बचत करने के उपाय|bachat karne ke upay?

 बचत करने के उपाय?


आज के समय में महगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है जब से करोना महामारी आई है जब से हर वस्तु चाहे वे कोई भी हो सकती है सभी की कीमते बढ़ने लगी है इसके आलावा नौकरी में आमदनी में खास वृद्धि नहीं हुई है चुकी खर्चे निरन्तर बढ़ रहे है तो हमको गुजारा करना मुश्किल है इसके साथ जीवन में आकस्मिक घटनाये कुछ भी आ सकती है|

बचत करने के उपाय


 किसी भी समय या अन्य शादी विवाह आदि कई तरह के खर्चे अधिक होते है तो इनको कण्ट्रोल में करने के लिए काफ़ी धन की आवश्यकता पडती है अगर आपके पास बचत है तो आप आसानी से कर सकते है क्यूंकि सैलरी आने के बाद ही सारा पैसा खर्च हो जाता है|

चाहे वे स्कूल में फीस हो या घर की ज़रूरत बिल आदि तो ऐसे में पैसे डालने की नौबत ही नहीं आती है खाते में डालने के लिए यदि आप भी परेशान हो पैसे को कैसे रोके तो आज का लेख बचत करने के उपाय को पूरा अंत तक पढ़ना होगा तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- अपना बजट बनाये?




जब भी कोई सामान ख़रीदे तो आपको अपने बजट के अनुसार ही उसको खरीदना चाहिए यदि ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी बचत नहीं हो पायेगी|आपको आपके घर में एक सिंगल डोर फ्रिज की आवश्यकता है तो आप कभी भी डबल डोर की तरफ ना जाये लोगो के कहने या दिखावे पर तो इससे भी बजट बिगड़ जाता है तो इसलिए अपना बजट बनाये और कार्य करें|

2- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझकर करें?

आज के समय में सभी लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे है ये बैंक से एक निश्चित समय के लिए लिया गया उधार है जिसको 45 दिनों में देना पड़ता है अगर पेमेंट सही समय पर नहीं करते है तो बैंक काफ़ी अधिक ब्याज लेती है तो इस कारण से काफ़ी लोग कर्जे में चले जाते है जहा एक ओर क्रेडिट कार्ड आकस्मिक कंडीशन में सहायता करता है|

 वही लोन कर्जा भी बढ़ाता है मेरी सलाह है अगर आपके बचत खाते में क्रेडिट कार्ड लिमिट से अधिक मूल्य की पूंजी है तो आप क्रेडिट कार्ड ले नहीं तो बेवजह खर्चे ना बढ़ाये क्यूंकि इसके रहने से बचत छोड़ो आप कर्जे में डूब सकते है हाँ अगर मैनेज कर सकते है तो ठीक है|

3- रोजमर्रा के खर्चो को देखे?


आपको अपने रोजमर्रा के खर्चो को कण्ट्रोल करना है जो बेवजह होते ज़रूरत ना होने पर तो इससे भी आप बचत कर सकते हो|

4- फिजूलखर्ची से बचे?

बचत करने से अधिक आवशयक है आपको अपनी बेवजह की फिजूलखर्ची से बचना चाहिए हाँ ये देखे किसमे अधिक लाभ होगा खरीदने पर उसको ले तो अन्य को लेने से परहेज करें|

5- निवेश करें समय पर?

आपको अपनी बढ़ती उम्र में निवेश को जानना ओर शुरुआत करनी चाहिए अगर समय पर निवेश करेंगे तो बचत होने लगती है|

6- एक अन्य बचत खाता खोले?


आपको अपनी सैलरी के आलावा भी एक बचत खाते को खोलना चाहिए इससे आपकी बचत दूसरे खातों में डालना चाहिए|

7- बाइक का इस्तेमाल काम करें?

आपको बाइक या अपने व्यक्तिगतगत वाहन को कम ही इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकि इससे आप पेट्रोल बचा सकते है संभव हो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें आवश्यकता होने पर ही अपने वाहन का प्रयोग करें|

8- मार्किट में कम जाये?


मार्किट में ये सोचकर जाये कि कौन सी वस्तु ज़रूरी है अगर आप बिना प्लानिंग के जाते है तो बेवजह की वस्तु खरीदेंगे तो संभव हो कम से कम ही बाजार में जाये जिससे खर्चे कम हो बचत अधिक हो|

9- ऑनलाइन खरीदारी से बचे?


जहा ऑनलाइन खरीदारी हमें काफ़ी बचत करती है ऑफर देकर वही ये बचत ना करने में भी हमारी हानि करती है तो कम से कम ऑनलाइन शॉपिंग करने से बचे

10- प्रॉपर्टी में निवेश करें?

आज के समय में अगर किसी के पास प्रॉपर्टी के रूप में मकान या दुकान ज़मीन है तो वे आज के समय में धनी है तो अगर आप इनको रेंट पर लगाते है तो हर महीने एक पैसिव इनकम पैदा होने लगेगी ओर आप बचत के रूप में पैसो को बैंक ना अन्य जगह पर निवेश कर सकते हो|

11- ऑनलाइन पैसा कमाने का विकल्प तलाशें?

आज के समय में ऑफलाइन इनकम की बात करें तो ये सीमित होकर रह गई है अगर आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर नहीं आएंगे विकल्प को नहीं देखेंगे तो इनकम कहा से पैदा होंगी तो बचत का कैसे सोच सकते है तो अगर बात करें तो ऑनलाइन इनकम में आपको आज़ादी मिलती है|

 पैसा कमाने की आप कही पर भी कितने माध्यमो से पैसे कमा सकते है अगर आप अधिक बचत करना चाहते है तो अधिकतम ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कमाने के तरीको को ढूढ़ना होगा फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर से अच्छा कुछ ही है आज के समय में आप कर सकते है पार्ट टाइम काम|

12- गोल्ड में निवेश करें?

गोल्ड यानि सोना शुरुआत से ही निवेश करने का अच्छा माध्यम था आज भी लोगो की पसंद है अगर बात करें तो इसकी कीमतें बढ़ती ही है कभी शायद कम हो तो अगर आपको अपनी कमाई में कुछ निवेश करना है तो गोल्ड से बेहतर कोई नहीं नहीं है|

13- दिखावटी वस्तुओ से बचे?


आपको दिखावटी वस्तुओ को खरीदने से बचना है जो घर की सजाने वाली कोई चीज हो या आवश्यकता से अधिक बजट का फ्रिज को,कार की ज़रूरत हो तभी ख़रीदे दिखावटी लोगो को दिखाने से ना ले तो ये भी बर्बादी है पैसे की|इसलिए आपको बचना है दिखावटी वस्तुओ को खरीदने से|

14- आकर्षक वस्तुओ से प्रभावित ना हो?


बाजार में कोई भी आकर्षक वस्तुओ को देखकर खरीदने की कोशिश ना करें क्यूंकि ये भी बेवजह पैसे की बर्बादी है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- पैसा बचाने का सबसे अच्छा विकल्प क्या है?

आपको अपने बजट को एक अलग बचत खाते में डालना चाहिए इसके आलावा आप ऑनलाइन के माध्यम से स्कील भी सीख सकते है जिसको आप सीखकर पार्ट टाइम पैसे कमा सकते है फ्रीलांसर वर्क से काफ़ी अच्छी इनकम होती है तो आप ऑनलाइन कार्य करके पैसा कमा सकते है|

प्रश्न 2)- मुझे प्रतिमाह कितनी बचत करनी चाहिए?

आपको अपनी इनकम का 10% से 15% केवल बचत करनी चाहिए ये बचत आप चाहे तो बचत खाते में डाल सकते है या अन्य किसी वर्क में कर सकते है जो बाद में रिटर्न दे|

प्रश्न 3)- ज़्यादा बचत करें?

आपको अधिक बचत करने के लिए खर्चो को कम करना होगा क्यूंकि आमदनी आपकी चाहे कितनी हो अगर आपके खर्चे नियंत्रण है है आप पैसिव इनकम को बनाने में भी प्रयोग कर सकते है ये भविष्य की बचत हो सकती है|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि बचत करने के उपाय कैसे करें आपको बजट के हिसाब से खर्चे करने चाहिए, फिजूलखर्ची से संभव हो बचना चाहिए, निवेश समय पर करें युवा अवस्था में, मार्किट में आकर्षक चीज़े से बचे और ऑनलाइन शॉपिंग से बचे आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.