इंटरव्यू कैसे देना चाहिए इन हिंदी|interview kaise dena chahiye in hindi?
इंटरव्यू कैसे देना चाहिए इन हिंदी?
आज के समय में चाहे वे सरकारी नौकरी हो या फिर प्राइवेट सभी में ज्वाइन करने के लिए एक इंटरव्यू देना पड़ता है पास योग्य उम्मीदवार ही उस जॉब को हासिल कार पाता है|
अगर बात करें तो इन्वरव्यू किसी उम्मीदवार की काफ़ी चीज़ो को देखना होता है उसकी योग्यता, शौक, आचरण, बॉडी लैंग्वेज आदि|
जिसके आधार पर इंटरव्यू लेने वाला उसे सफल मानता है|आपके अंदर जॉब को पाने की सारी योग्यता हो आपके अंक 80% क्यों ना हो आपकी इंटरव्यू प्रक्रिया को पास करना ही होगा अगर सही से इंटरव्यू नहीं दिया तो असफल हो जाने पर दूसरे कंडीडेट को वे जॉब मिल जाती है|
अगर आप ही इंटरव्यू के दौरान छोटी छोटी गलतिया कर रहे है कई बार दे चुके असफलता ही हाथ लग रही है तो आप निराश ना हो आप सही स्थान पर है आपके सारे प्रश्न के उत्तर आज के लेख में मिलने वाले है तो आपको कोई जानकारी ना छूटे तो लेख को पूरा पढ़ना है इंटरव्यू कैसे देना चाहिए in हिंदी में पसंद आये तो शेयर करना|
1- गलत उत्तर ना दे?
आप जब इंटरव्यू देने जा रहे है तो किसी भी पूछे गए प्रश्न का गलत उत्तर ना दे अगर किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो मना कर दे|
2- उत्तर जितना पूछे उतना ही बोले?
आपको पूछे गए प्रश्न का उत्तर उम्मीदवार उतने ही शब्दों में दे जितनी ज़रूरत हो कुछ लोग काफ़ी सारी बाते बताने लगते है जो आवशयक हो|
3- कोई भी गुटका ना खाये?
आपको इंटरव्यू देते समय किसी भी खाने गुटके को नहीं खाना है इससे सामने वाले की नज़र में गलत इम्प्रैशन जाता है|
4- पूछे गए प्रश्ननो का उत्तर ठीक दे?
उम्मीदवार एक बात याद रखे प्रश्न का उत्तर ठीक ठाक से क्यूंकि अगर बिना जानकारी के देते है तो ऐ गलत सिद्ध जाता है|
5- इंटरव्यू लेने वाले की अनुमति से ही बैठे?
उम्मीदवार को हमेशा पूछ लेना चाहिए बैठने के लिए कुछ पूछते नहीं है उम्मीदवार ऐसे में इम्प्रेशन ख़राब जाता है|
6- इंटरव्यू में समय eye कांटेक्ट रखे?
उम्मीदवार को चाहिए कि इंटरव्यू वाला जो प्रश्न पूछ रहा है उसके साथ आई कांटेक्ट बनाकर रखे क्यूंकि अगर इधर उधर देखते है तो इससे मालूम चलता है उम्मीदवार का ध्यान कही और है पूछने पर नहीं है|
7- शरीर में सफाई का ध्यान रखे?
आप इंटरव्यू देने जाये तो साफ सफाई रखे क्यूंकि ये काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है|
8- फ़ोन को स्विच ऑफ कर दे?
इंटरव्यू के समय किसी भी डिसट्रक्शन से बचना चाहिए आपको मोबाइल का स्विच ऑफ कर लेना चाहिए क्यूंकि ये इंटरव्यू में बाधा उत्पन्न कर सकता है|
9- डॉक्यूमेंट को चेक करें?
उत्तर- आपको अपने डॉक्यूमेंट को चेक करना चाहिए डॉक्यूमेंट सब रखे है या नही क्यूंकि अगर भूल जाते है तो आपको घर जाना पड़ सकता है|
10- कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करें?
आप जिस कंपनी का इंटरव्यू देने जा रहे है तो उससे पहले कंपनी के बारे में जानकारी पता कर ले वे कितनी पुरानी है, मार्किट में क्या स्टेटस है आदि|
कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो अक्सर पूछे जाते है?
1- आप अपने बारे में बताये
2- आप इस कंपनी के बारे में कैसे जानते है?
3- आपको किसने बताया यहां इंटरव्यू के लिए
4- आपको ये नौकरी क्यों चाहिए
5- आपको ये नौकरी क्यों चाहिए
6- पिछले जॉब क्यों छोड़ना चाहते है
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- इंटरव्यू देने से पहले क्या करना चाहिए?
उत्तर-आपको अपने साथ ज़रूरी डॉक्यूमेंट रखने चाहिए फॉर्मल कपडे पहनने चाहिए|
प्रश्न 2)- इंटरव्यू में सबसे पहले क्या पूछा जाता है?
उत्तर- अपने बारे में बताये ये प्रश्न पूछा जाता है|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में बताया गया है कि इंटरव्यू कैसे देना चाहिए इन हिंदी में आपको बताया गया कि सही से उत्तर दे, जो पूछा वही बताये अनावश्ययक बातो को ना बताये आदि|अगर आपका प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment