फ्रिज को बार बार बंद करने से क्या होता है|
फ्रिज को बार बार बंद करने से क्या होता है?
फ्रिज आज के समय में हर घर में मौजूद है होना भी चाहिए क्यूंकि इसके बिना खाने पीने के सामानो को सुरक्षित रखना असंभव है क्यूंकि फ्रिज का सिस्टम इलेक्ट्रिकल से संचालित होता है और कार्यप्रणाली मैकेनिकल पुर्जो के साथ होती है|
तो समस्याएं कई प्रकार की होती है कंप्रेसर खराबी, रिले ख़राब,गैस आदि की स्टार्ट नहीं होना लेकिन गर्मीयों में फ्रिज लोग खूब प्रयोग करते है लेकिन सर्दी आने पर या बिजली खपत के कारण बार बार फ्रिज को बंद करते है तो सवाल उठता है फ्रिज को बार बार बंद करने से क्या होता है इससे कई सारी समस्याएं होती है बार बार फ्रिज बंद करने रिले कंप्रेसर मोटर की खराबी आ सकती है आज के लेख में हम काफ़ी सारी अन्य बातो को भी जानेगे बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1- कंप्रेसर ख़राब हो सकता है?
जब आप फ्रिज को बार बार बंद चालू करते है तो इससे कंप्रेसर बार बार बंद चालू होता है इससे लोड पड़ता है कभी कभी कंप्रेसर की मोटर वाइंडिंग समस्या उत्पन्न कर सकता है इसके आलावा जब कंप्रेसर बार बार बंद चालू होता है तो रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर भी वर्क करते है क्यूंकि रिले का कार्य कंप्रेसर को स्टार्ट और स्टॉप करना होता है जिसके कारण इसमें भी फाल्ट आ सकते है अतः इस कारण से भी कंप्रेसर ख़राब हो सकता है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में करंट क्यों आता है
2- रिले और ओवरलोड ख़राब हो सकते है?
अगर बात करें तो रिले का कार्य कंप्रेसर को स्टार्ट करने का होता है वही ओवरलोड काम काम कंप्रेसर की वाइंडिंग को जलने से सुरक्षित रखना होता है यह मुख्य सुरक्षा उपकरण होते है जब आप फ्रिज को बंद चालू करते है तो ये भी साथ में वर्क करती है इसके अंदर का मैकेनिज्म स्प्रिंग ख़राब हो जाते है इसलिए आप फ्रिज को बंद ना करें इससे फ्रिज क्षमता के अनुसार लगते है इन दोनों की कीमत बाजार में 250/- रूपए की है|
3- बर्फ देरी से जमेगी?
हम जानते है कंप्रेसर ठंडक व बर्फ ज़माने का कार्य करता है रेफ्रीजिरेंट की सहायता से जब तक कंप्रेसर लगातार कार्य करता है तो कूलिंग अच्छी रहती है फ्रिज में बर्फ भी सामान्य रूप से 3 से 4 घंटे में जाम जाती है|
वही अगर बार बार फ्रिज बंद हो रहा है तो बर्फ जल्दी बनी हुई पिघल जाएगी और इससे बिजली बिल भी बढ़ेगा तो अगर आपके फ्रिज में कोई आइसक्रीम या अन्य ऐसा खाने का सामान रखा है जो कम तापमान का पर ही सही रह सकते है तो आपको फ्रिज को बिल्कुल भी नहीं बंद नहीं करना चाहिए|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज चलाने का तरीका
4- बिजली की खपत बढ़ जाएगी?
फ्रिज का कंप्रेसर बिजली की खपत करता है हम सब जानते है इसके अंदर मैकेनिकल पार्ट्स होते है जब आप फ्रिज बार बार बंद करते है तो कंप्रेसर स्टार्ट होने पर कई गुना करंट खींचता है फिर चलता है|
तो ऐसे में कंप्रेसर के रूप में बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है अगर बात करें तो साधारण कंप्रेसर तापमान आने पर बार बार बंद होते है वही नई तकनीक के फ्रिज जो इन्वेर्टर पर आधारित है वे तापमान आने पर कंप्रेसर बंद नहीं होता है धीमी गति से चलता है|
यदि आप बिजली की खपत से परेशान है और बार बार इसी कारण से फ्रिज को बंद करते है तो आपको एक इन्वेर्टर फ्रिज का चुनाव करना चाहिए ये फ्रिज एक मात्र समाधान है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कट कट आवाज करता है
5- कंप्रेसर ओवरहीट होना?
कंप्रेसर अधिक गैस चार्जिंग होने के कारण भी वे गर्म होता है बार बार ट्रिप होता है और इस कारण से ओवरहीट होता है आपको इस समस्या के लिए गैस को चेक करना है क्यूंकि कंप्रेसर काफ़ी मेहगा आता है और अगर आउटऑफ वारंटी में है काफ़ी मरम्मत खर्च आता है|
6- फ्रिज गैस चोकिंग होना
फ्रिज जब तक कार्य करता है और ठंडक होती है तो गैस का सर्कुलेशन अच्छा रहता है लेकिन कभी कभी फ्रिज बंद करने से गैस जाम होने लगती है जिस साधारण भाषा में गैस चोकिंग कहते है इसलिए फ्रिज को कभी भी बंद ना करें इससे चोकिंग का खतरा बढ़ता है|
लोग अक्सर फ्रिज बाब्ड करते है तो गैस चोकिंग की समस्या आती है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कैसे कार्य करता है
7- मेरे रेफ्रीजिरेटर को कितनी बार चालू और बंद करना चाहिए?
अगर आपको लगता है फ्रिज के अंदर कुछ ऐसा सामान नहीं रखा है तो आप फ्रिज को दिन में कुछ घंटे के लिए बंद कर सकते है लेकिन मेरा विचाऱ है आपको फ्रिज बंद ना करके तापमान कम पर सेट करें|
8-फ्रिज को लगातार चलाना चाहिए
फ्रिज को लगातार चलाकर रखना चाहिए क्यूंकि बंद करते है तो गैस चोकिंग, कंप्रेसर के अंदुरूनी पार्ट्स जाम हो सकते है इसलिए फ्रिज को बंद ना करें इन तापमान पर सेट करें|
• सर्दी ----- 0-3 नंबर
• बरसात---- 3-6 नंबर
• गर्मी ----- 6-9 नंबर
क्या हम 2 महीने के लिए फ्रिज बंद कर सकते है?
अक्सर लोग ये सवाल पूछते है कि 2 महीने फ्रिज बंद कर सकते है तो ऐसा करना ठीक नहीं है इससे गैस चोकिंग की समस्या हो सकती है या कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स भी जाम हो सकते है|
FAQ
प्रश्न 1)- फ्रिज ख़राब कैसे होता है?
उत्तर-फ्रिज ख़राब होने के कई सारे संभावित कारण हो सकते है जैसे वोल्टेज का कम या अधिक होना, गैस अधिक चार्ज होना, गैस लीकेज, पावर प्लग जल जाना आदि|
प्रश्न 2)- फ्रिज को लगातार चलाना चाहिए?
उत्तर- फ्रिज को लगातार चलाना चाहिए बंद करने से समस्या आ सकती है|
प्रश्न 3)- फ्रिज कब कितने समय के लिए बंद हो सकता है?
उत्तर- फ्रिज तापमान आने पर बंद होता है 20 मिनट तक बंद फिर चालू होता है|
Post a Comment