क्या एसी लीक वारंटी में गैस लीकेज कवर होती है?

 क्या एसी लीक वारंटी में गैस लीकेज कवर होती है?

एसी में वैसे तो कई सारी समस्याएं आती है जिसमे से एक कॉमन समस्या गैस लीकेज की होती है अब एसी नया लेकर आते है तो तो उसमे किसी भी तरह की लीकेज नहीं होती है समय के साथ धीरे धीरे एसी पुराना होता जाता है तो उसमे गैस लीकेज भी बढ़ती जाती है अगर बात करें जब एसी नया होता है तो वारंरी में गैस लीकेज कवर होती है कंपनी 1 साल की एसी की फुल वारंटी लेती है जिसमे गैस हो जाने पर वे मुफ्त में गैस चार्जिंग करती है|



तो अब उठता है क्या लीक वारंटी में गैस लीक कवर होती है आज के इस लेख में हम जानेगे कंपनी कितने समय तक गैस लीकेज वारंटी में कवर करती है और वारंटी को extend (बढ़ा) कर सकते है या एसी में आपके बिना बिल के गैस पड़ सकती है तो काफ़ी सवालों की बात करेंगे तो बिना किसी देरी के शुरुआत करती है लेख को अंत तक पढ़ना ताकि पूरी जानकारी मिले|

1- एसी में गैस लीक क्यों होती है?

एसी में गैस के होने के कई सारे कारण होते है जिनको जानना काफ़ी आवशयक है जो इस प्रकार से है ----

• एसी पुराना होने पर कॉइल ख़राब होने लगती है

• एसी में गलत इंस्टालेशन करना

• रिपेयर मरम्मत कार्य ठीक ना होना


2- मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा कंप्रेसर वारंटी के अंतर्गत है?


आपके एसी की वारंटी आपके बिल से मालूम होती है जिस तारीख में आपने एसी ख़रीदा है वे date of purchase कहलाती है जब नया एसी लाते है तो कंपनी 10 साल की गारंटी कंप्रेसर की देती है ये कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करती है गारंटी कितने साल की देनी है|

3- गैस लीकेज कैसे चेक करें?


एसी में गैस लीकेज चेक करना काफ़ी आसान होता है -

• लीक वाले स्थान पर आयल आ जाता है ये गैस लीकेज का संकेत होता है|

• गैस लीकेज ना मिलने पर आपको वाटर डीपिंग टेंक में कॉइल में प्रेशर होल्ड करके चेक करना चाहिए

• एसी में गैस लीकेज N2 का प्रेशर डालना चाहिए 300 psi

4- हमें एसी गैस रिफिल कब करनी चाहिए?

एसी में गैस रिफिल गैस लीकेज होने पर ही करवानी चाहिए ये 1 साल में लीकेज हो सकती है और 10 साल में भी इसकी कोई समय सीमा नहीं है इसके आलावा आपका अच्छा रखरखाव भी गैस लीकेज को कम करने में मदद करता है|

5- कंपनियों एसी में गैस वारंटी कितने साल की देती है?

नये एसी के साथ कंपनी एक साल की वारंटी देती है जिसमे लीकेज होने पर वे मुफ्त में ठीक करती है आपको बदले में बिल दिखाना पड़ता है|

6- वारंटी में बाहर से करवाने पर कंपनी की प्रतिक्रिया?


अगर आपका एसी वारंटी में गैस लीकेज हो जाता है तो आपको बाहर लोकल से गैस सम्बन्धी कार्य करवाने से बचना चाहिए क्युंकि इससे कंपनी वाले आपके एसी को ठीक नहीं करेंगे|

7- वारंटी में कितनी बार गैस लीकेज कंपनी ठीक करती है?

कंपनी नये एसी में एक साल की वारंटी देती है गैस लीकेज कि इसमें कितनी भी बार लीक होती है तो वे मुफ्त में ठीक करती है|

8- क्या कंप्रेसर ख़राब होने पर कंपनी गैस का चार्ज लेती है?

अगर आपका एसी वारंटी में ख़राब होता है लीकेज होता है तो वे चार्ज नहीं लेती है वे बिल दिखाने में मुफ्त में ठीक करती है|

9- मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा एसी गैस वारंटी के अंतर्गत है?

आपको आपने एसी खरीदारी के साथ आये बिल को देखना होगा कि कितना समय हुआ है अगर ये एक साल के भीतर है तो वारंटी में है|

10- FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मेरा एसी बार बार क्यों लीक होता है?

उत्तर-एसी पुराना होने पर कूलिंग कॉइल व कंडसर में रस्टिंग आने लगती है बार बार लीकेज होती है|

प्रश्न 2)- क्या वारंटी में गैस  लीकेज कवर होता है?

उत्तर- 1 साल में कंपनी गैस कवर करती है जो लीकेज होने पर मुफ्त में चार्ज करती है|

प्रश्न3)- अगर आपका एयरकंडीशनर लीक कर रहा है तो क्या करें 

उत्तर- अगर आपके एसी में गैस लीकेज हो रही है तो ठंडक समाप्त हो जाती है तो अगर वारंटी में है तो कंपनी को सूचना दे और अगर आउटऑफ वारंटी में है तो आप कंपनी व लोकल दोनों से करवा सकते है|

11- निष्कर्ष- CONCLUSION 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.