आप नये फ्रिज का प्रयोग कैसे करते है?

 आप नये फ्रिज का प्रयोग कैसे करते है?


आज के समय में फ्रिज सभी घर में हो गया है क्यूंकि खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बचाकर रखता है जब कोई व्यक्ति नया फ्रिज खरीदता है तो हर किसी को पूरी जानकारी नहीं होती है फ्रिज को कैसे इस्तेमाल करना अगर देखे तो फ्रिज को आप अच्छे से रखरखाव करते है|




तो वह मरम्मत के बिना लम्बे समय तक चलता है वैसे फ्रिज में गैस लीक होता है, कंप्रेसर ख़राब होता है चॉक होता है आदि तो चलिए आप नये फ्रिज का प्रयोग कैसे करते है आज के लेख में हम आपको बतायेगे फ्रिज को हमेशा गर्म स्थान से दूर रखे इससे फ्रिज में कूलिंग अच्छी होती है तो बिना किसी देरी के शुरुआत करते है|

1- फ्रिज को हमेशा डिफ़्रॉस्ट करें?


आप नया फ्रिज खरीदकर लाते है तो कई लोगो को डिफ़्रॉस्ट तरीके का मकुम ही नहीं होता है ये एक विधि है जिसमे फ्रीज़र की मोटी जमीं बर्फ को थरमोस्टेट की सहायता से डिफ़्रॉस्ट बटन के द्वारा डिफ़्रॉस्ट (बर्फ पिघलाई) जाती है ये आपको हर 7 दिन के बाद करना चाहिए डिफ़्रॉस्ट करने से कूलिंग अच्छी होती है साथ ही एक समान तापमान भी फ्रिज में बना रहता है और साथ ही डिफ़्रॉस्ट करने से बिजली खपत भी कम होती है|


2- फ्रिज को सही स्थान से बचाये?


फ्रिज को सही से ठंडा करने के लिए आवश्यक है कि आपको सदैव फ्रिज को गर्म स्थान से दूर रखना चाहिए जब फ्रिज नया लाते है तो हमें सही से जानकारी नहीं होती है कि फ्रिज को कहा पर रखना चाहिए क्यूंकि फ्रिज में कंडसर कॉइल गर्मी छोड़ता है ये गर्मी वातावरण में जानी चाहिए यदि आप गर्म स्थान पर रखेंगे तो फ्रिज को उसकी गर्मी वातावरण में नहीं जाएगी जिस कारण से ठंडक कम होंगी|


3- फ्रिज की साफ सफाई करना?


फ्रिज जब नया होता है तो हमें कम ही साफ सफाई की आवश्यकता पडती है अगर साफ सफाई की बात करें तो फ्रिज में कंडसर कॉइल को साफ करना चाहिए इसके आलावा फ्रिज के अंदर कोई तरल पदार्थ दूध गिरने के कारण में साफ करना ज़रूरी होता है चिलर ट्रे साफ ना करने के कारण पीछे पानी नहीं जाता है जिस कारण से सामने की ओर पानी आने लगता है तो आपको फ्रिज बंद करके मुलायम कपडे से साफ करना चाहिए|

4- फ्रिज को फ्रिज ट्राली पर रखे?

जब नया फ्रिज खरीदते है तो एक फ्रिज ट्राली हमेशा लेनी चाहिए अगर बात करें तो ट्राली पर फ्रिज रखने से सबसे पहले फ्रिज के नीचे की ऊचाई भी बढ़ जाती है आप ट्राली का इस्तेमाल करते है इसलिए आपको एक ट्राली लेनी चाहिए आजकल मूवेबल ट्राली आ रही है जिससे आप फ्रिज को शिफ्ट एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर सकते है इससे लाभ ये होता है आपको फ्रिज उठाने के लिए किसी अन्य व्यक्ति की ज़रूरत नहीं पडती है ओर उठाने ओर रखने में गैस लीकेज होने की सम्भावना भी घट जाती है

5- फ्रिज को सही तापमान पर सेट करें?

फ्रिज को सही तापमान पर सेट करना चाहिए जिससे फ्रिज में कूलिंग अच्छी बनी रहे जो तापमान सेटिंग ये है ----

सर्दी ---  0-3  नंबर

बरसात -- 3-6 नंबर

गर्मी   ---  6-9 नंबर

सही तापमान सेट करने से फ्रिज में कूलिंग एक समान रहती है जिससे फ्रिज में स्टोर सामान सही रहते है इसके आलावा बिजली खपत भी बढ़ती है अगर गलत तापमान सेटिंग करते है|


6- फ्रिज को शिफ्ट ना करें बार बार?


फ्रिज को हमेशा एक ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहाँ पर आपको बार बार शिफ्ट ना करना पड़े क्यूंकि शिफ्ट करने से बार बार फ्रिज तो इससे गैस लीकेज का खतरा बढ़ने लगता है|

7- फ्रिज मरम्मत लागत कम कैसे करें?


फ्रिज में कई सारी समस्याएं ऐसी होती है जो हमारे हाथ में नहीं होती है वे फ्रिज पुराने होने के साथ होती ही है वही कुछ रखरखाव सही करने हम फ्रिज की मरम्मत लागत कम कर सकते है जो इस प्रकार से है ----

• सही रखरखाव रखे फ्रिज की साफ सफाई करें ओर डिफ़्रॉस्ट करें आपको गलत तरीके का इस्तेमाल बर्फ को निकालने के लिए नहीं करना चाहिए|

• फ्रिज ख़राब होने पर अच्छी मैकेनिक से ही ठीक करवाये|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- आप नये फ्रिज का उपयोग कैसे करते है?

उत्तर-नये फ्रिज का उपयोग में आपको समय पर डिफ़्रॉस्ट करना चाहिए हर 7 दिन के बाद, नियमित साफ सफाई करें|


प्रश्न 2)- आप उपयोग करने से पहले एक नया फ्रिज कैसे साफ करते है?

उत्तर- फ्रिज का पावर प्लग निकालकर साफ करते है|

प्रश्न 3)- नया फ्रिज साफ करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

उत्तर- आपको फ्रिज को बंद करना चाहिए उसके बाद एक मुलायम कपडे से साफ करना चाहिए जिससे वे बेहतर रहे|

निष्कर्ष-CONCLUSION 


इस लेख में आपको बताया कि आप नये फ्रिज का प्रयोग कैसे करते है तो इसमें कई सारे बाते है समय पर डिफ़्रॉस्ट करें, सही वोल्टेज पर चलाये, स्टेबलाइज़र का प्रयोग करें, साफ सफाई करने से पहले फ्रिज को बंद करें आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.