घर में धन बढ़ाने के उपाय|ghar mein dhan badane ke upay?

 घर में धन बढ़ाने के उपाय?


आज के समय में मेहगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गयीं है करोना महामारी के बाद से इस समस्या को और अधिक बड़ा दिया है वे वस्तु चाहे वे दैनिक आवश्यकता की हो या घरेलू कोई उपकरण हो या सजावटी सभी की कीमतों में निरन्तर कीमत बढ़ रही है|


घर में धन बढ़ाने के उपाय

 यदि किसी घर में एक आमदनी है तो तो उसमे पूरे घर का गुजारा काफ़ी कठिनाई से हो रहा है तो ऐसे में घर के अन्य सदस्यो को भी जॉब या कार्य करना पड़ रहा है जब सैलरी आती है तो हफ्ते भर तक अच्छा चलता लेकिन महीने के अंतिम दिनों में खर्च के पैसे कम बचते है क्यूंकि होता है ऐसा इससे कैसे बचे?

 क्या कुछ बचत इससे निजात दिला सकती है? तो ये सोच हम ऐसे उपायों की तलाश में रहते है की घर में धन बढ़ाने के उपाय हमें मालूम हो जाये तो आज का लेख आपको पूरी जानकारी देगा तो सबसे प्रमुख बात आपको धन बढ़ाना है तो फिज़ूलखर्ची को कम करना होगा, दिखावटी वस्तुओ को नहीं खरीदना होगा, लोन व क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करें आदि|

जहा हो पैसा वही लगाए तो ऐसे कई सारी बातो को जानने और समझने के उपरांत का निश्चित तौर पर धन को बचा भी पाएंगे और भविष्य में कुछ निवेश भी कर पाएंगे तो बिना किसी देरी के लेख की ओर चलते है और सीखते है|

1- फिजूलखर्ची पर नियंत्रण करना
2- आकर्षण वाली चीज़ो से दूर रहे
3- दिखावटी वस्तुओ को ना ख़रीदे
4- मॅहगी वस्तुओ को ना ख़रीदे
5- स्टार रेटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करें
6- घर का एक बजट तैयार करें
7- मोबाइल के खर्चे कम करें
8- सैलरी का कुछ हिस्सा बचत करें
9- क्रेडिट कार्ड व लोन से दूर रहे
10- पॉकेट में कम पैसे रखे
11- यात्राओं मे कमी करें

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- पैसे की बचत कैसे करनी चाहिए?

उत्तर-अपने खर्चे पर कण्ट्रोल करें, बिजली बिल में कण्ट्रोल करें स्टार रेटिंग उपकरण ख़रीदे, पैसा बचत खाते में रखे, ऑनलाइन शॉपिंग करने से पैसे, लोन या क्रेडिट कार्ड से बचे आदि|


प्रश्न 2)- पैसे बचाने का सबसे सुरक्षित तरीका क्या है?

उत्तर- बचत खाते में सबसे ज़्यादा पैसा सुरक्षित है|

प्रश्न 3)- अमीर लोग अपना पैसा कहा रखते है?

उत्तर- स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, रियल एस्टेट आदि में रखते है|

निष्कर्ष - CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि घर में धन बढ़ाने के उपाय वैसे कमाई में खर्चे कम करना ही धन बढ़ाने का सूत्र होता है इसके आलावा आपको अपने घर का एक महीने का बजट तैयार करना चाहिए, फिजूलखर्ची पर कण्ट्रोल करना चाहिए, पैसिव इनकम को बनाये, बेवजह की यात्राओं पर ना जाये, मॅहगी कारो व अन्य चीज़ो को लेने से बचे आदि करके आप निश्चित तौर पर धन को बड़ा पाएंगे इसके आलावा अपना एक बैंक खाता खोले जिसमे आप बचत मनी ही डाले आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.