दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?


अगर बात करें तो ये परीक्षा स्टूडेंट के जीवन में एक नयी शुरुआत लाती है जब वह अपनी इसमें परीक्षा में पास हो जाता है तो वे अपनी मनपसंद विषय ( साइंन्स, आर्ट्सऔर कॉमर्स को) चुनता है यानि यूँ कह सकते है ये परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओ की गिनती में आती है आप यदि चाहे तो अपनी इस दसवीं बोर्ड परीक्षा मे अच्छे मार्क्स स्टोर को प्राप्त कर सकते है|

दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें


 इसके आलावा अगर हर किसी इंटरव्यू में भी जाते है तो रिज्यूम में दसवीं मार्क्स की जानकारी देते है साथ ही दसवीं के मार्क्स भी हमारे रिज्यूम में चार चाँद लगाते है छात्र अपने जीवन में आगे जाने का मार्ग इसी को पास करने के बाद करता है तो दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें आपको जानना काफ़ी महत्वपूर्ण हो जाता है|

1- अंग्रेजी की तैयारी कैसे करें?

अंग्रेजी काफ़ी लोगो को मुश्किल लगती है तो ऐसे में अंग्रेजी की तैयारी करना काफ़ी कठिन होता है आपको लम्बे चेप्टर समझ ना आये तो आप सबसे पहले उस चेप्टर को हिंदी में बदल ले एक कहानी के रूप में याद करें इसके बाद आप आसानी से किसी भी प्रश्न का उत्तर एग्जाम में आसानी से कर सकते है|

इसके आलावा आपको अंग्रेजी के प्रश्न को नोट्स के रूप में बनाये साथ ही हाईलाइटर से उनको हाईलाइट करें जिससे मुख्य पॉइंट याद रहे रटे नहीं समझकर पढ़ाई करें ग्रामर को समझें वर्ड का मतलब लिखें जो कठिन लगते हो क्यूंकि कई बार सेंटेंस के किसी वर्ड का मतलब ना समझ आने से हमें इंग्लिश का पूरा पैराग्राफ समझ नहीं आता है|


2- हिंदी की तैयारी कैसे करें?

हिंदी वैसे तो हमारी मात्र भाषा है लेकिन आपको जानकर हैरानी होंगी की शुद्ध हिंदी को समझना लिखना काफ़ी कठिन होता है तो आपको हिंदी के चेप्टर को आपको समझकर पढ़ना|

3- मैथ की तैयारी कैसे करें?

मैथ काफ़ी बच्चो के लिए काफ़ी मुश्किल होता है इसमें फेल होने से पूरे साल की मेहनत बेकार हो जाती है साथ में इसी विषय में कम अंक आते है जिससे परसेंनटेज नहीं बन पाती है इसके लिए मैथ के फार्मूला को याद करें ये ज़रूरी इसी से प्रश्न हल होता है|


4- टाइम टेबल बनाकर पढ़े?

टाइम टेबल बनाना बोर्ड एग्जाम में सफलता का मटवपूर्ण बिंदु होता है इससे आपको स्टडी के लिए काफ़ी समय तो मिलता है साथ ही स्टडी किस समय करनी चाहिए ये भी टाइम टेबल बनाने से क्लियर होता है|

5- रिवीज़न करें?

पढ़ाई को पूरा करने के बाद हमें एग्जाम देने से पूर्व रिवीज़न कार्य करना चाहिये क्यूंकि अंतिम पढ़ाई काफ़ी महत्वपूर्ण होती है जो हमें रिवीज़न से प्राप्त होती है|


6- पुराने साल के प्रश्न पत्र सॉल्व करें?


पुराने साल के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें क्यूंकि इसमें से कुछ प्रश्नों के आने की सम्भावना अधिक रहती है मैंने देखा है कुछ छात्र इस तरीको को अपनाकर एग्जाम में अच्छे मार्क्स ले आते है आप भी उनका अनुसरण करें जिससे आपके भी अच्छे मार्क्स आये|

7- सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें

सुबह का समय पढ़ाई के लिए बेस्ट माना जाता है क्यूंकि दिमाग़ सुबह सबसे ऊर्जावान होता है पूरे दिन की तुलना में जो छात्र सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई करते है उनको शांत माहौल मिलता है और उनको प्रश्न जकड़ी याद हो जाते है अगर आपको भी टॉप आना है तो सुबह के समय पढ़ाई को करें इसके लिए आप रात में देर तक ना जागे जल्दी सोये|

8- नकारात्मक विचारों को ना आने दे?

कहते है सकारात्मक सोच आपको जीवन में कामयाब करती है और नकारात्मक सोच आपको असफल करती है ठीक आपको सदा पॉजिटिव माइंड से पढ़ाई को करना है इसलिए अपने मन में गलत विचारों को ना आने दे मै एग्जाम मै कही फेल ना हो जाऊ क्या टॉप आ जाऊंगा ऐसे कई सवाल नकारात्मक सोच को बढ़ाते है और ये एग्जाम में आपको फेल करवाता है|

9- अपनी बेस्ट करें एग्जाम में तैयारी?

आपको कभी भी अपने से ऊपर टॉप स्टूडेंट को नहीं देखना चाहिए इससे आपके मन में नकारात्मक सोच विकसित होती है आपको केवल अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए में क्या बेस्ट कर सकता हू|

10- रट्टा ना मारे समझकर करें पढ़ाई?


किसी भी विषय को आपको रटने नहीं चाहिए क्यूंकि ऐसा करने से आपको कुछ समय याद रह सकता है अगर प्रश्न घुमाकर अगर आ जाता है तो रटने वाला स्टूडेंट उस प्रश्न का उत्तर सही से नहीं दे पायेगा इसलिए आपको समझकर लिखना है ना की रटना है|

11- दसवीं बोर्ड परीक्षा से पूर्व कुछ टिप्स?

आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना है जिससे आप एग्जाम में टॉप आ सकते है जिसको नीचे बताया गया है -----

• परीक्षा सामग्री में पेन, पेंसिल, स्केल आदि आवशयक चीज़ो को साथ पहले ही रख ले|

• परीक्षा से पूर्व अधिक भोजन ना करें हल्का भोजन करें|

• परीक्षा से पूर्व अधिक बातचीत मित्रो व परिजनों से ना करे|

• परीक्षा का रोल नंबर की फोटो कॉपी एक साथ में रखे ओरिजिनल भी साथ रखे|

• एग्जाम सेंटर में समय से पहले पहुचे

• थोड़ा बहुत नोट्स रिवीज़न करें जो इम्पोर्टेंस हो|

12- राइटिंग साफ लिखें?

परीक्षा में आपको साफ राइटिंग में लिखना महत्त्वपूर्ण होता है क्यूंकि अगर राइटिंग सुन्दर नहीं होंगी जिसको एग्जाम चेक करने वाला समझ नहीं पायेगा क्या लिखा है भले ही उत्तर कितना ही अच्छा क्यों ना हो तो आपको राइटिंग साफ लिखें|

FAQ- अक्सर पूछे जाने सवाल


प्रश्न 1)- बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आये तो क्या करें?

उत्तर-आपको समझकर लिखना है याद करना है जो पढ़ा है उसके अनुसार लिखें|

प्रश्न 2)- क्लास 10 में अच्छे नंबर कैसे लाये?

उत्तर-आपको टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करनी है, नोट्स 3 महीने पूर्व बनाये एग्जाम से, आपको सुबह के समय पढ़ाई को करना है आदि|

प्रश्न 3)- परीक्षा के दौरान छात्र भूल क्यों जाते है?

उत्तर-परीक्षा के दौरान भूल जाये तो आपको एग्जाम में पूछे प्रश्न को समझना है जो उस विषय से सम्बंधित पढ़ाई करी है आपको उसके अनुसार उत्तर लिखना चाहिए|

निष्कर्ष- CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो आपको सभी विषय को समझकर पढ़ना चाहिए, पुराने साल के प्रश्न पत्र हल करें, टाइम टेबल बनाये, नकारात्मक विचारों को ना आने दे, समझकर लिखें बोर्ड कॉपी आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.