फ्रिज का कंप्रेसर फेल होने पर क्या होता है?
फ्रिज का कंप्रेसर फेल होने पर क्या होता है?
फ्रिज में कंप्रेसर काफ़ी महत्वपूर्ण होता है ये गैस को पूरे सिस्टम में घुमाकर ठंडक उत्पन्न करता है फ्रीज़ में कंप्रेसर फ्रिज में हेर्मेटिक सील्ड रेसिप्रोकेटिंग प्रकार का प्रयोग किया जाता है
ये मैकेनिकल पार्ट से बना होता है समय के साथ साथ फ्रिज के कंप्रेसर में घिसावट आने लगती है कंप्रेसर का पिस्टन ख़राब होने या क्रैक शाफ़्ट या मोटर वाइंडिंग फेल हो जाने कंप्रेसर कार्य करना बंद कर देता है|
अगर बात करें तो फ्रिज का कंप्रेसर फेल होने पर क्या होता है सबसे बड़ी समस्या ठंडक नहीं आती है बिजली बिल में बढ़ोतरी हो जाती है आज के इस लेख में आपको बतायेगे कि कंप्रेसर फेल हो जाने पर क्या होता है तो आपको इसी की जानकारी देंगे तो बिना देरी किये शुरू करते है|
1- कूलिंग फ्रिज में समाप्त हो जाती है?
कंप्रेसर ही कूलिंग करने का माध्यम होता है यह गैस को पूरे भागो (सिस्टम) में पंहुचाता है किसी कारण से कंप्रेसर ख़राब हो जाता है मोटर ख़राब होने से, पंपिंग कम होने से कूलिंग समाप्त हो जाती है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज को बार बार बंद करने से क्या होता है
2- मरम्मत खर्च बढ़ जाता है?
जब कंप्रेसर ख़राब हो जाता है तो मरम्मत लागत बढ़ जाती है क्यूंकि फ्रिज में सभी पार्ट से मेहगा कंप्रेसर ही होता है यानि की पूरे फ्रिज के मूल्य का 25% हिस्सा तो कंप्रेसर का ही होता है अगर कंप्रेसर ख़राब होता है तो तो गैस के कार्य में अलग से पैसे खर्च करने पड़ते है|
मान लीजिये अगर एक 190 लीटर का फ्रिज ख़राब हो जाता है कंप्रेसर ओ 4000 से ऊपर का खर्च आ जाता है इसलिए कंप्रेसर ख़राब ना हो तो आपको वोल्टेज को बेहतर रखना है साथ ही रखरखाव को ऐसे स्थान पर रखे जहा पर तापमान कम हो|
3- वारंटी में कंप्रेसर ख़राब हो जाये तो क्या करें?
गारंटी में कंप्रेसर ख़राब हो जाता है तो कंपनी मुफ्त में ठीक करती है आजकल के नये फ्रिजो के कंप्रेसर की वारंटी कंपनी 10 साल दे रही है यह कंप्रेसर की वारंटी कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करता है|
अगर फ्रिज आपका वारंटी में ख़राब हुआ है तो आपको उसको ठीक करवाने के लिए बिल चाहिए होता है इसके आलावा गैस चार्जिंग के पैसे लगते है वही अगर आउटऑफ वारंटी में है तो आपके पास दो तरीके है फ्रिज को ठीक करवाने के पहला कंपनी से करवाये और दूसरा लोकल फ्रिज मैकेनिक से|
4- अगर पुराना फ्रिज लिया है कंप्रेसर ख़राब है क्या करें?
अगर आपने पुराना फ्रिज लिया है उसका कंप्रेसर ख़राब है तो आपको उसको ठीक करवाने में काफ़ी पैसा खर्च होता है यदि 190 लीटर का फ्रिज है तो कंप्रेसर और गैस का कुल खर्च 4000 रूपए से ऊपर ही आता है|
5- वोल्टेज कम ज़्यादा होने से कंप्रेसर ख़राब होगा?
वोल्टेज ठीक आना अति आवशयक होता है यदि फ्रिज में वोल्टेज घट बढ़ रही है तो इससे कंप्रेसर की वाइंडिंग जल सकती है या कंप्रेसर के अन्य पार्ट रिले व ओवरलोड ख़राब हो सकते है|
6- कंप्रेसर को रिपेयर करवाये या नहीं?
कंप्रेसर ख़राब होने पर उसको नया ले या पुराना रिपेयर करवाये तो इन बातो को ध्यान रखे अगर आपका बजट बिल्कुल कम है तो पुराना रिपेयर ही लगवाएं वही अगर पैसा है बजट ठीक है तो आप फ्रिज में नये कंप्रेसर को लगवाएं परन्तु मेरी सलाह है जब बजट हो तो नया ही कंप्रेसर लगवाएं वे लम्बे समय तक चलते है रिपेयर की तुलना में|
7- फ्रिज का कंप्रेसर कितने का आता है?
फ्रिज का कंप्रेसर फ्रिज की क्षमता के अनुसार ही आता है अगर फ्रिज छोटा है तो कम कीमत में आता है और बड़ा फ्रिज है तो अधिक मेहगा आता है फिर भी आपको बताया गया है नीचे---
• 190 लीटर - 2500 रूपये नया कंप्रेसर
• 190 लीटर - 2500 रूपए रिपेयर कंप्रेसर
250 -300 + लीटर फ्रिज - 3500/- रूपए
8- कंप्रेसर और और गैस चार्जिंग ख़र्च कितना आता है?
गैस चार्जिंग 190 लीटर का खर्च और कंप्रेसर नया कीमत - 4200 रूपए और रिपेयर लागत 2500 रूपए आती है|
9- ओवरलोड प्रोटेक्टर का ना लगाना?
ये कंप्रेसर के कॉमन वाइंडिंग से जुड़ता है ये वाइंडिंग को ख़राब होने से सुरक्षित रखने के साथ ख़राब होने से भी बचाता है जब कभी कंप्रेसर ख़राब होता है तो संभावित कारणों में इसमें कमी पाई जाती है|
इसलिए इसको लगाना काफ़ी महत्वपूर्ण होता है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है?
उत्तर- वोल्टेज समस्या के कारण, रिले ख़राब होने, कंप्रेसर पुराना होने के कारण, कंप्रेसर की पंपिंग कम होने के कारण|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज का कंप्रेसर फेल होने पर क्या होता है इसके कारणों में कई आते है जैसे कूलिंग कम होना या बिल्कुल भी नहीं होना, मरम्मत खर्च बढ़ जाता है आदि अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment