इन्वर्टर एसी और नॉन इन्वर्टर एसी में क्या फ़र्क़ है?
इन्वर्टर एसी और नॉन इन्वर्टर एसी में क्या फ़र्क़ है?
आज के समय में एसी नया शब्द नहीं. है ये आजकल हमारे ऑफिस,घरों, होटल,माल, दुकान आदि सभी स्थानों पर होना एक सामान्य बात है क्यूंकि गर्मी के दिनों में इन स्थानों पर रहना काफ़ी मुश्किल होता है हर व्यक्ति को मालूम है एसी क्या होता है लेकिन आज ए समय में इन्वर्टर एसी आ गए है तो अब नार्मल व इन्वर्टर दोनों किस्म के एसी प्रयोग हो रहे है आज भी कई लोग जो इन्वर्टर एसी को घरेलू इन्वर्टर पर चलने वाला एसी मानते है परन्तु वे गलत सोच में रहे है|तो आखिर इन्वर्टर एसी और नॉन इन्वर्टर एसी में क्या फ़र्क़ है ये जानना चाहिए |
अगर देखे तो एसी विद्युत् खपत खयब करता है तो इस कारण से हर व्यक्ति एसी लगवाने से पहले बिजली खपत की गणना कर लेता है कि वे महीने में बिजली कितनी लेगा वही कुछ विद्युत् खपत के कारण से एसी लगवाने से दूर ही रहते है जानकारी की माने तो बिजली का एसी के साथ 36 का अकडा रहता है फिर भी दोनों के दूसरे के बिना अधूरे है|
जब गर्मीयों की शुरुआत होती है कूलर आपको शोर करके नींद में बाधा उत्पन्न करते है वही पंखा गर्मी में गर्म हवा देते है तो इस सभी विकल्पों को त्याग कर एसी का प्रयोग ही गर्मी में अंतिम विकल्प बचता है|
बिजली खपत अधिक होने के कारण कई लोग इनसे दूर है परन्तु आज समय तेजी से बदल रहा है इन सभी चिंताओं को देखते हुए कंपनियों ने एक ऐसे एसी का निर्माण किया है जो बिजली बचत करते हो जो इन्वेर्टर एसी के नाम से जाना जाता है इस कारण से आज के लेख में हम आपको इन्वर्टर एसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो चलिए जानते है|
इन्वर्टर एसी|Invertor ac
कुछ लोगोँ की गलत धारणा अभी भी बनी हुई है कि इन्वर्टर एसी इन्वर्टर से ही कार्य करते है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है ये इन्वर्टर से नहीं चलता है इन्वर्टर एसी में अंतर केवल इतना होता है कि इसका कंप्रेसर कभी भी कट ऑफ नहीं होता है जब आपके रूम का तापमान प्राप्त हो जाता है तो इसके कंप्रेसर की गति स्लो हो जाती है जैसे ही तापमान बढ़ता है उसके कंप्रेसर की गति भी तेज हो जाती है वे अपनी फुल गति से चलता है इसलिए इन्वर्टर एसी को बार बार बंद करने की आवश्यकता तापमान प्राप्ति होने पर बंद चालू होते है तो इस कारण से बंद चालू ना होने पर बिजली खपत कम होती है नार्मल एसी के मुक़ाबले आज के समय में अगर आपको एसी को लम्बे समय के लिए चलाना है तो इन्वर्टर एसी उत्तम है|
इन्हे भी पढ़े- मेरा एयरकंडीशनर ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है
नॉन इन्वर्टर एसी|Non invertor ac
अगर देखे तो ये एसी इन्वेर्टर एसी से विपरीत कार्य करते है इस एसी कंप्रेसर में तापमान आ जाने पर कंप्रेसर कट ऑफ हो जाता है जैसे ही बढ़ने लगता है वे पुन: चालू हो जाता है इस कारण कंप्रेसर बार बार बंद होने से बिजली खपत बढ़ती है|इसके आलावा ये एसी कम चलते है तो बिजली कम लेते है और डर तक चलते है तो खपत अधिक होती है|
अभी बिजली खपत अधिक लेने के कारण नॉन इन्वेर्टर एसी का प्रचलन कम होता जा रहा है जो बिजली बचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है|
इन्वेर्टर और नॉन इन्वेर्टर एसी में क्या अंतर है?
इन्वेर्टर एसी -
1- ये एसी का तापमान घटने व बढ़ने पर कंप्रेसर की गति पर प्रभाव होता है जैसे तापमान बढ़ता है तो कंप्रेसर फुल स्पीड में चलता है जबकि कम तापमान होने पर ये कंप्रेसर की गति को धीमा करता है|
2- इन्वेर्टर एसी में बिजली खपत कम होती है|
3- ये कंप्रेसर डीसी पर कार्य करते है|
4- इन एसी की मरम्मत योग्य स्कील मैकेनिके ही ठीक कर सकते है
5- इन्वेर्टर एसी लम्बे समय तक चलते है
6- इसके कंप्रेसर की टूट फूट कम होती है
नॉन इन्वेर्टर-
1- नॉन इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर की गति एक समान स्पीड रहती है तापमान रूम आ जाने पर कंप्रेसर बंद हो जाता है|
2- ये एसी बिजली की खपत करता है क्यूंकि कंप्रेसर बार बार बंद चालू होने से वे अधिक लोड लेता है|
3- ये एसी ac वोल्टेज पर काम करते है
4- इसकी मरम्मत कोई भी लोकल मैकेनिक भी कर है मुश्किल नहीं होता है|
5- ये एसी कम समय चलते है क्यूंकि कंप्रेसर बार बार बंद चालू होने से अंदुरुनी पार्ट्स घिसते है|
6- इन कंप्रेसर में टूट फिट अधिक होती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी और इन्वेर्टर एसी में क्या अंतर है?
उत्तर- इन्वेर्टर एसी वे एसी होते है जो ओम के तापमान पहुंचने पर कंप्रेसर का पूरा बंद नहीं करते है उसकी गति धीमी कर देते है और तापमान बढ़ने पर फिर से कंप्रेसर की गति तेज हो जाती है जबकि नॉन इन्वेर्टर तापमान आने पर कंप्रेसर को बंद ही कर देते है तापमान बढ़ने पर फिर से चालू हो जाते है जिससे ये एसी बार बार बंद चालू होते है व बिजली खपत बढ़ती है|
प्रश्न 2)- इन्वेर्टर एसी बेहतर क्यों है?
उत्तर- ये कम बिजली लेते है और 40% बिजली बचत करने में सक्षम है नार्मल एसी से और इन्वेर्टर कंप्रेसर में शोर कम होता है नार्मल एसी कंप्रेसर से आदि
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको नार्मल और इन्वेर्टर एसी में क्या फ़र्क़ है इसके बारे में बताया गया है इन्वेर्टर एसी की उत्पत्ति ही बिजली बचाने हेतु हुई है इसके आलावा इन्वेर्टर एसी में कंप्रेसर लम्बे समय तक कार्य करते है क्यूंकि इसमें टूट फूट कम ही होती है इसके आलावा अगर आपके घर में एसी का प्रयोग अधिक है तो इन्वेर्टर ख़रीदे और अगर कम प्रयोग है तो नॉन इन्वेर्टर ही बेस्ट है आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment