एसी बार बार ट्रिप क्यों करता हैं?
एसी बार बार ट्रिप क्यों करता हैं?
गर्मी आते आते एसी का प्रयोग बढ़ने लगता हैं जहा एक ओर एसी कूलिंग करता हैं हमें सुकून देता हैं कभी कभी ये परेशान भी कर देता हैं|वैसे तो एसी के अंदर कई सारी समस्याएं आती हैं समय के साथ, कंप्रेसर से जुडी हुई, गैस लीकेज, ठंडा कम करने की आदि लेकिन अधिकतम गर्मी में जहा एक ओर एसी की आवश्यकता होती हैं वही दुर्भाग्यवश एसी में ट्रिप की समस्या होने शुरू हो जाती हैं|
क्या आप जानते हैं एसी बार बार ट्रिप की समस्या या फिर एसी बार बार ट्रिप क्यों करता है सर्विस नहीं होने से भी होती हैं समय पर सर्विस ना होने पर ये बार बार ट्रिप होता हैं इसके लिए वोल्टेज कम ज़्यादा होने से भी एसी ट्रिप करने लगता हैं यदि आप भी एसी ट्रिप समस्या से परेशान हैं और हल की तलाश में हैं तो आज का लेख आपके लिए काफ़ी महत्वपूर्ण होने वाला हैं तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आपको अंत तक पूरा पढ़ना हैं और पसंद आये तो शेयर करें|
एसी ट्रिपिंग क्या होता हैं?
ये साधारणतया एसी कुछ समय ठंडक देता हैं और कुछ समय नहीं और अचानक से अपने आप ही चालू हो जाता हैं अगर जानकारी की माने तो कई सारे कारण जिम्मेदार हो सकते हैं परन्तु मुख्य रूप से सर्विस नहीं होने के कारण भी ऐसा हो सकता हैं ये समस्या तब आती हैं जब वातावरण तापमान 50 डिग्री के आस पास आ जाता हैं|
Table of Contents
-------------------------------
1- वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण
2- वोल्टेज स्टेबलाइज़र के कारण
3- एसी में कैपेसिटर के ख़राब होने पर
4- एसी की वायरिंग में समस्या होना
5- एसी की पीसीबी मालफंक्शन कर रही है
6- एमसीबी गलत रेटिंग की लगी है
7- एसी गलत क्षमता का लगाने के कारण
8- एसी की सर्विस नहीं होने के कारण
9- एसी का वाइंडिंग ख़राब है
10- स्प्लिट एसी पाइपलाइन की दूरी
11- गैस अधिक चार्ज होने से
12- एसी में गैस कम या बिलकुल नहीं होने से
13- एसी कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है
14- मेरा एसी 5 मिनट बाद ट्रिप क्यों करता है
15- एसी कूलिंग नहीं कर रहा है
FAQ
CONCLUSION
1- वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण?
एसी को सही से चलने के लिए एक निश्चित सही वोल्टेज की आवश्यकता होती है अगर वोल्टेज प्रॉपर आ रही है तो एसी बिना समस्या के चलता रहता है वही दूसरी तरफ अगर वोल्टेज कम अधिक हो रही है तो इससे एसी कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और वे बार बार ट्रिप करने लगता है|
वोल्टेज अधिक होने पर कंप्रेसर ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने लगता है या कम वोल्टेज पर कंप्रेसर की वाइंडिंग भी ख़राब होने की सम्भावना बढ़ जाती है इसलिए अगर आपके एसी में ट्रिप की समस्या आ रही है तो आपको वोल्टेज को चेक करना है अगर संभव हो तो आप स्टेबलाइज़र को लगाए एसी के साथ जिससे वोल्टेज एसी को एक समान मिलेगी|
इन्हे भी पढ़े- एसी में बर्फ जमने के कारण
2- वोल्टेज स्टेबलाइज़र के कारण?
वैसे तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र का काम एसी को सही वोल्टेज देना होता है लेकिन कई बार ये वोल्टेज आउटपुट ठीक से नहीं देता है जिससे एसी कुछ समय चलकर ट्रिप मारता है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में मोटी बर्फ जमने के कारण
3- एसी में कैपेसिटर के ख़राब होने पर?
एसी में कैपेसिटर का कार्य कंप्रेसर को पावर देना होता है लेकिन कभी कभी कंप्रेसर में लगा कैपेसिटर कमजोर हो जाता है जिसके कारण से वे ट्रिप करने लगता है आपकल कैपेसिटर को चेक करवाना है|
4- एसी की वायरिंग में समस्या आने पर?
कभी कभी वायरिंग में समस्या होने के कारण भी एसी ट्रिप करने लगता है या वायरिंग जलने से ऐसा होता है कभी कभी|
इन्हे भी पढ़े- विंडो एसी बार बार लीक क्यों होता है
5- एसी की पीसीबी मालफंक्शन कर रही हैं?
एसी में एमसीबी का कार्य लोड को मेन्टेन करना होता है लेकिन कभी कभी एमसीबी ख़राब हो जाती है या कम रेटिंग लगने के कारण से भी एसी बार बार ट्रिप करने लगता है ऐसा फाल्ट कभी होता है और कभी नहीं|
अगर आपके एसी में एसी कोई समस्या आ रही है तो आपको एमसीबी को व्हेक करवाना है जिससे ट्रिप की समस्या दूर हो सके|
इन्हे भी पढ़े- बारिश में ऐसे चलाते है एसी
6- एमसीबी गलत रेटिंग की लगी हैं?
एसी में सही रेटिंग की एमसीबी लगनी अति आवशयक होती है अगर एसी अधिक क्षमता का है और एमसीबी कम रेटिंग की लगी है तो एसी बार बार ट्रिप करने की समस्या होंगी|
7- एसी गलत क्षमता का लगाने के कारण?
एसी सही क्षमता का रूम में लगना चाहिए अगर आपके रूम का साइज 200 स्क्वेयर/फ़ीट है तो आपके इस रूम साइज में 2 टन का एसी लगाना चाहिए लेकिन अगर आप गलती से इसमें 1 टन का एसी लगाते है तो कूलिंग भी कम आएगी और एसी रूम ठंडा नहीं होगा एसी को अधिक कार्य करना होगा जिसके कारण से भी एसी में ट्रिप की समस्या आ सकती है|
इसके आलावा अगर आपका रूम बिल्डिंग में टॉप फ्लोर पर है तो आपको सही क्षमता का एसी लगाना चाहिए क्यूंकि धूप के कारण एसी अधिक कार्य करेगा और तापमान ना प्राप्त होने पर ये ट्रिप करेगा|
इन्हे भी पढ़े- एसी आउटडोर यूनिट को कैसे साफ करें
8- एसी की सर्विस नहीं होने के कारण?
एसी में सर्विस कार्य काफ़ी महत्त्वपूर्ण होती है अगर एसी की सर्विस सही समय पर हो रही है तो कूलिंग अच्छी होती है वही सर्विस सही समय पर ना होने के कारण कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और वे कुछ समय चलता है फिर ट्रिप करने लगता है तो आपको इस बात को सुनिश्चित करना है कि आपके एसी में सर्विस सही समय पर हुई है अथवा नहीं आपको कंपनी से ही सर्विस कार्य करवाना चाहिए|
गर्मी प्रारभ होने पर आपको मार्च में ही एसी को धुलवा लेना चाहिए जिससे पूरे सीजन एसी बेहतर तरीके से कार्य करें|
इन्हे भी पढ़े- एसी का कंप्रेसर बार बार बंद क्यों होता है
9- एसी का वाइंडिंग ख़राब हैं?
एसी जैसे जैसे पुराना होता है उसके अंदुरुनी पार्ट्स के साथ उसकी मोटर वाइंडिग भी कमजोर हो जाती है ये समस्या 10 साल पुराने एसी में अधिकतर देखी जाती है अगर आपका एसी बार बार ट्रिप कर रहा है तो आपको एमपियर मीटर से करंट को चेक करना चाहिए अगर एसी का करंट अपने औसत एवरेज से अधिक ले रहा है तो आपको तुरंत मैकेनिक को बुलवाकर सही से चेक करवाना चाहिए|
10- स्प्लिट एसी की पाइपलाइन की दूरी?
स्प्लिट एसी दो यूनिट को जोड़कर बनती है एक इंडोर यूनिट होती है जो कमरे में लगती है और जो बाहरी दीवार या छत पर लगायी जाती उसको आउटडोर यूनिट इन दोनों के बीच की दूरी कम से कम होनी चाहिए 5 मीटर ही रखे दूरी|
इन्हे भी पढ़े- स्प्लिट एसी के फायदे क्या है
11- गैस अधिक चार्ज होने से?
एसी में गैस एक निश्चित मात्रा में होती है अगर ज़रूरत से ज़्यादा अधिक गैस चार्ज हो जाती है तो इससे भी ट्रिप हो सकता है|अधिक चार्ज होने से जहा ट्रिप बंद होने की शिकायत आती है साथ इससे कंप्रेसर को भी नुक्सान हो सकता है हमेशा गेज मीटर से ही नापकर ही चार्ज करें|
12- एसी में गैस कम या बिल्कुल नहीं होने से?
एसी में गैस कम या बिल्कुल भी नहीं होने से भी जब कंप्रेसर खाली चलता है तो इस कारण से भी कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप करने लगता है|
एसी में गैस ना होने पर एसी को बंद कर देना चाहिये क्यूंकि खाली पर जब कंप्रेसर चलता है तो वे गर्म होकर ट्रिप करता है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज ख़राब होने के कारण
13- एसी कंप्रेसर कैसे ख़राब होता हैं?
एसी में कंप्रेसर ख़राब होने के कई सारे कारण हो सकते है जैसे वोल्टेज का कम ज़्यादा होने, कैपेसिटर खराव होने से|
14- मेरा एसी 5 मिनट के बाद ट्रिप क्यों करता हैं?
अगर आपका एसी 5 मिनट चलकर ट्रिप कर रहा है तो एसी की पीसीबी में समस्या हो सकती है|
इन्हे भी पढ़े- एसी में गैस है या नहीं कैसे मालूम करें
15- एसी कूलिंग नहीं कर रहा हैं?
एसी में कूलिंग नहीं कर रहा इसके कई सारे कारण हो सकते है गैस का ना होना कम होना, कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना, वोल्टेज सही ना आना, स्टेबलाइज़र का ख़राब होना आदि कारण कूलिंग ना करने के होते है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में करंट क्यों आता है
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी बार बार ट्रिप क्यों करता है?
उत्तर-एसी बार ट्रिप करने का कारण वोल्टेज का कम अधिक होनागैस का अधिक मात्रा में चार्ज होना, स्टेबलाइज़र का आउटपुट वोल्टेज अधिक देना आदि समस्या है|
प्रशन 2- एसी की लाइफ कैसे बढ़ाये?
उत्तर- एसी की सर्विस समय पर करवाना 1 साल में 1 बार अवश्य, एसी को धूप से बचाना सीधी धूप से, एसी को सही वोल्टेज प्रदान करना जिससे कंप्रेसर को नुक्सान ना हो|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि एसी बार बार ट्रिप क्यों करता है एसी में ट्रिप मारने की समस्या कई कारणों से आती है वोल्टेज का कम अधिक होने से, पीसीबी ख़राब होने से,गैस अधिक या कम मात्रा में होने से, आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment