शेयर बाजार के फायदे और नुक्सान|

 शेयर बाजार के फायदे और नुक्सान?


आज के समय में तेजी से पैसा कमाना है तो शेयर मार्किट सबसे अच्छा विकल्प है लेकिन इसमें काफ़ी सारा रिस्क होता है और लाभ भी तो ऐसे में हमें सबसे पहले शेयर बाजार के फायदे और नुक्सान को जान लेना चाहिए अगर बात करें तो ये सबसे ज़्यादा रिटर्न देता है|

शेयर बाजार के फायदे और नुक्सान


साथ ही बिना जानकारी के मार्किट में निवेश करते है तो लाभ के बजाय नुक्सान होने की सम्भावना अधिक रहती है वही कुछ लोग शेयर मार्किट की जानकारी पूर्ण नहीं होने के कारण इसको गेमबलिंग भी कहते है अगर आप पूरी रणनीति जानकारी के साथ बाजार में निवेश के लिए उतरेंगे तो लाभ भी होगा और हानि कम होंगी साथ ही शेयर बाजार के फायदे और नुक्सान को जानना भी अत्यंत ज़रूरी है|

उतार चढ़ाव शेयर मार्किट में हर समय होते रहते है जिनसे शेयर घटते बढ़ते रहते है अगर देखे तो ये बदलाव परिवर्तन राजनीतिकऔर आर्थिक बदलाव के कारणों से भी हो सकते है इसलिए सदैव याद रखे आप शेयर बाजार में लाभ के उद्देश्य से तो आये साथ ही जोखिम वाहन करने के लिए भी तैयार रहे|

शेयर मार्किट के फायदे ---


1- सुरक्षित निवेश वातावरण - कोई भी निवेशक जब अपने धन को कही लगाता है है तो सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि वे इस जगह कितना सुरक्षित है अथवा नहीं वे जिस कंपनी में लगा रहे है वे कितनी पुरानी है नियंत्रण किसके पास है|

 कही धोखा तो नहीं देगी कई मुख्य सवाल उठते है मन में लेकिन सेबी इन सभी असुविधा शंखा के भव को दूर करता है और साथ ही निवेश के लिए प्रोत्साहित भी करता है अगर देखे तो सेबी एक तरह की एक फाइनेंसियल मार्किट को कण्ट्रोल करने का काम भी करती है साथ ही ट्रेडर् को एक असुरक्षित वातावरण के बजाय सुरक्षित वातावरण प्रदान करती है|

अगर बात करें तो शेयर बाजार में जितना लाभ होने की सम्भावना रहती है वही जोखिम भी साथ साथ चलता है परन्तु जानकारी ना होने के कारण शेयर बाजार की टेक्निकल अनेलेसीस की गणना ना होने से वे नुक्सान उठाता है |

अगर एक बात बता दू हमेशा लाभ कमाने के साथ रिस्क भी उठाना भी सीखाता है क्यूंकि व्यापार का मूल सिद्धांत यदि हानि वाहन कर ली तो आप व्यापार में सफल हो जाओगे इसलिए आपको सुरक्षित निवेश जानकारी से प्राप्त हो सकता है व किताबें पढ़ने से शेयर बाजार की|


2- टैक्स लाभ होना- शेयर बाजार निवेश में आपको टैक्स लाभ भी प्राप्त होता है यानि की अतिरिक्त टैक्स देने से भी बचा रहता है फंडा साफ है यदि आप लम्बे समय के लिए शेयर 12 महीने के लिए निवेश करते है तो आपको 15% के साथ आलावा भी 3% सेंस के रूप में टैक्स देना पड़ता है|


3- कंपनी में साझेदारी होना - शेयर बाजार में लाभ कमाना ही एक बात नहीं है जहा लाभ के साथ आपको कंपनी के साझदारी में भी हिस्सा मिलता है जबकि कंपनी का लाभ आपको भी लाभ प्राप्त होता है यहाँ तक की आप चाहे तो कंपनी के फेसलो को भी प्रभावित कर सकते है|

जो आपने कंपनी के शेयर हिस्सा अधिक लिया हो आप कंपनी की सही बात का समर्थन के साथ गलत कही बात पर वोट भी प्रतिक्रिया के रूप में कर सकते है|

यानि की शेयर केवल कंपनी में हिस्सा नहीं देती है उसके साथ साथ साझेदारी भी प्रदान करती है|

3- निर्णय में भागीदारी कंपनी के- आज अगर आप कंपनी में शेयर लेते है खरीदते है तो भले ही शेयर छोटा क्यों ना हो वे आपको निर्णय लेने का भी भागीदारी बनाती है आप चाहे तो वोट करके भी अपनी राय निर्णय रख सकते है|


4- ज़्यादा रिटर्न कम समय मे- आज भी काफ़ी लोगो की धारणा होती है कि अधिक ज़्यादा रिटर्न प्राप्त करना है तो आपको लम्बे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा हमारे समक्ष फ़िक्स डिपोसिट सामने दिखता है शेयर बाजार में ऐसा नहीं है अगर आपको लाभ अधिक कमाना है कम समय में भी कमा सकते है|

और अच्छा खासे रिटर्न के साथ वही अगर आप किसी जगह इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको लम्बे समय का इतंजार करना पड़ता है लेकिन शेयर बाजार ऐसा नहीं है यहां कुछ महीनों व दिनों में ही आपको अच्छा लाभ मिल जाता है इसमें सबसे अच्छा ऑप्शन है यहां पर जानकारी होने पर 1 दिन में ही अच्छा लाभ अर्जित कर सकते है intraday ट्रेडिंग एक दिन में संपन्न होता है|

5- निवेश करें ब्लू चिप स्टॉक में- आज के समय में सस्ते स्टॉक भी है परन्तु इनमे हानि कि सम्भावना होती है इसके आलावा कुछ नामी कंपनी के स्टॉक होते है और लम्बे समय से कार्य करती है और ये अच्छा रिटर्न देती है|

6- young age में निवेश करें -अगर आपको लम्बे समय में पैसा अधिक कमाना है तो शुरुआत में शेयर बाजार कि जानकारी ले और कुछ थोड़ा बहुत निवेश करते रहे है धीरे धीरे आप निवेश के प्लान और रणनीति को भी समझ जायेगे तो आवश्यक है तो निवेश शुरुआत में करें|

शेयर बाजार के नुक्सान?


जहा शेयर बाजार लाभ देता है टैक्स लाभ देता है ज़्यादा रिटर्न हिस्सेदारी के साथ निर्णय आलावा ये नुक्सान भी देता है---

1- भावात्मकपूर्ण निर्णय लेना -जब शेयर बाजाऱ में शेयर खरीदने वाले को ये उम्मीद रहती जब वे नया होता है कि शेयर बाजार में वृद्धि होंगी यही उसकी भूल होती है उतार चढ़ाव तेज गति से होने के कारण में जानकारी व भावात्मक निर्णय लेते है कि कही हानि ना हो जाये इस हानि को रोकने के लिए वे शेयर को कम कीमत में भी बेच देता है|

जिससे हानि उठाता है संभव हो सकता है आप जल्दबाज़ी में बेच रहे है फिर से बढ़े कीमत इसलिए आपको शेयर बेचने व खरीदने के समय अपनी भावनाओं पर कण्ट्रोल करना चाहिए जिससे निर्णय लेने पर नुक्सान या पछतावा ना हो|

2- ब्रोकरेज शुल्क का ध्यान रखे- जब भी कई नया शेयर खरीदने वाला शेयर मार्किट में प्रवेश करता है तो उसको स्टॉक ब्रोकर की सहायता लेनी पडती है इस कारण से स्टॉक ब्रोकर इसके लिए ट्रेडर से कुछ ब्रोकरेज चार्ज को भी लेती है|

 ये शुल्क चार्जेज अलग अलग होता है अगर आप शेयर मार्किट में नये है और लम्बे समय तक कार्य करेंगे तो नुकसानों को हमेशा ध्यान रखना होगा ऐसा करके आप निवेश की योजनाओ को काफ़ी लम्बे समय तक पर पाएंगे|

3- मार्किट में ठहराव ना होना- शेयर मार्किट में अधिकतम लाभ कमाना है तो आपको जानकारी होना आवशयक है लेकिन हर दिन महीनों में इसमें परिवर्तन होते रहते है और जोखिम भी अधिक इस कारण से ठहराव नहीं होता है शेयर बाजार में इसलिए आपको निर्णय लेनी की क्षमता केवल समय के साथ जानकारी होने पर ही आती है|

4- लाभ का हिस्सा अंत में मिलना- कंपनी सबसे पहले लाभ का हिस्सा अपने कर्मचारियों को देती है और कंपनी को विकसित करने के बाद जो लाभ बचता है वे शेयर वालों को मिलता है यानि की ये अंतिम चरण में लाभ मिलता है कंपनी के शेयर धारक को|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- शेयर बाजार में नुक्सान कैसे होता है?

उत्तर- जब नुक्सान होता है तो उसमे रिसर्च कम होती है दूसरों की सलाह नहीं लेते है आपको सदैव बाजार को निरन्तर किताबों वीडियोस से सीखना है कंपनी की बेसिक और टेक्निकल रिसर्च को अच्छे से रिसर्च करें फिर अंत में जाकर निवेश प्रक्रिया करें|

प्रश्न 2)- शेयर मार्किट में क्या फायदा होता है?

उत्तर-शेयर बाजार में लाभ अधिक होता है जबकि बैंक fd और बचत खाते में इतना लाभ नहीं मिलता है|

प्रश्न 3)- शेयर बाजार में करोड़पति कैसे बने?

उत्तर- आपको रणनीति के साथ निवेश करें, आपको फ्यूचर में बढ़ने वाले शेयर में पैसा लगाना चाहिए लम्बे समय में निवेश करें, छोटी कंपनियों में निवेश करें|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में शेयर बाजार फायदे और नुक्सान के बारे में आपको बताया गया है आपको शेयर मार्किट में केवल एक बात को याद रखना है बिना जानकारी के शेयर ना ख़रीदे ना बेचे अच्छी कंपनी का चुनाव करें जो बाजाऱ में काफ़ी लम्बे समय से हो सही प्लान निर्णय ले और संयम बनाये रखे आदि|अगर आपको प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.