हमें बोर्ड परीक्षा में कैसे लिखना चाहिए?

 हमें बोर्ड परीक्षा में कैसे लिखना चाहिए?

बोर्ड परीक्षा पास आने वाली होती है तो हम चिंतित हो जाते है वही स्टूडेंट के साथ साथ उनके माता पीता भी उनकी पढ़ाई सम्बन्धी तैयारीयों में जुट जाते है उनके खाने पीने का ख्याल आदि रखते है|

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करते है


वैसे बोर्ड की परीक्षाएं साल में एक बार आती है स्टूडेंट के जीवन में परिवर्तनीय पॉइंट होता है इसके पास होने के बाद वे नये कक्षा या सत्र में प्रवेश करते है लेकिन बोर्ड परीक्षा में पास होना कठिन कार्य है कुछ स्टूडेंट बोर्ड की तैयारी पूरे प्लान के साथ करते है रिवीज़न करते है, नोट्स बनाते है अच्छे अंको से पास हो जाते है वही कुछ तो स्टूडेंट औसत होते है परन्तु वह भी अच्छे अंको से पास होते है कम पढ़कर भी तो ऐसे मै प्रश्न उठता है ऐसा क्या हुआ जो वे भी अच्छे अंक से पास हुआ|

अगर बात करें तो लिखने की कला ने उसको पास किया हमें बोर्ड परीक्षा में कैसे लिखना चाहिए ये अति आवशयक है कई चीज़े होती है इसके अंतर्गत हमेशा बाल पेन का यूज करें, अच्छे सुन्दर राइटिंग में लिखें आज के इस लेख में काफ़ी जानकारिया इससे सम्बंधित मिलने वाली है बिना किसी देरी के चलते है अगर स्टूडेंट इन बातो को फॉलो करेंगे तो वह अच्छे अंक के साथ बोर्ड में टॉप भीआएंगे तो बिना किसी देरी के शुरुआत करते है|

1- हमेशा बॉल पेन का इस्तेमाल करें?

परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण होता है सही पेन का इस्तेमाल करना हमेशा परीक्षा लिखने से पहले उत्तर पुस्तिका के पहले पन्ने पर लिखा होता है बॉल पेन का ही प्रयोग करें वही अगर जेलपेन का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्यूंकि अगर इस पर आनी या तरल चीज गिर जाती है तो उत्तर पुस्तिका का लेखन दिखना समाप्त हो सकता है ख़राब हो जाती है आप बाल पेन हल्के का इस्तेमाल करें जो लिखने में सरल काम करें लिखें|



2- अच्छी राइटिंग में में लिखें?


किसी भी परीक्षा में सुन्दर अच्छी राइटिंग लिखनी चाहिए अच्छी राइटिंग के अंतर्गत केवल सुन्दर ही नहीं लिखना होता साथ ही व्याकरण वर्तनी भी अच्छी होनी चाहिए जो चेक करने वाले को भी अच्छी तरह से पढ़ना समझ आना चाहिए|

अगर आप अच्छी राइटिंग नहीं लिखेंगे तो पढ़ने वाले को मालूम नहीं होगा क्या लिखा है कुछ स्टूडेंट सब कुछ लिखते है सही जानकारी लिखते है परन्तु अच्छी राइटिंग नहीं लिखते है जिस करण से वे बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाते है|

4- जल्दी लिखें?

जल्दी लिखें परीक्षा का समय केवल 3 घंटे का होता है उसमे से सारे प्रश्ननो के सही उत्तर सही से करने होते है उसके बाद उत्तर पुस्तिका ले ली जाती भले आपने कितने भी प्रश्न करें है आठवण नहीं|

जल्दी लिखने में लेखन की सफाई को नहीं भूलना है इस हिसाब से लिखें जिसमे राइटिंग भी अच्छी आये और जल्दी भी लिख पाए|

5- सही शब्दों में उत्तर लिखें?

बोर्ड परीक्षा के जो प्रश्न होते है वह शब्दों के अनुसार होते है अगर किसी प्रश्न का उत्तर 200 शब्दों का है तो उसी में ही देना चाहिए कुछ स्टूडेंट सोचते है अधिक शब्दों का लिख देंगे तो अच्छे अंक आएंगे चेक करने वाला खुश हो जायेगे परन्तु ये गलत सोच है ऐसा नहीं होता है इस कारण से केवल समय बर्बाद होता है अधिक शब्दों के लिखने पर आपको ये बात याद रखनी है आवशयक शब्दों में ही उत्तर को लिखें|

6- प्रश्न पत्र को पूरा पढ़े?

कुछ स्टूडेंट प्रश्न पत्र को पूरा पढ़ने में सही समय नहीं देते है जिस कारण से कुछ गलतियां कर देते है प्रश्न पत्र मिलने पर 10 मिनट पूरे पेपर को अच्छे से पढ़ लेना चाहिये इससे पता चल जाता है कौन सा प्रश्न कितने अंको का है कौन से मै जल्दी कर सकता हूँ कौन से छोड़ूगा आदि बातो के उत्तर आपको पढ़ने के बाद मिल जाते है|

इसके हिसाब से ये निर्णय परीक्षा मै अच्छे अंक लाने मै योगदान देता है साथ ही प्रश्न पत्र के प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़े कभी कभी जल्दबाज़ी मै हम पढ़ ही नहीं पाते है क्या पूछा क्या उत्तर देना वे गलत हो जाता है साथ ही आपको सरल प्रश्न के उत्तर पहले देने है कठिन बाद मे ऐसा करने से आपको एग्जाम में समय मिल जाता है|

7- परीक्षा समाप्ति के बाद चेक करें?


आपको परीक्षा के प्रश्न पत्र को पूरा हल करने के बाद में सारे उत्तरों को क्रॉस चेक करना चाहिये कि कोई गलती तो नहीं हुई है या कोई प्रश्न बचा तो नहीं रह गया है हम अक्सर गलती कर देते है जिसके कारण कम अंक प्राप्त होते है ऐसा करने से आपके पेपर की रिवीज़न हो जाती ये काफ़ी अच्छा तरीका है|

8- परीक्षा के समय इधर उधार ना देखे?


परीक्षा देते समय अक्सर स्टूडेंट कुछ नहीं आने पर इधर उधर देखते है परीक्षा रूम में परन्तु ऐसा करने से आप समय बर्बादी करते है और कुछ नहीं आपको इससे अच्छा है प्रश्नन पत्र को अच्छे से ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए सरल प्रश्नों को पहले सॉल्व करना चाहिए अगर कुछ नहीं आता है तो भी चिंता नहीं करनी है आपने चेप्टर जो पढ़ा है उसमे जो भी अच्छे से समझ में आये वे लिख सकते है क्यूंकि टीचर लिखी कॉपी पर उत्तर अंक दे सकते है बिना लिखी पर कुछ नहीं|

9- बोर्ड परीक्षा में कॉपी ना करें?

कुछ स्टूडेंट परीक्षा में मौका मिलने पर कॉपी करने लगते है ऐसे में वे अपना पढ़ा हुआ नहीं लिखते है परिणाम आने पर वे असफल हो जाते है आपको कॉपी नहीं करनी चाहिए क्यूंकि जिस स्टूडेंट की कर रहे हो वे उत्तर गलत दे रहा है आपको केवल अपना पढ़ा लिखना है कॉपी की जुगाड़ में नहीं रहना इससे परीक्षा रद्द भी हो सकती है अगर आप किसी सत्यडेंट की कॉपी करते पकडे गए तो ध्यान रखना है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1-) हमें बोर्ड परीक्षा में कैसे लिखना चाहिए?

आपको बोर्ड परीक्षा में लिखना सही तरीके से चाहिए आपके साथ में दो से 3 बॉल पेन रखने है, पेपर को अच्छे से समझकर लिखना चाहिए, प्रश्न पत्र के पहले पन्ने को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, राइटिंग सुन्दर लिखें, ताकि चेक करने वाले को आपकी बात समझ में अ जाये, व्याकरण का ध्यान रखे इसके साथ बोर्ड परीक्षा को संतोषपूर्वक लिखना चाहिये सही शब्दों में लिखें जितना बताया है अगर आप इन बातो को फ़ॉलो कर लेते है तो बोर्ड परीक्षाएं अच्छी जाएगी|

 2)- बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करते है?

उत्तर-बोर्ड परीक्षा की तैयारी साधारण नहीं करनी चाहिए आपको अपने बनाये नोट्स से ही पढ़ना चाहिए, रिवीज़न कार्य को अच्छे से करें, आपको बोर्ड परीक्षा में रट्टा नहीं लिखना है ना ही करना है केवल समझकर ही लिखें,नींद पूरी ले और खाने पीने का ध्यान रखे भारी भोजन को ना करें|

निष्कर्ष-CONCLUSION 

इस लेख में आपको बताया गया है कि हमें बोर्ड परीक्षा में कैसे लिखना चाहिए इसमें कई सारी बाते महत्वपूर्ण है हमने इस लेख में कुछ ज़रूरी बातो को बताया है जैसे सुन्दर राइटिंग में लिखना है, सही शांडो में उत्तर देना है, सरल प्रश्ननो को जल्दी हल करें, उत्तर पुस्तिका पूरी होने पर रिवीज़न चेक करें कही कोई प्रश्न ना छूट गया हो आदि बातो का पालन करना चाहिए|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|











कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.