हमेशा चलने वाला बिज़नेस|12 महीने चलने वाला बिज़नेस
हमेशा चलने वाला बिज़नेस?
आज के समय में बिज़नेस हर व्यक्ति करना चाहता है परन्तु किसी कारण से वह इसको नहीं कर पाता है चाहे धन की कमी हो या स्थान की|कुछ सीजन भी हो सकता है कारण फिर ऐसे में हम सोचते है कि कौन सा बिज़नेस हम करें जो हमें काफ़ी मुनाफा भी दे और वे लगातार हमें हमेशा चलने वाला हो तो अगर आप इसी प्रश्न का उत्तर इधर उधर तलाश रहे है तो आपको कही पर जाने की आवश्यकता नहीं है|
हम आपको हमेशा चलने वाला बिज़नेस आईडियाज की जानकारी दे जिसमे आपको कम पूंजी भी लगेगी या नहीं भी और लाभ तो काफ़ी होगा|
वैसे तो बिज़नेस में काफ़ी रिस्क होता है परन्तु आज हम आपको इनसे परे रखेंगे तो बिना किसी देरी हमेशा चलने वाला बिज़नेस बताते है आप अंत तक लेख को पढ़ना ताकि जानकारी शेष ना बचे|
Table of Contents
--------------------------------
1- टुयशन सेंटर का काम
2- यूट्यूब वीडियो
3- ब्लॉॉगिंग
4- कंटेंट राइटिंग
5- कपड़ा बेचने का बिज़नेस
6- साप्ताहिक बाजार लगाने का काम
7- डेरी पार्लर का बिज़नेस
8- मिठाई की शॉप
9- मोबाइल रिचार्ज शॉप
10- ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस
11-जिम सेंटर बॉडी फिटनेस सेंटर
12- किराना की दुकान
13- चाय और कॉफी शॉप
14- वीडियो एडिटिंऱ फ्रीलांस
15- बिंदी बनाने का काम
16- अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस
17- गाड़ी पर सामान बेचना
18-टिफ़िग सर्विस का काम
19- सोडा शॉप
20-स्वीट बॉक्स मेकिंग काम
21- इवेंट मैनेजमेंट सर्विस
22- लैपटॉप व मोबाइल रिपेयरिंग
23- फ्रिज रिपेयरिंग काम
24- रियल एस्टेट
25- वाहन सर्विस वर्क
26- जानवरो के चारे का काम
27- अचार पापड़ का बिज़नेस
28- डांस क्लास
29- डीजे सेवा
30- ट्रांसलेशन सर्विस
31- ट्रांसलेशन सर्विस
32- नर्सरी का काम
33- फ़ास्ट फ़ूड शॉप
34- इलेक्ट्रिकल शॉप
35- स्टेशनरी शॉप
36- Led बल्ब रिपेयरिंग
37- बरुले आलू का शॉप
38- साड़ी का बिज़नेस
39- सिलाई सीखाने का बिज़नेस
40-csc सेंटर बिज़नेस
FAQ
CONCLUSION
हमेशा चलने वाला बिज़नेस क्या होते है?
हमेशा चलने वाले बिजनेस से मतलब ऐसे बिज़नेस से होता है जो हर सीजन में चलते है ये नहीं की वे गर्मी में चले जो 12 महीने बिज़नेस चले उस बिज़नेस में लाभ अर्जित करने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में हमेशा चलने वाले बिज़नेस की परिभाषा दी जाती है|
1- टुयशन सेंटर का काम?
आज के समय में बच्चे क्लास में कमजोर होते है तो वे टूशन में जाने लगते है जहा उनको पढ़ाई में काफ़ी सहायता मिलती है आज के समय ये काफ़ी प्रभावी तरीका है|
2- यूट्यूब वीडियो?
आज के समय में हर एक चीज ऑनलाइन से होने लगी है पहले के समय में हम लोग टीवी को देखते थे केबल चलाते थे परन्तु आज मनोरंजन और जानकारी को देने का सबसे अच्छा रास्ता यूट्यूब बन गया आज के समय में लोग यूट्यूब को ना केवल मनोरंजन के लिए प्रयोग कर रहे वरन पैसा कमाने के लिए भी कर रहे है|
आपको यूट्यूब में अपनी पसंद का चैनल बनाना है और कुछ शर्तो को पूरा करने के पश्चात मोनीटाइज करके अच्छा पैसा कमाना शुरुआत कर सकते है ऐसे कई सारे यूट्यूबऱ है जो महीने के लाखो रूपए कमा रहे है समय लगता है चैनल ग्रो होने में सगर हो जाता है तो कई सारे तरीके यूट्यूब से इनकम के शुरु हो जाते एफिलिएट मार्केटिंग भी एक तरीका है|
यूट्यूब में आपको कुछ भी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं पडती है और ये आज एक बिज़नेस रूपये बनता जा रहा है लोग इसके माध्यम से अपना चैनल शुरुआत करते है फिर मशहूर होते है और एक ब्रांड रूपये में उभर कर अ जाते है|
इन्हे भी पढ़े- महिलाओ के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस
3- ब्लॉॉगिंग?
आज के समय में यूट्यूब के बाद ऑनलाइन पैसा कमाना हो तो ब्लॉॉगिंग से अच्छा आईडिया नहीं है ये लेखन का कार्य है आपको शुरुआत में एक वेबसाइट को बनाना होता है उसके बाद एडसेंस की एड्स लगानी होती है ट्रैफिक आने पर आपकी इनकम शुरुआत हो जाती है|
अगर बात करें तो ये सस्ता और अधिक इनकम देने वाला बिज़नेस है आज के समय में लोग काफ़ी अच्छा पैसा कमा रहे है आपको इस कार्य में कही जाने की भी ज़रूरत नहीं पडती है|आप चाहे तो ब्लॉगर पर अपना फ्री में ब्लॉग बना सकते है और अगर बजट है वर्डप्रेस में ब्लॉग क्रिएट कर सकते है|
4- कंटेंट राइटिंग?
अगर आपको लेखन की अच्छी जानकारी है शौक तो आप कंटेंट राइटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है आप कंटेंट राइटिंग फ्रीलानसर पर काम करके पैसे कमा सकते है आपको वहा पर किसी कंपनी व्यक्ति के पोस्ट लिख सकते है|आज लोग घर बैठे कंटेंट राइटिंग को करके महीने के लाखो रूपए कमा रहे हो स्टूडेंट पढ़ाई करने के साथ साथ जॉब के साथ भी कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते आप थोड़े संजय बाद अपनी टीम भी रखकर पैसे कमा सकते है|
इन्हे भी पढ़े- ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
5- कपड़ा बेचने का बिज़नेस?
कपडे का काम करके भी लोग अच्छा पैसा कमा रहे है इस बिज़नेस की खासियत ये है की इसमें कोई मौसमी सीजन नहीं होता है चाहे शादी हो पार्ट हो या नये कपडे को हम खरीदते है|
अगर आपको कपडे का अच्छा अनुभव और चाहते है कपडे का काम करना तो अपनी शॉप खोल सकते है ये काफ़ी लाभ वाला बिज़नेस है|
6- साप्ताहिक बाजार लगाने का काम?
आज के समय में महगाई के कारण लोग मार्किट से शॉपिंग नहीं करते है वे साप्ताहिक बाजार में जाकर अपनी ज़रूरत का सामान चाहे वे कपडे हो या कोई घरेलू आइटम हम सब वही से खरीदते है|
काफ़ी सस्ते दामों में ये आज का समय में कम लागत पर सबसे अच्छा बिज़नेस आइडियाज है जो आप गांव व शहर दोनोंमें कर सकते है आपको आप 5000 से 50000 रूपये में ये बिज़नेस शुरुआत कर सकते है|अगर आप पढ़े लिखें हो और अनपढ़ हो तो आप ये बिज़नेस को करके सफल हो सकते है|
7- डेरी पार्लर का बिज़नेस?
बेसिक ज़रूरतों में दूध और उससे बने सामानो की हर समय आवश्यकता पडती है ऐसे में आप दूध के बामे आइटम की दुकान खोल सकते है जो काफ़ी लाभ का बिज़नेस है काफ़ी सारे लोग आज के समय में इससे सफल हो गए है|
8- मिठाई की शॉप?
कोई शादी हो या समारोह पार्टी हो या त्यौहार सभी में हमको मिठाई चाहिए होती है आपको अगर मिठाई का शौक है तो आप इस बिज़नेस को शुरुआत कर सकते है|
9- मोबाइल रिचार्ज शॉप?
भले ही ऑनलाइन के आ जाने से मोबाइल रिचार्ज की दुकानो की कमी हो गई है वही कई स्थानों पर आज भी रिचार्ज लोग करवाना पसंद करते है आप मोबाइल रिचार्ज दुकान में कई सारे डॉक्यूमेंट वर्क जैसे फोटोकॉपी, लेमिनेशन कार्य करके रिचार्ज सेवा भी लोगो को देकर अच्छा पैसा कमा सकते है|
इन्हे भी पढ़े- डेली पैसे कैसे कमाए
10- ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस?
आज के समय में महिला घर पर सुन्दर होना नहीं चाहती है वे ब्यूटी पार्लर में जाकर नये नये लुक में दिखना अधिक पसंद करती है अगर आप महिला और कुछ घर बैठे रोजगार अपना बिज़नेस करने का मन बना रही है तो ब्यूटी पार्लर का काम सबसे अच्छा है|
आपको ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना होता है इसके साथ प्रैक्टिकल अनुभव होने पर आप घर पर एक ब्यूटी पार्लर की शॉप खोल सकते है और शादियों और त्यौहारो पर ब्यूटी पार्लर मुँह मांगे पैसे लेते है आप चाहे पढ़ी लिखी है या कुछ थोड़ी बहुत अगर शौक है तो आज से ब्यूटी पार्लर कार्य करते है|
11- जिम सेंटर बॉडी फिटनेस सेंटर?
आज की दौड़ती भागती लाइफ में किसी के पास समय नहीं अपनी सेहत को ध्यान रखने का फिर भी लोग कुछ समय निकालकर जिम सेंटर में वर्क आउट करते जे और सेहत बनाते है अगर आपको जिम का अनुभव है तो आप अपना छोटा सा फिटनेस सेंटर खोल सकते है इसमें प्रयोग लगने वाले इक्विपमेंट का निवेश केवल एक बार ही होता है फिर उसके बाद आपकी केवल कमाई होती है|
इन्हे भी पढ़े- कम्युनिकेशन स्कील को कैसे बढ़ाये
12- किराना की दुकान?
किराना दुकान हमेशा चलने वाला काम है अगर आपकी कोई खाली दुकाशन घर पर है तो आप एक किराना दुकान खोल सकते है आप चाहे तो शुरुआत में कम पूंजी से शुरुआत करते है एक किराना दुकान से ये काफ़ी लाभ वाला बिज़नेस है|
इसको आप शुरुआत में कम पूंजी से शुरू करें फिर बढ़ने पर सामान को बढ़ाये और मार्किट की डिमांड को देखकर ही आगे सामान दुकान में रखे अनपढ़ और पढ़े लिखें लोग इसको कर सकते है|
13- चाय और कॉफी शॉप?
चाय हर कोई हर जगह हर समय पीना पसंद करता है सर्दी हो ना गर्मी इसको हर समय पिया जाता है अगर आपके पास कुछ स्कील नहीं है तो आप चाय का काम शुरू कर सकते है ये कम लागत में अधिक पैसा देता है|
14- वीडियो एडिटिंऱ फ्रीलांस?
आज के समय में सोशल मीडिया का दौर है लोग कई सारे वीडियो को एडिट करके उनको अपने फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर शेयर करते है आपने कभी सोचा है ये वीडियो को एडिट कैसे कौन करता है जो लोग वीडियो को एडिट करता है वे वीडियो एडिटर कहलाते है आज के समय में यूट्यूब पर काफ़ी अच्छे वीडियो एडिटर है जो महीने के लाखो कमा रहे है|
अगर बात करें तो इंडिया के कुछ खास जाने माने वीडियो एडिटर में टेक अबुज़ऱ का काम भी काफ़ी प्रसिद्ध है जो काफ़ी अच्छी वीडियो एडिटिंग करते है वे वीडियो को अपनी टुयटोरियल के ज़रिये बताते ये जो काफ़ी लोगो को पसंद आ रही है वे भी काफ़ी कुछ उनसे सीख रहे जे अगर आप भी वीडियो एडिटिंग सीख सकते है और फ्रीलानसर से वीडियो एडिटिंग के कार्य करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे है|
15- बिंदी बनाने का काम?
आज के समय में बिंदी बनाने का काम करके भी पैसे कमा सकते है अधिकतर महिलाये बाजार में जाकर बिंदी खरीदती है आप चाहे तो बिंदी का काम करके पैसे कमा सकते है अगर अनुभव है तो अपना एक छोटा सा बिंदी का बिज़नेस शुरू कर सकते है|
16- अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस?
आज के समय में अगरबत्ती हर जगह गर स्थान पर प्रयोग की जाती है अगर आप चाहे तो ये बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा सकते है|
17- गाड़ी पर सामान बेचना?
अगर आप दुकान पर काम करना नहीं चाहते है तो अपनी कार से जगह जगह जाकर सामान को बेच सकते है इसमें कपडे, इलेक्ट्रॉनिक आइटम कई प्रकार के सामान हो सकते है आप यहां पर ऑफर देना होगा तभी ये बिज़नेस सफल होगा|
आपको एक माइक चाहिए होता है जिस पर आप बोलेगा हमारी प्रचार गाड़ी के पास आये और इन सस्ते दामों में सामान को ले जाये क्यूंकि अगर आप घूम घूमकर बेचेंगे तो लोग अधिक सम्पर्क में आएंगे तो सेल अधिक होंगी|
ये चाहे तो 5000 से शुरू कर सकते है आप अपनी इच्छा से पूंजी के अनुसार शुरू करें|
18- टिफ़िग सर्विस का काम?
आज के समय में लोगो के पास समय का अभाव है खासकर वे लोग जो गांव से बाहर शहर पैसा कमाने जाते है तो ऐसे में जॉब या पढ़ाई के साथ खाना बनाना काफ़ी मुश्किल कार्य होता है आप उस समय टिफ़िन सेवा घर ले सकते है इसमें घर का बना खाना आपको मिल जाता है कम दाम में|
19- सोडा शॉप?
आज के समय में सोडा शॉप काफ़ी लोग खोल रहे है गर्मी आने पर ये काम का मांग बढ़ जाती है ये काफ़ी अच्छा लाभ वाला बिज़नेस है अगर आप सीजन के रूपये में इस काम के बारे में सोच रहे है तो बेस्ट है|
20- स्वीट बॉक्स मेकिंग काम?
आज के समय में मिठाई लोग जितना खाना पसंद करते है साथ ही उनके साथ पैकिंग भी करवाते है किसी को गिफ्ट देना हो या पार्टी में मिठाई देनी हो आप इसका लाभ उठा सकते है स्वीट बॉक्स मेकिंग काम कम करके भी पैसे कमा सकते है|
ये लाभ वाला बिज़नेस तो है ही साथ ही गांव व शहऱ हर जगह चलता है|
21- इवेंट मैनेजमेंट सर्विस
आज के समय में काफ़ी लोग धीरे धीरे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आते जा रहे है ऐसे में कई सारे इवेंट भी समय समय यूट्यूबर रखते है जिससे अपने सब्सक्राइबर की संख्या को बढ़ाया जा सकता हो आप इवेंट मैनेजमेंट सर्विस देकर भी काम कर सकते है इस इवेंट मैनेजमेंट किसी भी इवेंट की पूरी प्लानिंग करते है बाद में उसको सम्पन करते है|
22- लैपटॉप व मोबाइल रिपेयरिंग?
आज के समय लैपटॉप और मोबाइल खरीदने के साथ लोग इनको ख़राब होने पर ठीक करवाता है क्यूंकि ये सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम काफ़ी मेहगे अतः ऐसे में इनको लोग इनको जल्दी ख़राब होने पर ठीक रिपेयरिंग करवाते है जिससे पैसे बच जाते है|
आने वाला समय में ये और बढ़ेगा और पैसा भी अच्छा खासा होगा आप लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स सीखकर भी अपना काम शुरू कर सकते है धीरे धीरे अनुभव होने पर आप किसी कंपनी का सर्विस सेंटर को ले सकते है ये लाभ देना वाला बिज़नेस आईडियाज होता है|
23- फ्रिज रिपेयरिंग काम?
आज के समय में फ्रिज हार घेर में है मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल होने के कारण इसमें कई तरह की समस्याएं आने लगती है अगर आप फ्रिज रिपेयरिंग का काम जानते है तो आप गांव व शहर दोनों जहह अपना काम शुरू कर सकते है|
आप फ्रिज रिपेयरिंग के साथ पुराने फ्रिज को बेचना शुरुआत करें ये काफ़ी अच्छा है आज kd समय में लोग गावों में पुराना फ्रीज लेना पसंद करते है क्यूंकि पुराने फ्रिज का मूल्य कम होता है नया खरीदना काफ़ी मुश्किल है|
24- रियल एस्टेट?
आज के समय में हर कोई अपना घर लेना चाहता है वे फ्लैट आदि को किश्तो पर लेते है या बजट कम होने के कारण एक रेंट का फ्लैट लेते है अगर आप चाहे तो रियल एस्टेट प्रॉपर्टी का काम करके पैसे कमा सकते है फ्लैट बिकवाने वाले होते है|
उनको अच्छा खासा कमिशन कमिशन मिलता है अगर 100000 का फ्लैट है तो कमिशन 40000 हजार रूपए तक हो सकता है आने वाले समय में ये काफ़ी अच्छा बिज़नेस आइडियाज है लाभ वाला भी इसमें किसी भी प्रकार की कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है और कुछ पढ़े लिखें लोग भी इस कार्य को करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है|
24- रूम रेंट सर्विस?
आज के समय में शहर हो या गांव सभी स्थानों पर रूम रेंट सर्विस सुविधा काफ़ी पॉपुलर है आपके पास अपना घर है जो काफ़ी कमरों में है तो आप रूम रेंट देकर पैसा कमा सकते है|ये रूम रेंट एक पैसिव इनकम स्रोत है आज ले समय में लोग इससे महीने के लाखो रूपए कमा रहे है अगर आपके पास अच्छा स्पेस है ज़मीन है तो रूम बनाकर रेबत पर देकर अच्छे पैसे कमा सकते है ये एक बार के निवेश में शुरू होने वाला बिज़नेस है|
25- वाहन सर्विस वर्क?
आज के समय में गाड़ियों को गैरज में ही ठीक किया जाता आप चाहे तो अपना एक गैरज को खोलकर वाहन रिपेयरिंग का कार्य डेंटिंग कार्य करवा सकते है ये काफ़ी अच्छा बिज़नेस है आने वाले समय में अधिक पॉपुलर होगा क्यूंकि दिन प्रतिदिन गाड़ियों की संख्या रोड पर बढ़ रही है|
26- जानवरो के चारे का काम?
गावों में लोग अपने पशुओ के चारे को जाकर बाजार में खरीदते है अगर आपको इसकी जानकारी है तो चारे की दुकान खरीद सकते है और अपना काम शुरू कर सकते है|
27- अचार पापड़ का बिज़नेस?
खाने के साथ अचार पापड़ ना हो खाने का स्वाद कम हो जाता है अगर आपको पापड़ बनाने और अचार बनाने का शौक है तो आप इस बिज़नेस को घर से शुरू कर सकते है|
इसमें महिलाये भी मदद कर सकते यूँ कह सकते है ये मुख्य रूप से महिलाओ ने ही शुरू किया था ये कम पापड़ और अचार का काम करने के लिए कोई भी पढ़ा लिखा होना भी ज़रूरी नहीं है अनपढ़ भी कर सकते है धं भी कम लगता है आपको स्वाद देना है ग्राहक अपने पास खुद ब खुद आएंगे|
28- डांस क्लास?
डांस कौन नहीं करना चाहता है जिनको नहीं आता है वे सीखना चाहते है अगर आपको डांस का शौक है और अनुभव है तो आप डांस क्लासेज देकर पैसे कमा सकते है ये पार्ट टाइम काम भी कर सकते है|
29- डीजे सेवा?
शादी हो या कोई साहरोह में डीजे की ज़रूरत पडती है लोग डांस करते है ये हर समय चलने वाला कार्य है ये कम निवेश में चालू होने वाला कार्य है एक शादी पार्टी का 2500 चार्ज होता है एक रात का आपको केवल एक बार इसको खरीदना है उसके बाद पैसा कमाना शुरुआत कर सकते है|
30- ट्रांसलेशन सर्विस?
आज के समय में कई सारी भाषाएँ बोली जाती है साथ में इसको लोग कन्वर्ट करवाते है अगर इंग्लिश को हिंदी में बदलना होगा तो ट्रांसलेटर की आवश्यकता पडती है अगर आपको जानकारी है तो आप ये ट्रांसलेशन की सर्विस भी दे सकते है|काफ़ी लोग इन भाषाओ को बदलकर अच्छे खासे पैसे देते है|
31- नर्सरी का काम?
पेड पौधे आज के समय में हर कोई लगा रहा है तो अगर आपके पास ज़मीन है और अनुभव है तो नर्सरी का काम करके पैसा कमा सकते है|एक छोटे पेड़ की कीमत 100 रूपए हो सकती है आप समझ लीजिये अगर आप 1000 बेच देते है तो कितना लाभ होगा इसलिए नर्सरी का काम कर सकते है|
32- गाड़ियों के पंचर शॉप?
गाड़ियों में पंचर अब तो काफ़ी कम हो गए है गाड़ियों के टायर ट्यूब लेस आ रहेहे फिर भी पुराने टायर में पंचऱ होते है अगर आपको कुछ करना है तो एक पंचर की दुकान खोल सकते है
33- फ़ास्ट फ़ूड शॉप?
लोग आज के समय में बाहर के खाने को अधिक पसंद कर रहे है ऐसे में फ़ास्ट फ़ूड को लोग बहुत पसंद कर रहे है मोमोस हो या चाउमीन ये सभी खूब लोग खाते है अगर आपको फ़ास्ट फोइड बनाने आते है तो काम शुरू करें और नहीं आता है तो सीख सकते है ये काफ़ी कम लागत में अच्छी इनकम स्रोत देता है|
34- इलेक्ट्रिकल शॉप
बिजली से चलने वाले विद्युत् उपकरणों को जैसे जैसे प्रयोग किया जा रहा है वैसे वैसे इनकी समय पर मरम्मत कार्य भी किया जाता है फैन ख़राब होने पर हम इलेक्ट्रिकल शॉप पर मोटर वाइंडिंग करवाते है फिटिंग करवाने पर इलेक्ट्रिकल शॉप से बिजली के तार, पाइप आदि को खरीदते है अगर आपको इलेक्ट्रिकल की अच्छी समझ है तो आप एक इलेक्ट्रिकल शॉप को खोल सकते है शुरू में मरम्मत कार्य करें बजट बढ़ने पर आप सेल का काम भी कर सकते है ये हमेशा चलने वाला बिज़नेस है लाभ वाला भी है|
35- स्टेशनरी शॉप?
स्टूडेंट को स्टेशनरी शॉप की काफ़ी ज़रूरत पडती है वे पेन, कॉपी अन्य तरह के पढ़ाई सम्बंधित सामान को खरीद सकते है ये अच्छा बिज़नेस है अगर आप चाहे तो शुरुआत कर सकते है|
36- led बल्ब रिपेयरिंग?
बल्ब की समाप्ति होने पर led बल्ब बाजार में आ गए अब इनके ख़राब होने पर लोग ठीक करवाते है अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक का अच्छा ज्ञान है तो आप एक led का सेटअप बना सकते है ये कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाला कार्य है|
37- बरुले आलू का शॉप?
ये खाने वा आइटम होता है जो अलीगढ की फेमस आलू का बना आइटम है जिसे बरुले खा जाता है ये उबले आलू को फ्राई करा जाता है काफ़ी टेस्टी होते है खाने में स्वाद होती है ये लाभ देना वाला है महीने आप अगर अनपढ़ है तो भी इस कार्य को कर सकते है|
38- साड़ी का बिज़नेस?
आज के समय में भले कितने ही पहनावे आ गए हो लेकिन साड़ी का दौर शायद कभी समाप्त नहीं होगा ये काफ़ी अच्छा है हर समय चलता है बनारसी साड़ी तो काफ़ी चर्चित रहती है अगर आपको साड़ी के बिज़नेस का शौक है तो आप अपनी दुकान से काम शुरू कर सकते है इसके आलावा बजट कम है तो फेरी बिज़नेस को करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है|
39- सिलाई सीखाने का बिज़नेस?
महिलाओ को अगर कोई कसम करना है और पैसे कमाने के तो वे सिलाई का काम सीखाकर भी पैसे कमा सकते है ये काफ़ी अच्छा है जो महिलाये घर के काम काज के साथ पार्ट टाइम करने के बारे में सोच रहे है तो उनके लिए ये काफ़ी अच्छा है कोई लागत नहीं है पैसा खूब है|
40- csc सेंटर बिज़नेस?
आज के समय में अगर आपको आधार कार्ड में कोई बदलाव करवाना है तो आपको csc सेंटर पर जाना होता है इसके आलावा राशन कार्ड, पेन कार्ड सभी कार्य इन सेंटर में होते है अगर आपको कंप्यूटर की थोड़ी बहुत भी समझ है तो आप अपना एक csc सेंटर खोल सकते है ये कुछ डॉक्यूमेंट को पूरा करके एक रजिस्ट्रेशन करके ये सेंटर को खोल सकते है|इन सेंटर से आपको पहचान क्षेत्र में होने लगती है और इससे बिज़नेस को भी ऊपर ले जा सकते है लाभ का है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- पैसा कमाने वाला सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
उत्तर-पैसा कमाने वाला वही धंधा अच्छा होता है जो कम पूंजी में लाभ अधिक दे ब्लगिन,, यूट्यूब काफ़ी बेहतर तरीका है अगर आप ऑनलाइन पर है कुछ कमाना चाहते इसके आलावा शादियों में कैटरिंग वर्क भी कर सकते है साथ ही चाय की दुकाशन तो हर सिटी में चलती है|
प्रश्न 2)- तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?
उत्तर-आपको तुरंत पैसा चाहिए तो लोन ले लेना चाहिए या फिर फण्ड के लिए अप्लाई कर सकते है|
प्रश्न 3)- रोज 500 कैसे कमाए?
उत्तर-यूट्यूब,व्लॉॉगिंग, ब्लॉॉगिंग, इंस्टाग्राम आदि से 500 रूपए कमा सकते है|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में आपको हमेशा चलने वाला बिज़नेस की जानकारी दी गई है अगर आप महिला है तो ब्यूटी पार्लर और सिलाई सीखने का काम कर सकते है इसके आलावा पढ़ाई के साथ कुछ पॉकेट मनी कमाने का मन है तो आप फ्रीलानसर का काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते है जॉब के साथ है तो ब्लॉॉगिंग यूट्यूब को बिज़नेस के रूप में कर सकते है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment