बच्चो पर मोबाइल फ़ोन के हानिकारक प्रभावो?

 बच्चो पर मोबाइल फ़ोन के हानिकारक प्रभावो?

आज के समय में मोबाइल जहा हर व्यक्ति की ज़रूरत बन गयीं है जहा बात करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है वीडियो देखने व्हाट्सप्प चलाने आदि कई  कार्यों के लिए इसके आलावा करोना महामारी के आई थी उसके बाद से ही बच्चे की शिक्षा सारी मोबाइल के माध्यम से ही होने लगी वे घर बैठे ऑनलाइन स्टडी कर रहे है|




बच्चो का मोबाइल जहा एक ओर ज्ञान में वृद्धि करता है वही कुछ नुक्सान भी पंहुचाता है बच्चो पर मोबाइल फ़ोन के हानिकारक प्रभावो के बारे में हमें जानना चाहिए जो काफ़ी असर डालता है हमारी सेहत पर तो आज के लेख में मोबाइल के हानिकारक प्रभावो की चर्चा करेंगे तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

मोबाइल से बच्चों को क्या नुक्सान होता है?


वैसे तो मोबाइल हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है लेकिन ये काफ़ी तरह से हमारे बच्चो को भी नुक्सान पंहुचाता है अधिक मोबाइल देखने से रात में उनको आँखों में जलन,सर दर्द जैसी बीमारी भी होने लगी है तो आपको इसके बार में क्या क्या समस्या आती है ओर उसके कुछ समाधान की चर्चा आज के लेख में नीचे कर रहे है ----

1- 12 से 15 साल के बच्चे मोबाइल को आँखों के पास ले जाते है जिसके कारण आंखे सीधे तौर पर प्रभावित होती है चश्मा लगना, आँखों में जलन, सूखापन थकावट आदि कई समस्या आम बात है|

2- बच्चा मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से सामाजिक रूप से विकसित नहीं हो पाता है उसका अधिक समय मोबाइल में व्यस्त रहता है तो वे बाहर की दुनिया लोगो से बातचीत करने से बचता है क्यूंकि मोबाइल ही उसका उस समय परम मित्र होता है|

3- बच्चो का शारीरिक विकास में गिरावट आती है क्यूंकि घंटो तक मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल उसके शारीरिक दुर्बलता को बढ़ाता है उसका कद बढ़ता नहीं है तो इस तरह की समस्याएं अधिक मोबाइल देखने पर होता है|

4- कई बार मनोचिकित्सक ने काफ़ी बच्चो को देखा observe किया जिन्होंने कई बच्चो में पाया की वे कार्टून करैक्टर की तरह हरकत भी करते दिखे इसके कारण से उसके मानसिक विकास पर प्रभाव हुआ बाद में ये कारण है अधिक मोबाइल देखने से|

5- अधिक मोबाइल के इस्तेमाल को करने से मोबाइल में गेम खेलते है इसके आलावा वे भावात्मक रूप से कमजोर होते है साथ ही कार्टून करैक्टर की आक्रमता का असर भी उनके nautre पर पड़ता है वे गुस्सैल हो जाते है बात बात पर चिडचिढ़ापन इसके कुछ संकेत है|

6- बच्चे अधिक मोबाइल देखने से बाहर कम लोगो से मिलता है साथ ही घर में मेहमान आने पर उनके सामने अबे से बचता है शर्माता है जिससे उसका मनोबल व आत्मविश्वास गिरता है मातापिता की छोटी छोटी बाते भी उनका ताना सी लगती है साथ ही इससे लोग उनको पहचानते नहीं क्यूंकि वे घर से दिनों दिनों बाद निकलते है|

7- माता पिता का एक राय ना होने से भी बच्चो को अधिक मोबाइल देखने के लिए हौंसला बढ़ाता है पिता मना कर रहे है परन्तु माता कहती है दिल्ली लेने दो ना बच्चा ही तो है तो ऐसे में बच्चो की मनोवृति मनोबल की तरफ जाती है तो हो सके तो माता पिता एक राय रखे मोबाइल बच्चो को किस समय देना है इसके लिए माता पिता एक राय बनाये|

8- बच्चे काफ़ी तरह से मोबाइल को ना मिलने पर माता पिता को इमोशनल ब्लैकमेल करते है ड्रामा करते है मै खाना नहीं खाऊंगा अगर मुझे मोबाइल नहीं दिया गया तो उनका प्यार के साथ डील करना चाहिए|

9- मोटापा बढ़ने की शिकायत बच्चे लम्बे समय तक मोबाइल चलाते है एक जगह बैठकर इससे वे घंटो घंटो बैठे रहते है इसके प्रभाव से उनका शरीर मोटापे का शिकार होने लगता है|

10- बच्चे दिन पर व्यस्त रहने के बाद रात में मोबाइल लेते है जिससे वे काफ़ी लम्बे समय तक चलाते है जिससे वे सुबह जल्दी नहीं उठ पाते है|

11- लत लगना मोबाइल का अधिक इस्तेमाल भी लत लगने का कारण बनता है तो आपको बच्चो को मोबाइल के आलावा आबय गतिविधियों खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए साथ में अन्य खेल भी|

12- कुछ बच्चे मोबाइल को इतना चलाते है जिससे वे अपने मित्रो के साथ गेम खेलना भी समय नहीं दे पाते है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन 1)- मोबाइल फ़ोन हानिकारक क्यों है?

उत्तर-मोबाइल फ़ोन हानिकारक है इससे आँखों की समस्यायाये सोने की समस्या होने लगती है|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया की बच्चो पर मोबाइल फ़ोन के हानिकारक प्रभावो के बारे में बताया आँखों में जलन,मोटापा, दिमाग़ की कमजोरी आदि हो सकती है|अगर प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.