क्या एसी आउटडोर यूनिट को साफ करना ज़रूरी है?
क्या एसी आउटडोर यूनिट को साफ करना ज़रूरी है?
स्प्लिट एसी आज के समय में काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है विंडो एसी के अपेक्षा स्प्लिट एसी में दो भाग होते है एक इंडोर और दूसरा आउटडोर होता है जो कमरे के बाहर छत या दीवार पर पर लगाया जाता है वैसे आउटडोर बाहर लगने के कारण इसमें धूल मिट्टी अंदर जाती है जिसके कारण से हवा का सर्कुलेशन अच्छे से नहीं होता है|
अगर कूलिंग कम आ रही है तो क्या एसी आउटडोर यूनिट को साफ करना ज़रूरी है सर्विस ना करने पर क्या क्या समस्याएं आती है आज के इस लेख में हम बतायेगे कि एसी आउटडोर की सर्विस क्यों ज़रूरी है तो चलिए जानते है|
1- एसी का कंप्रेसर ट्रिप कर सकता है?
स्प्लिट एसी का आउटडोर यूनिट वातावरण में बाहर में रहता है इस कारण से धूल मिट्टी काफ़ी अधिक होने के कारण ये कंडसर कॉइल में जमने लगती है|
इससे जब कंडसर फैन कंडसर कॉइल की हवा को निकालने का प्रयास करता है तो धूल मिट्टी जमने के कारण हवा का सर्कुलेशन अच्छे से नहीं हो पाता है जिसके कारण कंप्रेसर बार बार गर्म होकर ट्रिप करने लगता है|
यानि की आउटडोर यूनिट सर्विस ना होने के कारण बार बार बंद होता है तो 1 साल में कम से कम सर्विस अवशय करवाये जिससे ट्रिप की समस्या ना आये|
इन्हे भी पढ़े- एसी कूलिंग कम करें तो क्या करना चाहिए
2- एसी में बिजली बिल बढ़ता है?
एसी की सर्विस सही समय पर ना होने के कारण भी एसी में ठंडक कम होने लगती है जिसके कारण रूम का तापमान पहुंचने में समस्या आने लगती है जिससे एसी लगातार चलता है ओर इस कारण से बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है|
3- एसी में मरम्मत खर्च बढ़ता है?
हम सब जानते है एसी की सर्विस सही समय पर होनी चाहिए जहा सर्विस होने से एसी बेहतर ठंडक करता है ट्रिप की समस्या आने लगती है इसके आलावा कई सारी समस्याएं अचानक से होने लगती है अगर सर्विस नहीं करवाते है मरम्मत खर्च बढ़ता है|
इन्हे भी पढ़े- एसी में आवाज क्यों आती है
4- एसी में बार बार लीकेज हो सकती है?
एसी में समस्या बड़ी ओर एक कॉमन समस्या होती है गैस लीकेज की अगर बात करें तो जब एसी नया नया होता है तो उसमे सभी पार्ट्स नये होने के कारण समस्याएं कम होती है|
जैसे जैसे समय बीतता है एसी में जंग ओर धूल मिट्टी प्रवेश करती है तो कूलिंग कम करने की समस्या ओर बार बार लीकेज होने के भी फाल्ट आते है अगर आपके एसी में बार बार लीकेज की समस्या हो रही है तो सबसे महत्वपूर्ण कारण ठीक समय पर सर्विस ना होना या सर्विस अच्छे से ना होना|
तो निश्चित तौर पर आपको साल में एक बार सर्विस कंपनी से करवानी चाहिए साथ ही एसी की इनस्टॉशन ऐसे स्थान पर हो जहा धूल मिट्टी का आवगमन कम से कम हो|
इसके आलावा बार बार लीकेज हो रही है आपको लीकेज की जांच अच्छे से करनी चाहिए लीकेज ना मिलने पर जांच करें फिर ही गैस चार्जिंग प्रक्रिया को पूरा करें नहीं तो एसी में बार बार लीकेज होंगी और आपका मरम्मत खर्च भी बढ़ेगा|
इन्हे भी पढ़े- एसी में गैस कम करने पर क्या होता है
5- फैन मोटर गर्म हो सकती है?
सर्विस सही समय पर ना होने से जहा एक और कूलिंग प्रभावित होती है और साथ में सर्विस ना होने से एसी की फैन मोटर भी गर्म होने लगती है तो अगर आपके एसी में बार बार फैन मोटर ख़राब हो रही है|
तो कारण मुख्य रूप से सर्विस हो सकती है क्यूंकि गंदगी धूल मिट्टी फैन मोटर पर जमने से वे मोटर ओवरहीट होने लगती है बार बार गर्म होकर ट्रिप करती है जिसके कारण वे अंत मे मोटर वाइंडिंग जल जाती है|
6- एसी में आवाज क्यों आती है?
एसी में अगर सर्विस समय पर होती है तो कूलिंग तो अच्छी होती है साथ ही एसी में सर्विस समय पर होने से लोड नहीं पड़ता है इससे आवाज भी कम होती है जब बिना सर्विस के एसी लगातार चलता रहता है तो कंप्रेसर गर्म होने लगता है वे ट्रिप करता है और आवाज भी आने कि सम्भावना रहती है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- क्या आउटडोर एसी यूनिट की सफाई की ज़रूरत है?
उत्तर-एसी आउटडोर की सर्विस होने से कूलिंग अच्छी रहती है साथ ही बिजली बिल कम होता है और मरम्मत लागत घटती है|
प्रश्न 2)- एसी यूनिट के बाहर आपको कितनी बार सफाई करनी चाहिए?
उत्तर-अगर ज़्यादा धूल मिट्टी है आपका एसी जहा लगा है तो दो बार सर्विस कार्य करवाये अगर कम धूल मिट्टी है तो एक बार सर्विस करवाये|
प्रश्न 3)- एसी इंडोर यूनिट से पानी क्यों टपकता है?
उत्तर- एसी इंडोर यूनिट में पानी आगे से गिरता है तो ड्रेन चॉक ना फ़िल्टर गंदे हो सकते है तो ऐसे में सर्विस कार्य करवाना चाहिए|
प्रश्न 4)- गर्मी में एसी के लिए कौन सा मोड़ बेस्ट है?
उत्तर- गर्मी में आपको एसी में कूल मोड को चलाना चाहिए और तापमान सेटिंग 22 डिग्री और 25 डिग्री के बीच रखना चाहिए|
प्रश्न 5)- एसी का तापमान 24 क्यों होना चाहिए?
उत्तर-इस तापमान पर एसी को चलाने से बिजली बचत होती है साथ में शरीर को आरामदायक तापमान भी मिलता है|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि क्या आउटडोर यूनिट को साफ करना ज़रूरी है तो आपको हर साल सर्विस करवानी चाहिए और एसी बंद करने के बाद एसी कवर कर देना चाहिए जिससे धूल मिट्टी एसी में प्रवेश ना करें|आप पानी से सर्विस करें मोटर को ढक दे जहा पानी से ना धो सके तो एयर ब्लोवर से सर्विस करें आदि|अगर आपका प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment