क्या बिना रेफ्रीजिरेंट के एसी चला सकते हैं?

 क्या बिना रेफ्रीजिरेंट के एसी चला सकते हैं?


एसी में गैस होने से ही ठंडक होती है क्यूंकि कंप्रेसर ही गैस को एसी सिस्टम में पूरी तरह से घुमाता है और ठंडक उत्पन्न करता है अगर एसी में गैस पूरी मात्रा में होती है तो एसी अच्छी चिल करता है इसके ना रहने से या कम होने से ठंडक समाप्त होने लगती है|

क्या बिना रेफ्रीजिरेंट के एसी चला सकते है


एसी में गैस लीकेज या रिसाव होने से इसका सीधा प्रभाव कूलिंग पर होता है साथ ही मरम्मत खर्च और बिजली बिल में भी बढ़ोतरी होने लगती है तो इसके बाद भी एक सवाल उत्पन्न होता है कि क्या बिना रेफ्रीजिरेंट के एसी चला सकते है तो इसका सीधा उत्तर है लीक होने या बिना रेफ्रीजिरेंट के एसी को नहीं चलाना चाहिए|एसी गैस ना होने पर कंप्रेसर को  चलाने से क्या वे ख़राब हो सकता है ऐसे कई सवालों के जवाब आपको आज के इस लेख में मिलने वाले है तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- कंप्रेसर ख़राब हो सकता है?

कंप्रेसर गैस के साथ चलता है तो ठंडा चलता जब कभी गैस लीकेज हो जाती है तो कंप्रेसर गर्म होने लगता है लगातार बिना गैस के अभाव में ये गर्म होकर ट्रिप करता है जिससे वे ख़राब हो जाता है इसलिए गैस ना होने पर कंप्रेसर को बंद कर दे|


2- बिजली बिल में बढ़ोतरी हो सकती है?


जब गैस नहीं होती है एसी में तो इसके कारण ठंडक तापमान रूम में नहीं आता है कंप्रेसर ट्रिप नहीं करता है जिसके कारण बिजली बिल बढ़ता है|

3- कूलिंग नहीं आती है?

एसी में कूलिंग ना आने का सबसे बड़ा कारण गैस नहीं होना होता है गैस लीकेज होने के कारण ठंडक समाप्त हो जाती है इसके कंप्रेसर कि पंपिंग प्रेशर कम होने पर भी ठंडक कम होती है|


4- आयल सिस्टम में प्रवेश कर सकता है?


एसी सिस्टम में गैस व आयल एक साथ चलते है गैस लीकेज के आयल लाइन में प्रवेश कर जाता है जिससे भी ठंडक कम या बिल्कुल भी नहीं होती है इस कंडीशन में आपको एसी बंद करके कंपनी को सूचना देनी चाहिए|

5- घर के एसी में कौन सा रेफ्रीजिरेंट होता है?


अगर देखे तो पहले के समय में एसी में R-22 रेफ्रीजिरेंट प्रयोग किया जाता था परन्तु ओजोन e वातावरण पर गलत प्रभाव के कारण अब एसी में बदलाव हो गया है अब वातावरण के अनुकूल गैस प्रयोग हो जैसे R-32, R-407C आदि|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- घर नहीं होने पर क्या एसी चालू रखना चाहिए?

उत्तर- अगर आप पर नहीं है तो एसी को ऑफ करके जाये इससे बिजली खपत बढ़ेगी या टाइमर का प्रयोग भी कर सकते है|

प्रश्न 2)- एसी में रेफ्रीजिरेंट ना होने पर क्या होता है?

उत्तर-एसी में रेफ्रीजिरेंट ना होने पर ठंडक समाप्त हो जाती है ठंडक ना होने के कारण से एसी का तापमान नहीं आता है इसके कारण बिजली बिल में बढ़ोतरी हहोती है|

प्रश्न3)- एसी कि लाइफ कितनी होती है?

उत्तर- एसी कि लाइफ अगर अच्छा रखरखाव है तो 20 साल लेकिन आज भी कुछ एसी मिल जायेगे जो लम्बे समय 40 साल से बिना रुके चल रहे है ये लाइफ कंपनी कि गुणवत्ता पर निर्भर करती है|

प्रश्न 4)- एसी कितने डिग्री पर चलाना चाहिए?

उत्तर- एसी को 22 डिग्री से 25 डिग्री के बीच चलाना चाहिए इस तापमान से शरीर को आराम मिलता है साथ ही बिजली खपत भी कम होती है|

निष्कर्ष-CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि क्या बिना रेफ्रीजिरेंट के एसी चला सकते है तो इसका उत्तर है नहीं लीकेज या बिना गैस के कंप्रेसर गर्म होने पर ट्रिप मार सकता है|अगर आप बिना गैस के कंप्रेसर को चलने देते है तो दुर्भाग्यवश कभी कभी कंप्रेसर वाइंडिंग भी ख़राब हो सकती है|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|











कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.