एसी कूलिंग कम करें तो क्या करें?
एसी कूलिंग कम करें तो क्या करें?
आज के समय में बढ़ते तापमान के कारण एसी की आवश्यकता को नाकारा नहीं जा सकता है ये आज हर घर में होता जा रहा है एसी का सिस्टम इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल पर आधारित होता है इस कारण से इसमें समय के साथ समस्याएं आने लगती है|
वैसे तो कूलिंग ना होना आम प्रॉब्लम होती है जिसका कारण मुख्य रूप से गैस लीकेज होता है इसके साथ साथ संभावित कारण भी हो सकते है कंप्रेसर का प्रेशर कम हो जाना आदि यदि आपका एसी कूलिंग कम करें तो क्या करें आज के इस लेख में जानना चाहते है तो पूरा पढ़ना बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1- रेफ्रीजिरेंट को चेक करे?
एसी में रेफ्रीजिरेंट काफ़ी महत्वपूर्ण होता है ये एसी में ठंडक उत्पन्न करता है यदि किसी कारण से गैस लीकेज हो जाती है किसी भी ब्रेजिंग जोड़ से तो कूलिंग कम हो जाती है तो आपको गेज मीटर से गैस के प्रेशर को नापना चाहिए यदि R-22 गैस है 1.5 टन एसी है तो 60 psi बैक प्रेशर होता है गैस फुल चार्ज होने पर यदि ये 50 psi रह जाता है तो गैस कम मानी जाती है जिसमे ठंडक कम होने लगती है ये प्रेशर सभी गैसो का अलग अलग होता है तो आपको इसका ध्यान भी रखना चाहिए|
2- कंप्रेसर का प्रेशर नापे
एसी के कंप्रेसर का प्रेशर 300 psi होना चाहिए यदि ये इससे कम होता है तो गैस होने पर भी एसी में कूलिंग ठीक से नहीं होंगी तो आपको गेज मीटर से प्रेशर को नापना चाहिए यदि कम है तो ऐसे में नया कंप्रेसर ही लगाना अंतिम उपाय रहता है|
3- वोल्टेज को चेक करें?
वोल्टेज सही आने से एसी बेहतर ढंग से लम्बे समय तक कार्य करता है ये 220 होनी चाहिए यदि इससे कम या काफ़ी अधिक रेंज पर होती है तो इसके कंप्रेसर पर असर पड़ता है अक्सर इसकी वाइंडिंग मोटर जल जाती है तो वोल्टेज को ठीक करें |
4- ब्लोवर को चेक करें?
एसी में ब्लोवर के द्वारा ही ठंडी हवा कमरे में आती है जिससे कमरा अच्छा ठंडा होता है यदि ब्लॉवर में धूल मिट्टी जमीं है तो इससे ब्लोवर अच्छी से एयर फ्लो नहीं छोड़ पायेगा जिसके कारण से एसी रूम में ठंडक कम होंगी साथ में तापमान प्राप्ति ना होने के कारण बिजली खपत भी बढ़ेगी|
5- तापमान सेटिंग चेक करें?
एसी में तापमान सेटिंग ठीक रखे वैसे तो ऑटो मोड पर चलाना अच्छा रहता है आप कूल मोड में एसी को 22 डिग्री पर चलाये जिससे कूलिंग भी शरीर को आराम दे साथ में बिजली खपत भी कम हो|
6- सर्विस कब करवाई है देखे?
एसी कि सर्विस वैसे हर 1 साल में करवानी ही चाहिए इससे एसी में कूलिंग कि समस्या नहीं आती है साथ में गैस लीकेज का भी खतरा नहीं रहता है तो अगर आपका एसी नया है तो तो कंपनी 1 साल फ्री सर्विस देती है|
7- एसी धूप के संपर्क में तो नहीं है?
एसी को अधिक धूप में रखने से कूलिंग कम होने लगती है इसके आलावा सीधी धूप एसी पर डायरेक्ट पड़ने पर कूलिंग कम होती है तो आपको छायादार स्थान पर इसको इंस्टाल करना चाहिए|
8- गैस चॉक तो नहीं है?
एसी में गैस पूरे एसी सिस्टम में घूमती है कभी कभी नमी के कारण गैस चॉक रुकने लगती है जिससे भी कूलिंग कम होने की सम्भावना बढ़ जाती है चोकिंग होने पर दोबारा से गैस रिफिल करवानी होती है फ़िल्टर भी बदला जाता है|
9- इंस्टालेशन ठीक नहीं हुई है?
इंस्टालेशन ठीक से होनी चाहिए सबसे पहले एसी को छायादार हवादार स्थान पर इंस्टाल करना चाहिए इसके आलावा ऐसे स्थान पर लगाए जहा पर सर्विस कार्य आराम से हो सके|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- मै अपने कमरे को एसी से तेजी से कैसे ठंडा कर सकता हू?
उत्तर-आप एसी का तापमान 20 डिग्री से कम करके कमरे को जल्दी से ठंडा कर सकते है सुपरकूल मोड पर एसी को सेट करके भी वे जल्दी ठंडा हो सकता है|
प्रश्न 2)- एसी कितना तापमान कम कर सकता है?
उत्तर- एसी को 16 डिग्री कम तापमान सेट कर सकते हो|
प्रश्न 3)- एसी मै सबसे बढ़िया डिग्री कौन सी है?
उत्तर-मानव शरीर के लिए अच्छा तापमान जो शरीर को आराम दे 22 डिग्री पर चलाना चाहिए इस तापमान पर हमें आराम भी मिलता है साथ में बिजली खपत भी कम होती है|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि एसी कूलिंग कम करें तो क्या करें जिसमे कई सारे पॉइंट्स होते है पहला गैस कम होने से भी ठंडक होती है इसके आलावा गैस चॉक कंप्रेसर का प्रेशर कम होने से कूलिंग कम होती है अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment