क्या एक फ्रिज बिजली की खपत करता है|
क्या एक फ्रिज बिजली की खपत करता है?
फ्रिज बिजली से चलने वाला उपकरण होता है कंप्रेसर बिजली की खपत करता है अगर उसको सही तरीके से नहीं चलाते है तो चलने पर बिजली खपत को बढ़ाता है|
इसके आलावा आपके पास एक पुराने मॉडल का फ्रिज उपलब्ध है तो इससे भी खपत बढ़ती है वही आजकल के फ्रिज बिजली खपत को कम करते है इन्वेर्टर तकनीक वाले|
क्या आप जानना चाहते है फ्रिज किन कारणों से बिजली खपत को बढ़ाता है तो आज के इस लेख में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है कई सारे पॉइंट्स बता रहे है आपको जानना चाहिए तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1- फ्रिज लम्बे समय तक चलता रहता है?
फ्रिज का कंप्रेसर ही बिजली की खपत करता है जब तक यह चलता रहता है बिजली बढ़ाता है यदि फ्रिज लम्बे समय तक चलता है तो इससे भी बिजली दरो में वृद्धि होती है इस समस्या के समाधान के लिए फ्रिज के तापमान को मौसम के अनुसार सेट करें
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज को बंद करने से क्या होता है
2- फ्रिज पावर रेटिंग नहीं है?
फ्रिज में बिजली बचत करने के लिए 5 स्टार रेटिंग काफ़ी बेस्ट होते है अगर बात करें तो 5 स्टार अच्छे होते है अगर आपके घर में फ्रिज का प्रयोग अधिक होता है तो आपको स्टार रेटिंग को चुनना चाहिए स्टार रेटिंग आपके फ्रिज के दरवाजे पर लिखा होता है कितने स्टार का है फ्रिज|
3- फ्रिजी में गैस मात्रा अधिक है?
फ्रिज में गैस अधिक चार्ज होने के कारण भी बिजली खपत बढ़ती है क्यूंकि गैस अधिक होने पर कंप्रेसर हीट होकर बार बार ट्रिप करेगा साथ ही बर्फ भी कम जमेगी अगर ऐसी समस्या आ रही है तो फ्रिज को चेक करवाये किसी अच्छे मैकेनिक से|
4- फ्रिज में गैस कम है?
फ्रिज में गैस अधिक होने के साथ कम गैस होने पर भी बिजली खपत बढ़ने लगती है क्यूंकि कम गैस होने पर बर्फ अच्छे से फ्रीज़र में नहीं जमती है और कंप्रेसर बेवजह लगातार कार्य करता है तो आपको गैस की कम मात्रा को चेक करवाना चाहिए|
5- कंप्रेसर बार बार ट्रिप करता है?
कंप्रेसर बार बार ट्रिप करता है तो इससे भी cooling समाप्त हो जाती है क्यूंकि कंप्रेसर ही गैस के द्वारा ठंडक उत्पन्न करता है वोल्टेज का सही से ना आना भी ट्रिप करने में कारण बनता है|या कभी कभी कंप्रेसर के अंदर मोटर या अन्य चीज की समस्या होती है तो इस कारण से भी ट्रिप करता है|
6- फ्रिज कीचन या गर्म स्थान पर है?
फ्रिज को गर्म स्थान पर रखने से cooling प्रभावित होती है वे ठंडक देरी से करता ही है साथ ही बिजली खपत को भी बढ़ाता है इसलिए आपको फ्रिज को गर्म स्थान से बचाकर ही रखना चाहिए क्यूंकि इसके संपर्क में अक्सर कंडसर कॉइल की गर्मी नहीं निकलती है|
ख़ासकर गर्मियों में आप अगर गर्म स्थान पर रखते है तो बर्फ देरी से जमती ही है साथ ही कंप्रेसर काफ़ी गर्म भी होने लगता है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में करंट क्यों आता है
7- फ्रिज तापमान अधिकतम रेंज पर सेट है?
फ्रिज को कभी भी अधिकतम तापमान पर ना चलाये उसको एक मीडियम तापमान रेंज पर सेट करें जिससे वे cooling भी दे साथ बिजली दरो को भी कम कर सके|
8- पुराना काफ़ी पुराना है?
बिजली खपत में ये कारण भी काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है क्यूंकि अधिकतर पुराने फ्रिज के कंप्रेसर इन्वेर्टर तकनीक पर आधारित नहीं होते है इस कारण से वे लगातार चलते है और बिजली बचाते है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न -बिजली बचत कैसे करें?
उत्तर-5 स्टार उपकरणों का इस्तेमाल करें|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि क्या एक फ्रिज बिजली की खपत करता है आपको 5 स्टार फ्रिज लेने चाहिए इन्वेर्टर हो तो बेहतऱ है|आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment