एसी में गैस कम करने पर क्या होता है?

 एसी में गैस कम करने पर क्या होता है?


सामान्यरूप से एसी में कूलिंग देने का काम मुख्य रूप से इसमें प्रयोग होने वाली गैस का होता है जो कूलिंग कॉइल को ठंडी करके ब्लोवर के द्वारा कमरे में ठंडक पंहुचाती है|

वैसे एसी में गैस एक निश्चित मात्रा में चार्ज होती है ना कम ना ज़्यादा क्यूंकि यही बात पूरी इसकी कार्यप्रणाली को बेहतर रूप से बेहतर करती है अगर बात करें तो एसी मैकेनिकल सिस्टम पर आधारित होता है क्यूंकि कंप्रेसर मैकेनिकल पार्ट के रूप में प्रयोग किया जाता है ये प्रेशर पैदा करता है जिससे गैस पूरे भागो में घूमकर ठंडक उत्पन्न करती है|

एसी में गैस कम करने पर क्या होता है


समय के समय एसी में कई तरह की समस्याएं आती है जैसे गैस लीकेज, कंप्रेसर और इलेक्ट्रिकल से जुडी हुई इसके आलावा कुछ लोगो का प्रश्न होता है कि एसी में गैस कम करने होने पर क्या होता है बड़ा ही इम्पोर्टेन्ट सवाल है|

अगर एसी में गैस कम कर देते है तो सबसे पहले ठंडक समाप्त हो जाती है इसके आलावा अन्य कारणों के बारे में हम के लेख में चर्चा करेंगे तो बिना किसी देरी के शुरू करते है आपको पूरा पढ़ना है|

एसी में गैस का काम क्या होता है?


एसी में गैस का काम ठंडक उत्पन्न करना है ये कंप्रेसर के द्वारा कंडसर कॉइल में जाती है वहा पहुंच वे हवा के माध्यम से वैपर से तरल अवस्था में बदल जाती है वैसे गैस का मुख्य गुण होता जब इसका तापमान बढ़ाया जाता है तो वे वैपर अवस्था में आता है वही जब तापमान घटाया जाता है तो ये तरल में बदल जाता है|

इसके आलावा गैस का काम अधिकतम तापक्रम होने पर बाधित हो जाता है जब गर्मियों में तापमान पारा 50 डिग्री के पार चला जाता है तो गैस तरल में बदलने में समस्या करती है जब वे गैस से तरल में समस्या पैदा करती है तो ऐसे तापमान को एसी की टर्म में क्रिटिकल तापमान कहा जाता है परन्तु आज के समय में ऐसे एसी आ रहे है जो 50 डिग्री के ऊपर जाने पर कूलिंग करते रहते है|

इन्हे भी पढ़े- एसी क्या है

1- एसी में कौन सी गैस प्रयोग होती है?


पहले एसी में केवल एक ही प्रकार की गैस का प्रयोग किया जाता था R-22 रेफ्रीजिरेंट का परन्तु अब इसका प्रयोग नहीं है क्यूंकि ये वातावरण की ओजोन परत को नुकसान पंहुचा रही थी अब इसके आलावा अन्य गैसे R-32, R-407C आदि कई गैसे आज एसी में प्रयोग हो रही है|

इसके आलावा एसी ब्रांड के हिसाब से अलग अलग गैस प्रयोग होती है गैस की जानकारी एसी के ऊपर लिखी होती है ताकि गैस चार्जिंग करने पर मैकेनिकी को पता रहे कौन सी गैस है|

2- एसी में गैस लीक होने पर क्या होता है?


एसी में गैस मुख्य रूप से सिस्टम में ठंडक कार्य करती है कभी कभी ठंडक कम या समाप्त होने लगती है तो कारण गैस लीक होता है अगर बात करें तो गैस लीकेज होने पर रूम में तापमान प्राप्त नहीं होता है साथ ही एसी बिना गैस के कार्य करने के कारण बिजली खपत को बढ़ाने लगता है तो इसमें एसी को बंद कर देना अच्छा उपाय है|


3- एसी में गैस कितनी ठीक होती है?


एसी में कितनी गैस होती है अक्सर लोग पूछते है अगर बात करें तो गैस की सही मात्रा होनी चाहिए गेज मेनीफोल्ड से आप गैस की सही रीडिंग का पता कर सकते है R-22 गैस अगर सही है तो 1.5 टन एसी में 65 सक्शन प्रेशर होना चाहिए जब एसी रनिंग कंडीशन में हो चल रहा हो|

इसके आलावा R-32, R-407C गैस का सक्शन प्रेशर अलग अलग होता है साथ ही इन गैस चार्जिंग में टॉपअप प्रक्रिया नहीं होती है गैस लीकेज होने पर पूरी गैस निकालकर फिर से गैस चार्जिंग कार्य किये जाते है|

4- एसी में गैस कम होने पर कंप्रेसर गर्म होना?


एसी में गैस कम होने पर ठंडक तो कम हो जाती है एयरकंडीशंनिंग स्पेस में वही इसके आलावा गैस कम होने पर कई सारी समस्याएं आने लगती है कंप्रेसर गर्म होने लगता है जब गैस कम होती है, गैस कम होने कंप्रेसर पर लोड पर पड़ता है वे गर्म होकर बार बार ट्रिप करता है उसकी वाइंडिंग जल सकती है|

5- गैस कम होने पर बिजली बिल बढ़ता है?


एसी में गैस कम होने पर ठंडक की समाप्ति हो जाती है जिससे एसी चलता तो है परन्तु रूम में तापमान पहुंचने में समस्या आती है जिससे बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है अगर गैस कम हो गई है तो तुरंत एसी को पावर प्लग से बंद दे और एसी मैकेनिक को सूचना देकर बुलवा ले या वारंटी सीमा में है तो आपको कंपनी से मुफ्त में ठीक करवाना चाहिए|

6- एसी में गैस बार बार लीक क्यों होती है?


एसी में गैस लीकेज सामान्य रूप से इसके पुराने होने पर होती है अगर बार बार लीकेज हो रही है तो कुछ संभावित कारण हो सकते है जो निम्न प्रकार से है -----

• एसी कंप्रेसर से गैस लीकेज होना
• कंडसर कॉइल से लीक होना
• एवर्पोरेटर से लीकेज होना
• स्प्लिट एसी के फ्लैयर नट से लीक होना
• एसी के फ़िल्टर से लीक होना
• एसी के चार्जिंग पिन वाल्व से लीकेज होना
• एसी में गैस अधिक होने पर लीकेज होना
• एसी की सर्विस नहीं होना
• एसी इंस्टाल नाले के पास होना
• एसी में ब्रेजिंग कार्य ठीक से ना होना 

7- क्या एसी में गैस बिना गेज मीटर के कम कर सकते है?


एसी में कई बार गैस अधिक हो जाती है तो क्या इसको बिना गेज मीटर के कर सकते है तो इसका उत्तर है हाँ कर सकते है आपको एसी क्षेत्र में काफ़ी समय का अनुभव होना चाहिए तब आप एसी में गैस को कम कर सकते है बिना अनुभवी लोग गेज मीटर से ही अधिक गैस का कम करें|

8-क्या मेरा नया एसी गैस लीक कर सकता है?


आपके नये एसी में जो अभी अभी इंस्टाल हुआ है गैस लीकेज हो सकती है इसका कारण कही से ब्रेजिंग कार्य ठीक से नहीं हुआ है या स्प्लिट एसी के इंडोर और आउटडोर यूनिट को जोड़ने वाले फ्लैयर नट के पास छोटी सी लीकेज हो सकती है|

9- एसी के सर्विस के समय लीकेज हो जाना?


कई बार एसी की सर्विस के समय किसी पाइप पर हाथ लगने के कारण से गैस लीकेज होने लगती है तो ऐसे में सावधानी पूर्वक कार्य करें इसके साथ लीक होने पर आप एसी मैकेनिक को सूचित करें|

इसके आलावा सर्विस करने के बाद कोई स्क्रू टाइट करने पर वे कूलिंग कॉइल या कंडसर में लग जाता है दुर्भाग्यवश इससे भी गैस कम हो जाती है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी में गैस खत्म होने पर क्या होता है?

उत्तर-एसी मे गैस खत्म होने पर सबसे पहले ठंडक समाप्त होती है बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है, मरम्मत खर्च गैस का बढ़ जाता है,कंप्रेसर गर्म होने लगता है,असुविधा हो जाती है अगर घर में मेहमान आये होते है आदि|

प्रश्न 2)- एसी गैस लीक कैसे चेक करें?

उत्तर-एसी में गैस को चेक करें इस तरीके से ---

• गैस लीकेज वाले स्थान पर तेल आ जाता है

• इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेक्टर से गैस लीकेज करें ये छोटी बारीक़ लीकेज को आसानी से ढूढ़ लेता है|

• आप गैस लीकेज को n2 प्रेशर डालकर भी चेक कर सकते है लीकेज सामान्य रूप से 300 psi पर चेक करना चाहिए


• आप वाटर डीपिंग टैंक के द्वारा भी गैस लीकेज को चेक कर सकते है इसमें आपको कॉइल के अंदर 300 psi n2 का प्रेशर डालना होता है और कॉइल को पानी में डिबोया जाता है लीकेज वाले स्थान पर बुल बुले आ जाते है|ये काफ़ी बेहतरीन प्रभावी तरीका है जो बारीक़ लीक ना मिलने वाली लीक को भी असानी से ढूढ़ने में सहायता करता है|

प्रश्न 3)- एसी की गैस कितने साल तक चलती है?

उत्तर-एसी में गैस कितने साल चलती अक्सर लोग ये सवाल पूछते है तो इसका सीधा उत्तर है एसी में गैस लीक होने पर ही गैस समाप्त होती है ये 10 साल भी चल सकता है और 50 साल भी चल सकती है ऐसे कई एसी मैंने देखे है जो 40 साल से बिना गैस लीकेज के चल रहा है|पुराने एसी में गैस लीकेज कम होतीही क्यूंकि कॉइल अच्छी कॉपर की आती थी परन्तु आज के एसी में इतनी गुणवत्ता की कॉइल नहीं आ रही है जिसके कारण से एसी जल्दी लीक हो जाते है कंपनी नये एसी के साथ गैस लीकेज की वारंटी 1 साल देते है|

प्रश्न 4)- एसी कूलिंग ना करें तो क्या करना चाहिए?

एसी कूलिंग ना करें तो आपको निम्न बातो को देखना चाहिए

• एसी के पास ठंडी हवा नहीं आती है

• एसी की ग्रिल पर टेम्परेचर मीटर से चेक करें ग्रिल तापमान 10 डिग्री होना चाहिए अगर ठंडक एसी कर रहा है|

• एसी को बंद कर दे अगर लगे एसी गैस लीकेज हो गई है

• वारंटी सीमा में अगर एसी गैस लीकेज कर जाता है तो कम्पसनी से ही ठीक करवाना चाहिए क्यूंकि लोकल से अगर करवा लेते है तो सर्विस की शर्तो का पालन नहीं होता है|

• आपको देखना चाहिए स्प्लिट एसी का आउटडोर चल रहा है क्यूंकि आउटडोर यूनिट में कंप्रेसर लगा होता है ये गैस को पंप करता है अगर ये बंद हो जाता है तो कूलिंग नहीं आएगी|


प्रश्न 5) एसी में गैस का प्रेशर कितना होना चाहिए?

उत्तर- एसी में गैस का प्रेशर एसी गैस के ऊपर निर्भर करता है R-22 का सक्शन प्रेशर 65 psi होता है जब गैस ठीक होती है इसके आलावा अन्य गैसो का प्रेशर अलग होता है ये तापमान के अनुसार कुछ कम अधिक होता रहता है|

प्रश्न 6)- मुझे अपना एसी गैस रिफिल कब करना चाहिए?

उत्तरJ-एसी में गैस रिफिल करवाना तभी चाहिए जब गैस लीकेज होती है कुछ लोगो की धारणा रहती है हर साल गैस लीकेज होती है परन्तु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है गैस 50 गैस बाद भी एसी सिस्टम में रहती है अगर लीकेज कही किसी स्थान से ना हो|

प्रश्न 7)- हाई साइड एसी प्रेशर कितना होना चाहिए?

उत्तर-एसी में हाई प्रेशर 300 psi होता है जो कंडसर कॉइल पर नापा जाता है|

प्रश्न 8)- स्प्लिट एयरकंडीशंनर में गैस भरने में कितना समय लगता है?

उत्तर-स्प्लिट एसी में गैस भरने से पूर्व की प्रक्रिया जैसे वैक्यूम करना ज़रूरी होता है यदि ये काम हो चुके है तो एसी में गैस भरने में 20 से 25 मिनट लग जाते आराम से|

प्रश्न 9)- स्प्लिट एसी में गैस कहा जमा होती है?

उत्तर- स्प्लिट एसी दो भागो में बटी होती है जो कमरे के अंदर लगायी जाती है इंडोर यूनिट होती है वही आउटडोर छत या बाहर दीवार पर लगाया जाता है अगर कभी एसी को आप dismantle करते है सारी गैस को स्टोर आउटडोर यूनिट में कर सकते है जिससे गैस दोबारा से स्प्लिट एसी में डालने की ज़रूरत नहीं पडती है|

निष्कर्ष- CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी में गैस कम करने पर क्या होता है अगर बात करें तो एसी पुराने होने पर गैस लीकेज बढ़ती है इसकी कॉइल से गैस का रिसाव ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होने पर हो जाती है|इसके आलावा गैस कम करने या होने पर कंप्रेसर खाली गैस के कारण गर्म होकर ट्रिप करता है साथ ही बिना गैस के एसी चलने पर बिजली खपत बढ़ जाती है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.