फ्रिज खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?

 फ्रिज खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?

गर्मी आते आते हमें एक फ्रिज की आवश्यकता होने लगती है वैसे तो सर्दी में भी फ्रिज की ज़रूरत होती है जब हम एक नया फ्रिज खरीदने का मन में विचार लाते है तो तो ये सोचकर चिंतित हो जाते है कौन सी कंपनी और ब्रांड का फ्रिज ले, कितने लीटर का ख़रीदे, सिंगल डोर ले या डबल डोर ले अगर बात करें तो बेचैलर और छोटे परिवार के लिए सिंगल डोर अच्छा रहता है जबकि डबल डोर फ्रिज बड़े परिवार के लिए अच्छा सूटेबल होता है



इसके आलावा भी कई चीज़े होती है जो हमें खरीदारी से पहले देखनी चाहिए बजट, आकार तो अगर फ्रिज खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए आपको आज के लेख में पूरी जानकारी मिलेगी बिना देरी के शुरू करते है|

1- बजट को देखे?


फ्रिज खरीदने से पहले आपको अपना बजट पॉकेट को चेक कर लेना चाहिए ये महत्वपूर्ण पॉइंट्स होता है अगर आपका बजट 10000 फ्रिज खरीदने का है तो आप इससे ऊपर क्षमता 15000 का फ्रिज ना ख़रीदे|

क्यूंकि कुछ लोग अपनी आवश्यकता को अपना शौक बनाने के चककर में क्रेडिट कार्ड या उधाऱ से फ्रिज ले लेते है जिसके कारण बाद में घर का बजट ख़राब हो जाता है इसलिए बजट के अनुसार फ्रिज को लेना चाहिए|


2- कंपनी को देखे?


आपको ऐसी कंपनी का फ्रिज खरीदना चाहिए जो फ्रिज में काफ़ी लम्बे समय से कार्य कार रही हो साथ ही उस कंपनी के फ्रिज लम्बे समय तक कार्य करें मरम्मत कम हो|काफ़ी सारे कंपनी के फ्रिज है जो बाजार में लोकप्रिय है जैसे सैमसंग, एल.जी, गोदरेज आदि|

3- सिंगल या डबल डोर फ्रिज?

अगर आपका परिवार छोटा है 4 लोग है तो एक सिंगल डोर फ्रिज काफ़ी है वही अगर 8 से ऊपर लोग घर में है तो आपको एक डबल डोर फ्रिज को खरीदना चाहिए इसका फ्रीज़र सिंगल डोर से बड़ा होता है|

इसके आलावा सिंगल डोर फ्रिज में लगने वाले पार्ट्स कम होते है मरम्मत लागत भी कम आती है|



4- कंपनी की वारंटी?


कंपनी की वारंटी भी अच्छी होनी चाहिए कुछ कंपनी कंप्रेसर की वारंटी 5 साल की देती है वही कुछ 10 साल की देती है अगर बात करें तो जितने भी अभी इन्वेर्टर फ्रिज आ रहे है उनके कंप्रेसर की गारंटी 10 साल कंपनी दे रही है|

5- कंपनी की सर्विस?

फ्रिज खरीदने के बाद का काम सर्विस का होता है यदि कभी फ्रिज वारंटी सीमा में ख़राब हो जाता है तो सर्विस गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए अगर आप सर्विस के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करें तो मैकेनिक जल्दी आना चाहिए|

कंपनी की सर्विस अच्छी नहीं है तो वे प्रोडक्ट भले  ही कितनी अच्छा क्यों ना हो लोग पसंद नहीं करेंगे यानि की प्रोडक्ट भी अच्छा हो साथ ही मरम्मत कार्य सर्विस भी सही समय पर हो सकते|

कुछ कंपनी के सर्विस सेंटऱ अथॉरिज्ड नहीं है जिसके कारण सर्विस होने में 15 दिन तक का समय लग जाता है तो आपको फ्रिज लेने से पहले ये जांच ले जिस कंपनी का फ्रिज ले रहे है उसके अथॉरिज्ड सर्विस सेंटर है या नहीं|


6- फ्रिज कितने स्टार का अच्छा होता है?


बिजली बचत आज के समय में ज़रूरी हो गया है पहले के फ्रिज स्टार रेटिंग में नहीं आते थे जो बिजली की बचत अधिक करते थे परन्तु आज स्टार रेटिंग आ रहे है 5 स्टार फ्रिज सबसे अच्छा बिजली बचाता है इसके आलावा 4 स्टार और 3 स्टार भी आते है सबसे अच्छा 5 स्टार का होता है इसकी कीमत भी ज़्यादा होती है|

7- फ्रिज की जगह का चयन?


फ्रिज लेने से पूर्व आपको उस रखने वाले स्थान का चयन अवश्य कार लेना चाहिए जहा फ्रिज को रखना है क्यूंकि कई बार ऐसे स्थान का चुनाव नहीं करते है जहा बाद में लाने के बाद फ्रिज नहीं रखा जा सकता है|

घर अगर छोटा है तो आपको डबल डोर फ्रिज लेने से बचना चाहिए|

8-फ्रिज कैपेसिटी?


फ्रिज की कैपेसिटी को भी ध्यान रखना चाहिए छोटी लीटर कैपेसिटी का फ्रिज सस्ती कीमत में आता है वही बड़ी क्षमता का फ्रिज की कीमत भी अधिक होती है|

अगर आपके घर में फ्रीज़र में खाने के समान अधिक रखे जाते है तो डबल डोर बेस्ट है वही अगर सामान कम रखना है तो सिंल डोर ले|

9- रिटर्न पॉलिसी?


फ्रिज लेने से पूर्व आप ऑनलाइन वेबसाइट जिससे फ्रिज खरीद रहे है उसकी रिटर्न पॉलिसी को देख ले अभी कई सारी कम्पनिया है जो 15 दिन रिटर्न्स पालिसी को मानती है जैसे फ्लिपकार्ट एक है|आपको ये जानकारी पहले ही कार लेनी है अगर बाद में ऐसा बोलते है तो समस्या  आ सकती है|



10- बोतले रखने की जगह?


आप फ्रिज लेने से पहले फ्रिज में देख ले पानी की बड़ी बोलते रख सकते है अभी के फ्रिज जो आ रहे है उसमे 2 लीटर पानी की बोतल डोर में आसानी से रख सकते है|

11- फ्रिज कब खरीदना चाहिए


वैसे आमतौर से लोग फ्रिज को गर्मी में लेते मार्च के शुरू महीने में क्यूंकि गर्मियों में फ्रिज चल जाता है जिससे मालूम हो जाता है फ्रिज ठीक चलेगा|

इसके आलावा फ्रिज को हमें ऑफर आने पर खरीदना चाहिए जिससे आपको अच्छा खासा फ्रिज सस्ते दामों में मिल जाता है दीवाली, पर फ्रिज खरीद सकते है इस समय भारी ऑफर चलते है आपको इसी समय फ्रिज लेना चाहिए|

12-रेफ्रीजिरेटर में सबसे अच्छा कंप्रेसर कौन सा है


रेफ्रीजिरेटर में सबसे अच्छा कंप्रेसर हेर्मेटिक सील्ड होता है जो रेसिप्रोकैटिंग प्रकार में आता है इसके आलावा इन्वेर्टर कंप्रेसर भी काफ़ी प्रयोग हो रहे है आजकल के आने वाले फ्रिज में|

इसके आलावा आपको कई सारी कंपनी के कंप्रेसर मिल जायेगे ये क्षमता के अनुसार मिलते है---

LG कंप्रेसर-ये कंप्रेसर अच्छा माना जाता है|

सैमसंग


गोदरेज 

13- सबसे कम बिजली खाने वाला फ्रिज?

सबसे कम बिजली खाने वाला फ्रिज 5 स्टार और इन्वेर्टर फ्रिज होते है|



14- सबसे सस्ता फ्रिज कौन सा है?


सबसे सस्ता फ्रिज केवल 65 लीटर का होता है जो अक्सर होटल में प्रयोग होता है इसकी कीमत देखे तो 7000 रूपए होती है|

15- फ्रिज कितने प्रकार के होते है

फ्रिज कई प्रकार के होते है सिंगल डोर फ्रिज, डबल डोर फ्रिज, इन्वेर्टर फ्रिज, साइड बाई साइड फ्रिज, फ्रेंच डोर फ्रिज आदि|


16- इन्वेर्टर फ्रिज ले या नॉन इन्वेर्टर फ्रिज?

आज के समय में बिजली बचत अहम मुद्दा है इसलिए इन्वेर्टर फ्रिज खरीदना एक वरदान जैसा आप अगर बिजली बचाना चाहते है तो ये नार्मल फ्रिज से 40%  बिजली बचाने में सक्षम है|इन्वेर्टर फ्रिज कम शोर करते है ये कम ख़राब होते है लम्बे समय चलते है कंपनी  इनके कंप्रेसर की गारंटी 10 साल देती है|

अगर आप बिजली बचाने के इच्छुक नहीं है तो नार्मल फ्रिज ले सकते है|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- फ्रिज कौन सा अच्छा होता है?

उत्तर - ये गुण होने चाहिए कीमत में कम हो, सर्विस ठीक हो, ब्रांड हो कंपनी का होना चाहिए, जल्दी बर्फ जमाये, बिजली बचत करे|

निष्कर्षCONCLUSION 


इस लेख में आपको बताया गया है कि फ्रिज खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए अगर देखे तो मुख्य रूप से बजट का ख्याल रखे, ब्रांड होना चाहिए, सर्विस अच्छी हो, रिटर्न पॉलिसी फ्रीज़र बड़ा होना चाहिए, फ्रिज मरम्मत जल्दी हो पार्ट्स मिल जाये आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमैंट्स करें और पसंद आये तो शेयर करें|








कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.