कौन सी कंपनी का फ्रिज लेना चाहिए?
कौन सी कंपनी का फ्रिज लेना चाहिए?
गर्मी आने वाली है तो हम अपने घर पर नया फ्रिज लेने का विचार कर रहे है कौन कंपनी का ख़रीदे कितने लीटर का ले, सर्विस किस कंपनी की अच्छी रहेगी आदि सारे सवाल परन्तु फ्रिज की बात करें तो आपको सर्वप्रथम अपने बजट का पालन करना चाहिए फिर फ्रिज की स्टोरेज देखे घर पर कितनी आवश्यकता है|
सिंगल डोर ठीक रहेगा या डबल डोर इसके आलावा कौन सी कंपनी का फ्रिज लेना चाहिए तो अभी के समय में काफ़ी बहूचर्चित नई व पुरानी कम्पनिया बाजार में आ चुकी है हम चिंतित हो जाते है कौन सी बेस्ट है कौन सी कंपनी के फ्रिज सस्ते है आज के इस लेख में हम आपको कंपनी की जानकारी देंगे कौन सी कंपनी के फ्रिज बेहतर रहेंगे एल.जी, सैमसंग,व्हिर्लपूल के फ्रिज अच्छे होते है सर्विस व कीमत को देखते हुए तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1- कंपनी काफ़ी पुरानी हो?
फ्रिज उस कंपनी का बेहतर होता है जो काफ़ी पुरानी कंपनी हो क्यूंकि भरोसा नयी कंपनी पर नहीं होता है अगर बात करें तो गोदरेज, व्हिर्लपूल काफ़ी चर्चित ब्रांड होते है जो आज घर में प्रयोग हो रहे है|
2- कंपनी की सर्विस अच्छी हो?
किसी भी कंपनी का फ्रिज अच्छा होने के साथ उसकी सर्विस गुणवत्ता भी अच्छी होना चाहिए क्यूंकि फ्रिज खरीदने के पश्चात सर्विस कार्य ही ज़रूरी होता है|
3- कंपनी के फ्रिज पार्ट्स मिल सके?
आप जिस company का फ्रिज खरीद रहे है उसके स्पेयर पार्ट्स आसानी से मिलने चाहिए क्यूंकि ख़राब हो जाने पर ये नहीं मिलेंगे तो काफ़ी समस्या हो सकती है आप डीलर से इसकी जानकारी अवश्य ले ले|
4- कंपनी फ्रिज मरम्मत कम होती है?
जब भी फ्रिज ख़रीदे तो ये मालूम कर ले उसकी मरम्मत लागत कम से कम होनी चाहिए आप अपने मित्र या डीलर से भी पूछ सकते है|जल्दी जल्दी फ्रिज ख़राब होने से आपके पैसे ज़्यादा खर्च होने लगते है|
5- वो वातावरण अनुकूल हो?
जो फ्रिज ले रहे है वे वातावरण के अनुकूल होना चाहिए आज के समय में प्रयुक्त गैसे वातावरण के अनुकूल है जबकि अभी भी पुराने फ्रिज वातावरण को नुकसान पंहुचाती है|
6-वो अधिकतम तापमान पर कार्य करें?
गर्मियों में तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच जाता है ऐसे में फ्रिज का कंप्रेसर बार बार ट्रिप करने लगता है आप ऐसे फ्रिज को ख़रीदे जो अधिकतम तापमान पर भी अच्छे से कार्य कर सके|
7- वे इन्वेर्टर वाला हो?
इन्वेर्टर फ्रिज आज के समय की ज़रूरत बनती जा रही है क्यूंकि ये बिजली बचत करता है अगर आप चाहते है बिजली की खूब बचत हो तो आपको एक अच्छी कंपनी का इन्वेर्टर फ्रिज लेना चाहिए|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- क्या 3 स्टार रेफ्रीजिरेटर अच्छा है?
उत्तर- अगर बात करें तो 3 स्टार से अधिक बिजली बचाने में 5 स्टार अच्छा होता है|
प्रश्न 2)- सबसे कम बिजली खाने वाला फ्रिज कौन सा है?
उत्तर-सबसे कम बिजली खाने वाला फ्रिज 5 स्टार इन्वेर्टर होता है|
प्रश्न 3)- फ्रिज कितने स्टार का अच्छा होता है?
उत्तर- 5 स्टार अच्छा होता है|
प्रश्न 4)- क्या सैमसंग फ्रिज एक अच्छा ब्रांड है?
उत्तर- हाँ सैमसंग काफ़ी अच्छा ब्रांड है होम एप्लीन्सेस कंपनी है फ्रिज में ये काफ़ी अच्छी कंपनी है|
प्रश्न 5)- क्या डबल डोर फ्रिज ज़्यादा बिजली की बचत करता है?
उत्तर- हाँ डबल डोर फ्रिज सिंगल डोर से ज़्यादा बिजली खपत करता है|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि कौन सी कंपनी का फ्रिज लेना चाहिए अगर बात करें तो सैमसंग, व्हिर्लपूल अच्छे ब्रांड है जिनकी गुणवत्ता और सर्विस अच्छी होती है साथ ही मरम्मत भी कम होती है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment