फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है क्या करें?
फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है क्या करें?
फ्रिज में एक कॉमन समस्या है जो सभी फ्रिज में आती है कूलिंग ना करने की अगर बात करें तो फ्रिज का इस्तेमाल सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में किया जाता है वैसे फ्रिज बारह महीने चलने वाला एक मुख्य घरेलू उपकरण है|
अगर देखे तो फ्रिज में कूलिंग इसमें प्रयुक्त गैस के कारण होती है जब फ्रिज काफ़ी समय पुराने हो जाते है तो इसकी ब्रेजिंग कमजोर होने लगती है फिर लीकेज वहा से हो जाती है इसके आलावा गैस चार्जिंग ठीक ना होने पर गैस का रिसाव होने लगता है आदि कई सारे कारण होते है आज के लेख में हम आपको फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है क्या करें के बारे में अच्छे से बतायेगे तो आप फ्रिज मैकेनिक है या ग्राहक के लिए जानकारी को पढ़ना अति आवशयक है तो आपको पूरा पढ़ना है बिना देरी के पढ़ते है|
फ्रिज की कूलिंग कैसे चेक करें?
अगर आपके फ्रिज में कूलिंग नहीं कर रहा है तो आपको कुछ बाते बताई गई है आप खुद भी आसानी से देख सकते है अगर समस्या समझ ना आये तो मैकेनिक को बुलाकर ठीक करवा ले बिना जानकारी के हाथ ना लगाए अपना|
1- गैस को चेक करें?
फ्रिमें में गैस ठीक है तो पूरे फ्रिज में अच्छे से बर्फ जमेगी अगर कूलिंगया कम हो रही है तो आपको फ्रिज के पीछे पाइपलाइन में चेक करना है कही किसी जगह आयल तो नहीं आ रहा है ये आसान तरीका है गैस को चेक करने का इसके आलावा फ्रीज़र में सन सन की आवाज़ आ रही है तो गैस का सर्कुलेशन ठीक हो रहा है|
इन्हे भी पढ़े- पुराना फ्रिज खरीदना चाहिए?
2- कंप्रेसर की पंपिंग चेक करें?
फ्रिज का प्रेशर कम होना ही पंपिंग डाउन कहलाता है फ्रिज के कंप्रेसर में एक निश्चित प्रेशर होना चाहिए ये 500 psi अच्छा माना जाता है वही 200 psi रह जाता है तो कूलिंग नहीं आएगी इससे भी फ्रिज में कूलिंग नहीं आती है|
इस तरह की पंपिंग की समस्या फ्रिज पुराने होने पर आती है|
3- कंप्रेसर की रिले और ओवरलोड को चेक करना?
फ्रिज के कंप्रेसर की सुरक्षा के लिए रिले और ओवरलोड डिवाइस का प्रयोग होता है कभी कभी वोल्टेज के कारण ये ख़राब हो जाते है जिससे कंप्रेसर चालू नहीं होता है अतः ठंडक नहीं होती है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कैसे काम करता है
4- फ्रीज़र में बर्फ चेक करें?
फ्रीज़र में बर्फ कम आ रही है तो इसके कारण से बर्फ कम जमती है कारण की बात करें तो कैपिलरी ट्यूब चॉक है और गैस लीकेज हो सकती है|
5- कंप्रेसर चालू है या बंद चेक करें?
कभी कभी कंप्रेसर बंद होता है या किसी कारण से कंप्रेसर चालू ना होने के कारण भी कूलिंग नहीं आती है आपको फ्रिज के पीछे चेक करना है कंप्रेसर चल रहा है या नहीं चलने पर आवाज़ आती है|
6- फ्रिज चॉक तो नहीं है?
फ्रिज में गैस चॉक होने से ठंडक समाप्त कम होने लगती है इसके कारण फ्रीज़र के कुछ हिस्सो में बर्फ आती है और कुछ में नहीं ऐसी समस्या के लिए कैपिलरी ट्यूब की सफाई ya कैपिलरी ट्यूब बदली जाती है|
7- कैपिलरी पार्शियली चॉक है?
कैपिलरी ट्यूब पार्शियली चॉक होने के कारण कैपिलरी पर ठंडक आने लगती है ऐसा होने पर कैपिलरी को बदलना ही पड़ता है|
8- फ़िल्टर ठंडा हो रहा है?
फ़िल्टर ठंडा अगर हो रहा है तो गैस चोकिंग की समस्या होती है ऐसे में आपको फ्रिज को दोबारा से गैस चार्जिंग करवानी पडती है|
9- कैपिलरी ट्यूब का साइज कम होना?
कभी कभी फ्रिज में बर्फ कुछ हिस्सों में आती है और कुछ में नहीं तो सब कुछ चेक करने के बाद भी समस्या हल ना हो तो आपको कैपिलरी ट्यूब का साइज चेक कर लेना चाहिए आमतौर से फ्रिज के साइज अनुसार कैपिलरी ट्यूब लगायी जाती है 190 लीटर फ्रिज में कैपिलरी ट्यूब का साइज 0.031×11 फ़ीट लगती है|कई बार मरम्मत कार्य होते होते कैपिलरी ट्यूब का साइज घटकर 7 फ़ीट रह जाता है जिससे भी कूलिंग नहीं आती है|
10- कंप्रेसर के बॉटम साइड से लीकेज होना?
अगर फ्रिज में आपने सभी स्थानों पर लीकेज हो चेक कर लिया है नहीं मिली है लीकेज तो आपको कंप्रेसर के पास बॉटम में चेक करें कभी कभी कंप्रेसर पुराने हो जाने पर जंग के कारण लीक हो जाती है|
11- फ्रीज़र में चाकू लगने से गैस का रिसाव होना?
जल्दबाज़ी में हम लोग फ्रीज़र में जमीं बर्फ हो हटाते है और कुछ नुकिली वस्तु इसके पाइप में लग जाती है जिससे गैस का रिसाव होने लगता है आपको समय पर डिफ़्रॉस्ट करना चाहिये ताकि फ्रीज़र में बर्फ के पहाड़ ना जमे|
12- फ्रिज कमरे के अंदर रखा हुआ है?
फ्रिज के कंडसर को हवा लगनी चाहिए जिससे कूलिंग अच्छी हो अगर कमरे के अंदर रखते तो गर्मी नहीं निकल पाती है|
13- फ्रिज बैक साइड दीवार से चिपका है?
फ्रिज को दीवार से 4 इंची दूरी पर खड़ा करना चाहिए जिससे कंडसर की गर्मी निकल सके आपको चिपकाना नहीं है|
14- फ्रिज की कंडसर पर धूप आना?
कुछ लोग फ्रिज को ऐसे स्थान पर रख देते है जहा पर कंडसर कॉइल पर सीधी धूप आती है इससे भी कूलिंग कम होने लगती है आपको ऐसे स्थान को चेक करना है हटाए|
15- फ्रिज में गैस अधिक चार्ज होना?
फ्रिज के अंदर एक निश्चित सही मात्रा में गैस चार्ज होनी चाहिए कभी कभी मरम्मत कार्य के समय गैस चार्जिंग अधिक हो जाती है जिसके कारण फ्रिज में बर्फ जमने की शिकायत आती है कूलिंग नहीं होती है|
16- कंडसर साइज गलत क्षमता का लगाना?
कंडसर कॉइल छोटे फ्रिज में अलग साइज का लगता है और बड़े फ्रिज में अलग साइज का अगर आप सही कंडसर नहीं लगाते है तो कूलिंग की समस्या आती है|आप जब भी कंडसर को बदले तो साइज के रूप में पुराना कंडसर लेकर जाये व नया लाये|एक 250 रूपए का कंडसर मिलता है 190 लीटर फ्रिज का|
17- फ्रिज में गैस अधिक चार्ज हो जाना?
फ्रिज में गैस सही मात्रा में होनी चाहिए ना एडहॉक ना कम गेज मीटर से नापकर गैस रिफिलिंग करनी चाहिए|
18- कंप्रेसर सही साइज का ना लगना?
फ्रिज में कंप्रेसर लग अलग साइज के लीटर के अनुसार लगाए जाये है अगर 190 लीटर का फ्रिज है तो उसमे अलग कंप्रेसर लगता है वही डबल डोर 300 लीटर का है तो उसमे अलग साइज का लगेगा नीचे कुछ डेटा दिए है आपको सहायता मिलेगी --
• 190 लीटर फ्रिज कंप्रेसर साइज -1340 टेकमशाह मॉडल
• 300 लीटर फ्रिज कंप्रेसर साइज - 1365 " "
19- कंप्रेसर रिपेयर लगाना?
कई बार हम बजट कम होने के कारण अपने फ्रिज में रिपेयर कंप्रेसर लगवा लेते है दुर्भाग्यवश इसमें समस्या होती है तो ये गर्म होकर बार बार बंद होने लगता है इससे भी कूलिंग नहीं हो पाती है|
20- गलत गैस चार्ज करना?
फ्रिज में अभी कई प्रकार की गैसे प्रयोग होने लगी है तो आपको सही गैस चार्ज करनी चाहिए देखकर कई बार जल्दबाज़ी में गैस चार्ज होने से भी ठंडक नहीं होती है|
21- कंप्रेसर में आयल कम होना?
फ्रिज के कंप्रेसर में आयल सही मात्रा में चार्ज होना है मरम्मत कार्य के दौरान कंप्रेसर का तेल निकल जाता है ऐसे में बिना तेल के कंप्रेसर गर्म होने लगता है और ट्रिप करता है इससे भी कूलिंग नहीं आती है|
22- फ्रिज की चार्जिंग पिन लीकेज होना?
फ्रिज की गैस चार्जिंग पिन भी ख़राब होने से ठंडक कम होने लगती है अक्सर ऐसी समस्या फ्रिज की गैस मरम्मत के समय भी आती है इसका ख्याल रखना है आपको|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- फ्रिज कंप्रेसर गर्म क्यों होता है?
उत्तर- फ्रिज की वोल्टेज रिले ख़राब है, वोल्टेज ठीक नहीं आना, कंप्रेसर वाइंडिंग की समस्या होना इससे भी कंप्रेसर गर्म होता है|
निष्कर्ष--
इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है क्या करें अगर आपको जानकारी में काफ़ी चीज़े समझ आई होंगी गैस लीकेज होना, रिले ख़राब होना, वोल्टेज कि समस्या होना, गैस चोकिंग होना आदि कई कारण होते है कूलिंग कम होने के अगर आपका प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment