क्या बच्चो को मोबाइल देना चाहिए?

 क्या बच्चो को मोबाइल देना चाहिए?


आज के समय में बच्चो के पास मोबाइल होना कोई आम बात नहीं है अगर बात करें तो मोबाइल जहा एक ओर इंटरनेट के कनेक्शन के साथ जुड़कर हमारी ऑनलाइन ज़रूरतों को पूरा करता है|

फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, सोशल प्लेटफार्म पर अधिक समय व्यतीत होता है ऐसे में माता पिता बच्चो को चाहते वे मोबाइल को दूर रखे क्यूंकि पढ़ाई करने में सबसे ज़्यादा समस्या पैदा करता है|


क्या बच्चो को मोबाइल देना चाहिए


अगर बात करें मोबाइल जहा लाभ देता है वही बच्चो को नुकसान देता है क्या बच्चो को मोबाइल देना चाहिए क्या इससे कोई समस्या आ सकती है तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- बच्चो की पढ़ाई में बाधा पैदा होती है?


मोबाइल जहा एक ओर पढ़ाई करने में सहायता करता है वही कुछ बधाएं भी उत्पन्न करता है इसको अधिक चलाने से पढ़ाई में ध्यान हटता है हम हर समय चाहते है मोबाइल चलाना एग्जाम के समय मोबाइल को हमेशा अपने से दूर रखे|

2- बच्चो की आँखों में समस्या आना?

मोबाइल लगातार देखने से आँखों में जलन सम्बन्धी समस्या आने लगती है अधिकतर बच्चे जब मोबाइल अधिक देखते है दिन रात तो आँखों में जलन भी होती है इसलिय मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करें|



3- नींद कम हो जाती है?

आज के समय में जहा एक ओर मोबाइल हमारी आवशयक्ताओ की पूर्ति करता है वही ये कई सारी समस्यायाये भी पैदा करने में भी भागीदारी निभाता है बच्चे रात में अधिकतर देर रात तक मोबाइल का इस्तेमाल गेम, वीडियो को देखने में देर तक सोते है इस कारण से उनकी आंख सुबह देर से खुलती है ओर नींद कम हो जाती है|

4- बच्चे देर रात तक जागते है?

सोशल मीडिया का दौर चल रहा है बच्चे इंस्ट्राग्राम, फेसबुक पर अपना अधिक समय बिता रहे है इस कारण से वे दिन में तो मोबाइल का प्रयोग कर रहे है वे रात में भी निरन्तर कर रहे है ऐसे में वे मोबाइल चलाते चलाते रात में देर रात तक जागते है तो माता पिता को बच्चो को मोबाइल से बचाना चाहिए|

5- बच्चे गलत संगत में पड़ सकते है?

जहा बच्चे आजकल मोबाइल को पढ़ाई सम्बन्धी जानकारी के रूप में अधिक इस्तेमाल कर रहे है वही मोबाइल को कुछ गलत वीडियो या अन्य बातो के लिए भी इस्तेमाल कर रहे है ऐसा करने से उनका पढ़ाई से ध्यान हटकर गलत संगत की ओर जाने लगा है तो उनको मोबाइल से दूर रखना चाहिए|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- कितने साल के बच्चो को फ़ोन देना चाहिए?

उत्तर- छोटे बच्चो को मोबाइल नहीं देना चाहिए जब तक वह समझदार ना हो जाये|

प्रश्न 2) बच्चे मोबाइल मांगे तो क्या करना चाहिए?

उत्तर- बच्चे मोबाइल मांगे तो उनको किसी कार्य को करने को कहे खेलने के लिए प्रेरित करें ऐसा करना से उनका ध्यान मोबाइल से हट जायेगा|

प्रश्न 3)- बच्चो को स्मार्टफोन रखने की अनुमति कब देनी चाहिए?

उत्तर- बच्चो को स्टडी में ज़रूरत होने पर मोबाइल देना चाहिए|

प्रश्न 4)- क्या मोबाइल फ़ोन बच्चो के लिए अच्छे है?

उत्तर- मोबाइल फ़ोन अच्छा भी है ओर बुरा भी ये आपके ऊपर निर्भर करता है आप कैसे इस्तेमाल कर रहे है अगर पढ़ाई के लिए ओर जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रयोग कर रहे है तो अच्छा है अगर सोशल मीडिया फेसबुक का इस्तेमाल केवल मनोरंजन और टाइम पास करने के लिए कर रहे है तो बुरा है|

प्रश्न 5)- 1 दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?

उत्तर- मोबाइल 1 दिन में 2 घंटे चलाना चाहिए आवशयक हो तो|

प्रश्न 6)- मोबाइल की आदत कैसे छोड़े?

उत्तर-मोबाइल की आदत छोड़ने के लिए आपको अन्य गतिविधियों पर कार्य करना है जैसे कोई खेल खेल सकते है या किताब पढ़ सकते है|

प्रश्न 7)- ज़्यादा देर मोबाइल चलाने से क्या होता है?

उत्तर- मोबाइल को अधिक देर तक चलाने से आँखों में जलन सर में दर्द हो सकता है|

निष्कर्ष- CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि क्या बच्चो को मोबाइल देना चाहिए अगर बात करें तो बच्चों को मोबाइल आवश्यकता होने पर ही दे साथ ही बच्चो को सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करने दे|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.