एसी फ़िल्टर साफ नहीं होने पर क्या होता है?
एसी फ़िल्टर साफ नहीं होने पर क्या होता है?
आज के समय में एसी हर जगह मौजूद है घरेलू स्तर पर तो हम इसको कुछ ज़्यादा ही इस्तेमाल कर रहे है एसी में ठंडक कम होने के कारण में एसी फ़िल्टर गंदे होना काफ़ी बार होता है|
यदि एसी फ़िल्टर साफ नहीं होते है तो कूलिंग तो कम होती ही है इसी फ़िल्टर को कितने दिनों में साफ करना चाहिए कहा से करवाना चाहिए फ़िल्टर की सर्विस साथ ही इसके आलावा कई समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती है जैसे गैस लीकेज, कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप करना आदि कई तो एसी फ़िल्टर साफ नहीं होने पर क्या होता है तो आज के लेख में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है पूरा पढ़ना तो बिना किसी देरी के शुरू करते है अंत तक पढ़ना है|
1- गैस लीकेज होने का खतरा बढ़ जाता है
एसी में सर्विस होने से कंडसर कॉइल की गर्मी एसी का फैन अच्छे से निकालता है एयर का सर्कुलेशन बेहतर होता है वही एसी की सर्विस यदि लम्बे समय तक नहीं होती है तो कॉइल में गंदगी जमने से हवा का फ्लो नहीं होता है जिसके कारण गैस लीकेज होने की सम्भावना बढ़ने लगती है जो एसी सर्विस देरी से होते है|
उसमे गैस लीकेज की समस्या अधिक आती है साथ ही मरम्मत लागत बढ़ने लगती है इसलिए आपको साल में ऐसी गैस लीकेज के कारण गैस रिफिल ना करवाना पड़े तो सर्विस पर फोकस दे 1 साल में एक बार तो सर्विस करवा ही ले वरना हर साल सर्विस के साथ गैस लीकेज भी रिपेयर करवाओगे|
इन्हे भी पढ़े- एसी कूलिंग कॉइल पर बर्फ है?
2- बिजली खपत बढ़ने लगती है
एसी की सर्विस सही समय पर होने से एसी ठंडक अच्छी करता है वही सर्विस ना होने पर कॉइल में गर्मी का ट्रांसफर रुकने लगता है जिस कारण से तापमान रूम का लेट आता है या आता भी नहीं है जिससे एसी लम्बे समय तक चलता रहता है ओर इस वजह से बिजली भी अधिक लगती है सर्विस होने व कॉइल साफ होने से एसी रूम को जल्दी ठंडा कर देता है|
जिससे एसी एक निश्चित तापमान आने पर ट्रिप करता है कंप्रेसर को आराम मिलने पर बिजली खपत में कमी आती है तो आपको सर्विस करवाने का विशेष ध्यान रखना चाहिए|
3- एयर फ्लो एसी का कम हो जाता है?
एसी की कॉइल में धूल मिट्टी जमने के कारण एसी में हवा का प्रवाह कम होने लगता है जिससे रूम में ठंडी हवा कमरे के कोने कोने तक नहीं पर एसी देर से ठंडा करता है तो ठंडक कम होती है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज मे कट कट की आवाज के कारण
4- एसी का कंप्रेसर गर्म होने लगता है
एसी की कॉइल गन्दी होने के कारण हवा का प्रवाह अच्छे से नहीं हो पाता है साथ ही कंप्रेसर को आराम ना मिलने ट्रिप ना होने पर वे अधिक गर्म होने लगता है कंप्रेसर को आराम मिलना अत्यंत आवशयक है क्यूंकि इसकी मोटर वाइंडिग जलने का खतरा रहता है|
5- कमजोर ब्रेजिंग जॉइंट लीक हो जाना
एसी जब पुराना हो जाता है तो उसमे कई सारे मरम्मत कार्य ब्रेजीग जोड़ लग जाते है जिससे दुर्भाग्यवश सर्विस समय पर ना होने के कारण कमजोर जोड़ लल होने शुरू हो जाते है जिससे गैस लीकेज का खतरा बढ़ने लगता है|
6- घर पर एसी फ़िल्टर साफ कैसे करें
घर में अगर आपका एसी वारंटी में है 1 साल के भीतर है तो कंपनी मुफ्त में सर्विस करेंगी अगर ये समय सीमा एक साल से ऊपर हो चुकी है तो आपको पैसे खर्च करने पड़ते है यदि आपको जानकारी है एसी के फ़िल्टर साफ करने की तो आपको 15 दिन के उपरांत इसको साफ करें पानी से ओर सुखाकर फिर से लगाए|
इन्हे भी पढ़े- वाशिंग मशीन कब बदले
7- क्या हम स्प्लिट एसी को पानी से साफ कर सकते है
आप एसी को पानी से साफ बिलकुल कर सकते है आपको केवल उन स्थानों पर पानी से नहीं धोना है जहा पीसीबी ना इलेक्ट्रॉनिक वायर या सर्किट हो क्यूंकि पानी गलती से जाने पर पीसीबी सॉर्ट हो सकती है एसी सर्विस के 1 घंटे बाद ही एसी को चलाये जब तक एसी के अंदुरुनी हिस्सों का पानी सूख जाये|
इन्हे भी पढ़े- एसी मे बार बार गैस लीकेज क्यों
8- एसी कूलिंग कॉइल को साफ करने में कितना खर्चा आता है?
एसी कूलिंग कॉइल साफ नहीं होती है एसी पूरा ही साफ होता है जिसमे कूलिंग ओर कंडसर कॉइल आती है ओर एसी की चेसिस भी आती है विंडो एसी में खर्चा सर्विस का 400/- रूपय आता है अगर आप कंपनी से करवाते है लोकल में कम में हो जाती है वही स्प्लिट एसी खर्चा 600 रूपए आता है कंपनी का|
9- एसी कॉइल्स को साफ करने में कितना समय लगता है
एसी को साफ करने में 1 से 2 घंटे का समय लग सकता है क्यूंकि एसी काफ़ी बड़ा उपकरण है तो जल्दबाज़ी से कार्य करना ठीक नहीं है हाथ फिन्स से कट सकते है आपको चाहिए की हाथो में ग्लव्स पहनकर काम करें|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- क्या मै अपने एसी को पानी से धो सकता हू?
उत्तर-आप एसी को पानी से धो सकते हो बस पानी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सर्किट पीसीबी में नहीं जाना चाहिए ओर फैन मोटर ब्लोवर में आदि|
प्रश्न 2)- घर में कितनी बार एसी फ़िल्टर बदलना चाहिए?
उत्तर-एसी फ़िल्टर हर 15 दिन में साफ करने चाहिए जिससे एयर फ्लो अच्छा रहे साथ में कूलिंग अच्छी हो|
प्रश्न 3)- एसी से पानी कब गिरता है?
उत्तर- एसी से पानी तब गिरता है जब सर्विस नहीं होती है कॉइल में धूल मिट्टी जमती है|
प्रश्न 4)- क्या एसी का पानी हानिकारक है?
उत्तर-एसी का पानी पीना नहीं चाहिए आप पौधों में डाल सकते है|
प्रश्न 5)- क्या एसी फ़िल्टर बंद होने से एसी काम नहीं कर सकता है?
उत्तर-एसी तो चलता है एयर फ्लो कम हो जाता है कूलिंग कम होती है कमरे में साथ में बिजली खपत भी बढ़ने लगती है|
प्रश्न 6)- एसी स्प्लिट साफ करना क्यों ज़रूरी है?
उत्तर-स्प्लिट एसी साफ करने से कूलिंग अच्छी होती है इसके लिए आवशयक है दोनों यूनिट ही साफ हो स्प्लिट यूनिट की क्यूंकि ये एक दूसरे से कनेक्टेड है|
प्रश्न 7)- मेरी एसी यूनिट घर के अंदर पानी क्यों लीक करती है?
उत्तर-एसी की कूलिंग कॉइल में धूल मिट्टी की परत जमने के कारण या ड्रेन चॉक होने के कारण से पानी पीछे ड्रेन नहीं होता है तो वे आगे तो ओवरफ्लो होकर गिरता है|
प्रश्न 8)- एसी ख़राब कैसे होता है?
उत्तर-एसी ख़राब होने के कई कारण होते है गैस लीकेज, वोल्टेज सही नहीं आना, कंप्रेसर ख़राब होना, गैस चॉक होना आदि कई|
प्रश्न 9)- मेरा स्प्लिट एसी ठंडा क्यों नहीं होता है?
उत्तर-स्प्लिट एसी ठंडा नहीं होने के कारण इंडोर गन्दा है फ़िल्टर दत्त ही आउटडोर यूनिट में फैन नहीं चल रहा है|
प्रश्न 10)- एसी में गैस कम होने पर क्या होता है?
उत्तर- गैस कम होने पर कूलिंग कम होने लगती है कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप करने लगता है बिजली खपत बढ़ जाती है अधिक गर्मी में अधिक समस्या होती है|
निष्कर्ष-
इस लेख में आपको बताया कि एसी फ़िल्टर साफ नहीं होने पर क्या होता है तो कूलिंग कम होती है, बिजली खपत बढ़ने लगती है, कंप्रेसर कुछ समय चलकर ट्रिप करता है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment