घर पर ऊर्जा बचाने के 5 तरीके
घर पर ऊर्जा बचाने के 5 तरीके?
आज के समय में कई सारे विद्युत् से चलने वाले घरेलू उपकरण हो गए है जिनका इस्तेमाल हम आज अपने घर पर कर रहे है जैसे वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर,एसी,हीटर आदि वैसे बिजली की बढ़ती कीमतों के कारण लोग आज काफ़ी चिंतित है कैसे बिजली बचाये|
अगर बात करें तो ऊर्जा बचाने में 5 स्टार काफ़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसके आलावा अगर आप घर पर ऊर्जा बचाने के 5 तरीके को जानना व सीखना चाहते है तो आज का लेख आपके लिए इम्पोर्टेंस होने वाला है ऊर्जा बचाने पर आप घर का बिजली बिल भी कम कर पाएंगे साथ ही भविष्य में धन भी बचा पाएंगे तो बिना किसी देरी के चलते है और जानते है|
1- आवश्यकता होने पर करें प्रयोग?
अक्सर देखा गया है घर के में पंखा चलता रहता है उसको कोई प्रयोग नहीं कर रहा होता है ऐसे में बिजली बिल में बढ़ोतरी बेवजह ही होती है आपको आवश्यकता ना होने पर बिजली उपकरणों को बंद कर दे आप अगर एसी का प्रयोग कर रहे है तो एक सीमित समय का टाइमर लगाए ये तरीका भी बिजली बचत में काफ़ी उपयोगी है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज को बार बार बंद करने से क्या होता है
2- एसी को पावर सेवर मोड में ही चलाये?
एसी काफ़ी बिजली की खपत करता है इस कारण से लोग कम इस्तेमाल करते है अगर बात करें तो एसी को आटोमेटिक मोड में चालू रखना चाहिए ये बिजली की तो बचत करता ही है साथ में ये शरीर को भी एक आरामदायक तापमान प्रदान करता है|
आपको एसी को हमेशा 25 डिग्री तापमान जिसे ऑटो मोड तापमान भी कहा जाता है चलाना चाहिए ये पावर सेवर मोड घर के बिजली बिल में कटौती करता है|
3- 5 स्टार रेटिंग उपकरणों को ख़रीदे?
आज के समय में बिजली काफ़ी मॅहगी इस कारण से लोग स्टार रेटिंग उपकरणों का प्रयोग ऊर्जा बचाने के लिए कर रहे है ये भले ही मेहगे होते है ये सामान्य से 40% तक बचत करने में सक्षम होते है|
इन्हे भी पढ़े- मनी मैनेजमेंट टिप्स
4- लोगो को ऊर्जा के प्रति सचेत जागरूक करें?
लोगो को ऊर्जा के प्रति सचेत करना सरकार का काम भी होता इसके आलावा आप अपने यार दोस्त आदि को बिजली उपकरणों का इस्तेमाल ना होने पर बंद कर दे ऐसी सलाह दे|
वे खा जाता है ऊर्जा की बचत ही उसका उत्पादन होता है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में करंट क्यों आता है
5- बार बार उपकरणों को बंद चालू ना करें?
कुछ लोग विद्युत् उपकरणों को बार बार बंद चालू करते है ये तरीका उनके हिसाब से बचत करने वाला हो सकता है परन्तु बिजली खपत का है अगर आप बार बार बंद चालू करते है तो इससे वे काफ़ी करंट खींचता है जब वे चालू होता है|
कुछ लोग फ्रिज को बार बार बंद चालू करते है जिससे उनके घर का बिजली का बिल सामान्य से अधिक आने लगता है कारण सीधा सरल है बार बार बंद करना शामिल है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- घर पर ऊर्जा बचाने के कितने तरीके है?
उत्तर-काफ़ी सारे तरीके है आपको ऊपर के लेख में मुख्य 5 बताये है|
प्रश्न 2)-कौन सा उपकरण सवसे अधिक बिजली खाता है?
उत्तर-अगर बात करें तो एसी सबसे अधिक बिजली खाने वाला उपकरण है आपको 5 स्टार एसी खरीदना चाहिए साथ में इन्वेर्टर हो तो और अच्छा है|
निष्कर्ष-
इस लेख में आपको बताया कि घर पर ऊर्जा बचाने के 5 तरीके आपको कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए बार बार उपकरणों को बंद ना करें, स्टार रेटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करें, इन्वेर्टर तकनीक वाले उपकरणों को घर में लाये आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment