एसी मे गैस खत्म होने पर क्या होता है?

 एसी मे गैस खत्म होने पर क्या होता है?


एसी आज बढ़ते तापमान में अधिक प्रयोग होने लगा है अगर बात करें तो आज कई सारे एसी बाजार में आने लगे है जिसमे से इन्वेर्टरऔर कन्वर्टेबल एसी शामिल है जो बिजली बचत करते है व मानव के अनुसार ऑप्टिमाइज हो सकते है|


एसी मे गैस खत्म होने पर क्या होता है


एसी मैकेनिकल कार्यप्रणाली के अंतर्गत कार्य करता है इसमें कंप्रेसर प्रयोग होता है जो गैस को प्रेशर से घुमाता है व ठंडक पैदा करता है अगर बात करें तो एसी में कई सारी मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल समस्याएं आती है लेकिन कुछ कॉमन होती है जैसे गैस लीकेज तो सवाल उठता है एसी में गैस खत्म होने पर क्या होता है|

तो आज के आर्टिकल में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे एसी में गैस खत्म होने पर ठंडक तो कम होती है रूम में तापमान भी बढ़ने लगता है इसके आलावा कंप्रेसर भी गर्म होने लगता है गैस ना होने के कारण तो अगर आप गैस खत्म होने के बारे में जानना चाहते है क्या होता है यदि एसी में लीक हो जाती है तो बिना देरी के लेख को जानते है|

1- कूलिंग समाप्त हो जाती है?


एसी में गैस ही कूलिंग बनाने का काम करती है जो कंप्रेसर के साथ मिलकर एक ठंडक उत्पन्न करती है अगर एसी में गैस लीक हो गई है तो ठंडक समाप्त हो जाती है|

अगर देखा जाये तो एसी पुराने हो जाने पर लीकेज होती है या गलत रखरखाव या सर्विस कार्य में लापरवाही भी कूलिंग समाप्त के लिए जिम्मेदार होता है कूलिंग समाप्त होने के कई कारण और भी होते है जैसे कंप्रेसर की पंपिंग डाउन होने से कूलिंग समाप्त होती है अधिक गैस चार्ज होने पर कूलिंग समाप्त हो सकती है उम्मीद है आपको कई सारे पॉइंट्स बता दिए है|

2- कंप्रेसर गर्म होने लगता है?


एसी में गैस कंप्रेसर को ठंडा करने का काम करती है यदि कभी किसी कारण से गैस का रिसाव होने लगता है तो भी कंप्रेसर गर्म होने लगता है इसके आलावा एसी स्प्लिट का आउटडोर यूनिट छत पर सीधी धूप में लगा इस कारण से कंप्रेसर गर्म हो सकता है साथ ही बिजली का ठीक ना आने से भी कंप्रेसर गर्म होने लगता है इन सभी कारणों से भी ठंडक कम होने लगती है|

3- कंप्रेसर पर लोड के कारण आवाज आना?


गैस के रिसाव के कारण से कंप्रेसर खाली चलता है जिसके कारण से कंप्रेसर पर लोड पड़ने लगता है और वे आवाज करता है|अगर आपके एसी में तेज आवाज की समस्या है तो आपको गैस का लेवल चेक करना चाहिए खाली कंप्रेसर बिना गैस के चलता है तो आवाज करता है|

4- बिजली बिल में बढ़ोतरी होना?


जब एसी सिस्टम में गैस का रिसाव या समाप्त हो जाती है तो ठंडक बंद हो जाती है जिसके कारण से कंप्रेसर खाली चलता है ठंडक भी नहीं आती है जिसके कारण से बेवजह बिजली यूनिट बढ़ती है|

5- मरम्मत लागत बढ़ जाती है?


गैस लीकेज हो जाने पर एसी को रिपेयर करने की आवश्यकता पड़ जाती है गैस और छोटे कार्य में अगर आप लोकल मैकेनिक से गैस रिफिलिंग करवाते है तो 1.5 टन एसी का खर्चा 1500/- रूपए आता है वही कंपनी सर्विस सेंटर से काम करवाते है गैस का तो यही बढ़कर 2500/- रूपए आता है|

इसके आलावा अगर आपका एसी में गैस का रिसाव हो चुका है और आप खाली बिना गैस के चलाते है तो इसके कंप्रेसर में शिकायत आ सकती है या वाइंडिंग जल सकती है इसलिए आप गैस लीकेज होने पर तुरंत एसी को पावर से बंद करें जिससे मरम्मत लागत कम से कम हो और आपका बजट बना रहे|

6- वारंटी में गैस खत्म होने पर क्या करें?


अगर आपका एसी 1 साल पुराना नहीं हुआ है तो आपके एसी में गैस चार्जिंग कार्य मुफ्त में होते है आपको केवल एसी खरीद के बिल देने होंगे आपको सर्वप्रथम कंपनी के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके एसी शिकायत नोट करवानी है और उसके बाद कंपनी मैकेनिक को आपके घर भेजेगी और वे ठीक करेंगे|इसलिए एसी का बिल की फोटोकॉपी साथ रखे|

7- पुराने एसी में गैस खत्म होने पर क्या करें?


अगर आपका एसी पुराना है और गैस खत्म होने का संकेत आ रहा है तो आपके पास उसको ठीक करवाने के दो विकल्प है पहला आप लोकल एसी मैकेनिक से ठीक करवाये अगर आपके पास पैसो का बजट ठीक है तो मै सलाह दूंगा आपको कंपनी से ही ठीक करवाये|

8- क्या गैस खत्म होने पर घर पर रिपेयर संभव है?


कुछ लोग अक्सर ये सवाल पूछते है अगर मेरे एसी मै गैस खत्म हो जाती है तो क्या रिपेयऱ कार्य कर पर करवा सकते है तो इसका उत्तर है हाँ करवा सकते है ये मैकेनिक और कंपनी के ऊपर निर्भर करता है अगर समस्या घर पर होने वाली होंगी तो ठीक हो जाएगी और अगर बड़ी हुई तो कंपनी की वर्कशॉप मै जाता है|

9- एसी तापमान से ट्रिप नहीं होता है?


एसी का मुख्य काम होता है तापमान के अनुसार चलना और बंद होना वही अगर गैस लीकेज हो जाती है तो रूम का तापमान नहीं आता है क्यूंकि गैस लीक हो गई ह|

10- गैस कहा से डलवानी चाहिए कंपनी या लोकल से?


कुछ लोग अक्सर ये पूछते है लोकल से ठीक करवाये  एसी या कंपनी से आपको बता दू अगर आपके पास बजट अधिक है तो कंपनी से ठीक करवाना चाहिए वही अगर कम बजट है तो आप लोकल मैकेनिक को चुन सकते है हाँ ये अवश्य देख ले उसको अनुभव हो और उसे एसी क्षेत्र में काम करते समय हो गया हो जो कार्य की वारटी कुछ समय की लेनी चाहिए|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी की गैस कितने साल तक चलती है?

उत्तर- एसी की गैस कितने साल तक चलती है ये सवाल अक्सर मेरे मित्र पूछते है तो आपको बता दू एसी में गैस लीक भी होती है तो गैस 40 साल भी चल सकती है कुछ एसी आज भी चल रहे है जो मेरी जानकारी में है|

प्रश्न 2)- एसी गैस कितनी बार रिफिल करनी चाहिए?

उत्तर- एसी गैस रिफिलिंग तभी होती है जब लीकेज हो गई होती है कंपनी 1 साल की वारंटी देती है वे उस समय मुफ्त में करती है|

प्रश्न 3)-एसी में गैस खत्म होने पर क्या होता है?

एसी मे गैस खत्म होने पर ठंडक समाप्त हो जाती है,कंप्रेसर गर्म होकर लोड लेता है, रूम का तापमान बढ़ जाता है आदि|

निष्कर्ष-CONCLUSION

इस लेख मे आपने सीखा कि एसी मे गैस खत्म होने पर क्या होता है सबसे पहले ठंडक समाप्त हो जाती है, कंडसर कॉइल का तापमान बढ़ता है आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करना|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.