एसी में कितनी बार गैस भरने की ज़रूरत है?
एसी में कितनी बार गैस भरने की ज़रूरत है?
आज के समय में एसी घर घर की ज़रूरत बन गया है ये गर्मियों के साथ साथ अब सर्दियों में भी प्रयोग होने लगा है वैसे एसी काफ़ी मेहगा आता है अभी समस्याएं आती है तो उसमे लम्बा चौड़ा खर्चा आता है|
अगर बात करें तो मुख्य रूप से गैस लीकेज की समस्या आती है ये कभी एसी पुराने होने पर या अन्य कारण से वही कुछ लोग सवाल पूछते है कि एसी में कितनी बार गैस भरने की ज़रूरत है तो मैंने सोचा की आपको सही जानकारी दू|
एसी की गैस एसी सिस्टम में पूरी तरह से बंद होती है यदि ब्रेजिंग ख़राब या कमजोर हो जाती है तो गैस भरनी पडती है तो गैस भरने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है वे 40 साल तक भी नहीं डलवानी पडती है तो आज के लेख में आपको गैस कब कब भरी भरी जाती है, गैस लीकेजके कारण आदि सभी बातो की पूरी जानकारी दूंगा तो बिना किसी देरी के चलते है और जानते है|
1- एसी की गैस कितने साल चलती है?
एसी में गैस कितने साल चलती है अक्सर कई लोंग ये प्रश्न पूछते है गैस कितने साल चलती है तो इसका जवाब है जब गैस लीकेज किसी ब्रेजिंग जोड़ से लीक हो जाती है या एसी पुराना होने पर गैस लीकेज की समस्या आती है|इसके आलावा स्प्लिट एसी की इंस्टालेशन ठीक से नहीं होने पर भी लीकेज हो जाती है अगर साधारण शब्दों में समझें तो गैस 40 साल तक भी लीक नहीं होता है अगर रखरखाव व मरम्मत ठीक तरीके से हो|
इन्हे भी पढ़े - 2023 में एसी खरीदने से पहले ध्यान रखे
2- एसी गैस वारंटी कंपनी कितनी देती है?
जब आप नया एसी खरीदते है तो उसके साथ कंपनी कुछ वारंटी भी देती है जिसमे से कंप्रेसर की 10 साल की गारंटी मिलती है जो इनवॉइस से चलती है इसके आलावा 1 साल की कंपनी गैस की वारंटी भी देती है इस समय में अगर गैस लीकेज होती है तो कंपनी मुफ्त में गैस चार्ज करके देती है|
एक बात का विशेष ध्यान रखे कि अगर वारंटी में गैस है तो आपको किसी भी लोकल मैकेनिक से कार्य गैस का नहीं करवाना चाहिए ऐसा करना से आपका ऐसा वारंटी शर्तो का पालन नहीं करता है|
3- एसी में गैस लीकेज क्यों होती है?
एसी में गैस लीकेज समय के साथ होने लगती है जब वे अधिक पुराना हो जाता है तो कॉइल ख़राब होने लगती है इसके आलावा भी गैस लीकेज होने के कई कारण भी होते है
• एसी पुराना होने पर
• एसी की सर्विस सही समय (1 साल) में नहीं होना
• सही इंस्टालेशन नहीं होने से
4- एसी में गैस कौन सी भरी जाती है?
पहले एसी में एक तरह की गैस का प्रयोग होता था R-22 लेकिन ये गैस ओजोन परत को नुक्सान पंहुचाती थी इस कारण से इसपर रोक लगा दी गई है अब इसके विकल्प के रूप में नई प्रकार की गैस आ गई है जो पर्यावरण के अनुकूल है और ओजोन की रक्षा भी करती है|
आज एसी में R-32, R-407C, आदि गैसे प्रयोग हो रही है हाँ इन गैसो में कार्य काफ़ी सावधानियों से करना पड़ता है|
5- गैस भरते समय सावधानी क्या रखे?
गैस भरना में कुछ सावधानियों का पालन करना चाहिए -
• एसी गैस को हवादार या छायादार स्थान पर चार्ज करना चाहिए
• गैस चार्जिंग से पहले वैक्यूम करें
• सेफ्टी को विशेष ध्यान रखना चाहिए आँखों में सेफ्टी चश्मा, सेफ्टी शूज और ग्लव्स आदि पहनकर कार्य करें
• एसी में N2 प्रेशर चेक कर ले कही एसी के अंदर होल्ड तो नहीं है
6- गैस कम होने पर क्या करना चाहिए?
गैस कम होने पर हमें कुछ बातो का फ़ॉलो करना चाहिए
• एसी को बंद करना चाहिए क्यूंकि बंद नहीं करेंगे तो बिजली बिल बढ़ोतरी होंगी
• बंद नहीं करेंगे तो गैस के अभाव में कंप्रेसर गर्म होने लगता है ट्रिप करेगा
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी में गैस खत्म होने पर क्या होता है?
उत्तर-एसी में गैस खत्म होने पर ठंडक समाप्त हो जाती है
प्रश्न 2)- एयरकंडीशनऱ में गैस डालने में कितना खर्चा आता है?
उत्तर- एसी में गैस डालने का खर्च एसी की क्षमता पर निर्भर करता है अगर 1.5 टन का विंडो चार्ज करना है 1500 रूपए में होंगी|
प्रश्न 3)- मुझे अपना एसी गैस कब चाहिए?
उत्तर- एसी में गैस लीकेज होने पर गैस भरवानी पडती है|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि एसी में कितनी बार गैस भरने की ज़रूरत है तो गैस समाप्ति होने पर ठंडक होती है या एसी पुराने होने पर भी लीकेज की समस्या होने लगती है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment