चाहिए आपको अधिक सुनना है इसके आलावा जब एग्जाम देने जा रहे हो तो एग्जाम की तैयारी पूरी है ऐसे में आप यदि किसी से अधिक बात करेंगे तो कोई कुछ सलाह देगा बात बोलेगा जिससे दिमाग़ में एग्जाम से सम्बंधित नकारात्मक विचार आएंगे तो इसलिए ज़रूरी है काम ही बात करें|

8- कम डाइट ले?

कहते है एग्जाम से पूर्व हमें काम और अच्छा भोजन लेना चाहिए जिससे दिमाग़ और शरीर बेहतर कार्य करें इसके लिए आपको अधिक भोजन करने से बचना चाहिए साथ ही तरल पदार्थो को भी अधिक नहीं पीना है क्यूंकि परीक्षा हॉल में बार बार टॉयलेट जाना पड़ सकता है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- परीक्षा देने से पहले क्या करें?

उत्तर-आपको अपने दिमाग़ को सकारात्मक रखना है और परीक्षा के प्रश्ननो को समझकर लिखना चाहिए|

प्रश्न 2)- 90 पर्सेंट लाने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर-अच्छी नींद ले शरीर के लिए अच्छी है, टाइम टेबल बनाये, फिटनेस पर फोकस करें आदि|कमजोर सब्जेक्ट यह अधिक ध्यान देना चाहिए|

निष्कर्ष - CONCLUSION

इस लेख मे आपको बताया कि पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए तो आपको अपने साथ एग्जाम से जुडी चीज़े पेन पेंसिल, स्केल आदि रखे, रोल नंबर कि फोटोकॉपी भी साथ मे रखे, नोट्स की रिवीज़न करें, धैर्य बनाकर रखना चाहिए आदि|आपको कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.