सेल्फ स्टडी के फायदे|self study ke fayde?

 सेल्फ स्टडी के फायदे?


यूँ तो हर स्टूडेंट चाहता है एग्जाम में अच्छे से पढ़ाई करके अच्छे नंबर लाना लेकिन कई बार किसी गलत प्लानिंग के वे परीक्षा में काम अंक ले आता है जिससे उसका आगे का उसका करियर बन नहीं पाता है इसके आलावा पढ़ाई करने के कई सारे तरीके होते है जो अक्सर स्टडी करते है स्कूल के आलावा कोचिंग सेंटर में जाकर भी स्टूडेंट पढ़ाई करते है|


सेल्फ स्टडी के फायदे


 कुछ अच्छे मार्क्स ले आते है कुछ नहीं वही कुछ छात्र इन मेहगे इंस्टिट्यूट में पैसे देने में असमर्थ होते है जिससे वे स्टडी को बेहतर नहीं कर पाते है ऐसे में उनके पास एक अंतिम विकल्प पढ़ाई का बचता है जिसे सेल्फ स्टडी कहते है|

 साधारण शब्दों में सेल्फ स्टडी का अर्थ होता है अपने द्वारा खुद घर पर या अन्य स्थान पर रहकर पढ़ाई की जाती है उसको सेल्फ स्टडी कहते है इसमें किसी का ग्रुप डिस्कशन नहीं होता है केवल विधार्थी अपने अकेले ही पढ़ाई को करता है आखिर सेल्फ स्टडी के फायदे कौन कौन से होते है?

आज काफ़ी सारे स्टूडेंट जो टॉप आ रहे है वे इस तरीके को फॉलो करके अच्छे मार्क्स ला रहे है इसलिए ये आवशयक हो गया है कि हमको भी सेल्फ स्टडी का ज्ञान होना चाहिए तो चलिए बिना किसी देरी के सीखते है और लेख पसंद आये तो अधिक शेयर करें|

1- सोशल प्लेटफार्म व इंटरनेट से दूर रहे?


जहा एक ओर इंटरनेट का इस्तेमाल हम मोबाइल में सोशल प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम ओर ट्विटर फेसबुक को चलाने के लिए जाता है ये आज के समय में पढ़ाई में सबसे बड़ी बाधा है ओर डिसट्रक्शन भी है जिससे स्टूडेंट का मन पढ़ाई से हटता है अगर आप सेल्फ स्टडी कर रहे है तो आपको इन सोशल प्लेटफार्म को चलाने से दूर रहना होगा ताकि पढ़ाई में मन लगे|

2- एक्सेरसाइज को भी समय पर करें?


शारीरिक रूप से फिट रहना दिमाग़ के लिए अच्छा रहता है साथ ही सेल्फ स्टडी कर रहे है आपको समय समय पर एक्सरसाइज भी करनी चाहिए आप टहल सकते है सुबह के समय या योगा जैसी क्रिया भी करके मन को शांत कर सकते है जिससे दिमाग़ पढ़ाई की तरफ फोकस होता है|

आप टहलते है तो खून का दौरान अच्छे से होता है जिससे चिंता दूर होती है साथ ही पढ़ाई में खूब मन लगता है|

3- पिछले वर्ष के पेपर को हल करें?


आपको सेल्फ स्टडी को बेहतर बनाने में पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करना अत्यंत ज़रूरी है क्यूंकि ये पाया गया है एग्जाम में पिछले वर्ष से एक दो प्रश्न संभववत: आ ही जाते है जो लोग सेल्फ खुद घर पर स्टडी करते है वे इस तरह से तैयारी करते है|

4- सुबह 5 बजे पढ़ाई करें?

सुबह का समय दिमाग़ शांत रहता है साथ इस समय ऊर्जावाण भी रहता है तो ऐसे में जो स्टूडेंट इस समय को फॉलो करके स्टडी करते है वे सेल्फ स्टडी को उत्तम बनाते है क्यूंकि आप अकेले में जब पढ़ाई करते है तो आप खुद से सवाल जवाब करते है तर्क वितर्क इससे चीज़े जल्दी याद होती है|

5- हर दिन विषय में कुछ नया सीखे?


आपको सेल्फ स्टडी के अंतर्गत हर दिन अपने एक विषय में कुछ नई चीज़ो को सीखना है ओर उसको पेपर में भी लिखना है ये काफ़ी प्रभावशाली तरीका है|

6- लिखकर याद करना महत्वपूर्ण है?

एक स्टडी में साबित हुआ है कि आपकी स्टडी काफ़ी असरदार होती है जब आप पढ़ने के साथ लिखकर भी याद करते है जब आप लिखकर याद करते है तो आपको लम्बे समय तक एग्जाम तक चीज़े दिमाग़ में यस्द रहती है आप अगर इस तरह से प्रैक्टिस करेंगे तो आप अच्छे मार्क्स भी लाएंगे|

7- खुद का आकलन करें ऑब्जेक्टिव प्रश्न करके?

आपको समय समय पर खुद का आकलन भी करना है यानि जांच भी करनी है आपको क्या क्या याद हुआ है इसके लिए आपको अपने विषय से सम्बंधित प्रश्न ऑब्जेक्टिव को भी तैयार करना है क्यूंकि प्रश्न के पहले पन्ने में इस तरह के प्रश्न आते है यदि आप इन सवालों को तैयार कर लेते है तो एग्जाम में कुछ अंक पूरे पूरे आ जाते है क्यूंकि इस तरह के प्रश्ननो में लिखना नहीं होता है चार में से एक ऑप्शन चुनना होता है काफ़ी सरल तरीका है|

8- बचे विषय को बाद में पढ़े?

जब आप अपनी स्टडी के कुछ विषय पढ़ लेते है या तैयार कर लेते है तो अगर कोई विषय शेष बच जाता है तो आपको बाद के समय में उसकी तैयारी करनी है|

9- विषय को निर्धारित समय पर समाप्त करें?

विषय को आपको सही समय में पूरा करना चाहिए क्यूंकि एग्जाम के करीब आने पर आपको केवल रिवीज़न ओर नोट्स को ही पढ़ना चाहिए इससे समय मिल जाता है इसलिए कुछ समय आपको बचाना चाहिए|

10- अच्छे अच्छे लेखक की किताबें पढ़े?

आपको अपने विषय से सम्बंधित अच्छे अच्छे लेखक की किताबों को भी पढ़ना चाहिए ऐसा करने से आपको काफ़ी ज्ञान होगा क्यूंकि हर किताब के लेखक के बताने का अंदाज अलग अलग होता है यदि सरल हुआ हो आपको जल्दी याद करने में मदद मिलेगी तो आपको इन किताबों को पढ़ना चाहिए इन बुक्स की जानकारी आप अपने स्कूल के टीचर से भी ले सकते है ये सेल्फ स्टडी में काफ़ी लाभ पहुँचाती है|

11- आपको अपने सिलेबस का प्रिंटआउट निकालना है?

आपको अपने विषय से सम्बंधित सिलेबस को भी प्रिंटआउट करना चाहिए क्यूंकि आमतौर से सिलेबस हमें अपने विषय में आने वाले टॉपिक के अंको की जानकारी देता है|

12- 3 बार रिवीज़न करें हर विषय को?

रिवीज़न सेल्फ स्टडी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आपको 3 बार रिवीज़न करना ही चाहिए हर विषय का|

13- छोटे नोट्स को बनाये?

आपको अपने विषय से सम्बंधित किताब में से छोटे छोटे नोट्स को बनाना चाहिए जो आपको जल्दी याद करने में सहायता कर सकता है क्यूंकि लम्बे बने नोट्स में से याद करना कठिन होता है छोटे नोट्स में याद करना सरल होता है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- सेल्फ स्टडी क्यों ज़रूरी है?

उत्तर-सेल्फ स्टडी में खुद आप पढ़ाई करते है तो इससे आप खुद से सवाल जवाब करते है कुछ समझ नहीं आने पर इसके आलावा आप अपने अनुसार सुबह जल्दी उठते है तो उस समय दिमाग़ ऊर्जावाण होता है याद हो जाती है|

प्रश्न 2)-सेल्फ स्टडी करने से क्या फायदा होता है?

उत्तर-सेल्फ स्टडी से आपको बार बार पढ़ने का मौका मिलता है जिससे याद ना आने वाली चीज़े भी दिमाग़ में आ जाती है साथ आप छोटे छोटे नोट्स बनाकर याद अच्छे से कर सकते है|

प्रश्न 3)- मुझे सेल्फ स्टडी कैसे करनी चाहिए?

उत्तर-आपको सेल्फ स्टडी के शांत स्थान का चुनाव करना चाहिए, नोट्स बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए, आप बार बार खुद से सवाल पूछने चाहिए नहीं आने पर दोबारा करने चाहिए|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि सेल्फ स्टडी के फायदे तो आपको इससे जल्दी याद हो जाता है, नकारात्मक विचार नहीं आते है आप अपने अनुसार कितनी भी पढ़ाई कर सकते है आदि|अगर कोई प्रधान हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.