क्या फ्रिज का कंप्रेसर हर समय चलना चाहिए?

 क्या फ्रिज का कंप्रेसर हर समय चलना चाहिए?


आज के समय में फ्रिज सभी घरों में है क्यूंकि इसकी आवश्यकता इतनी आवशयक हो गई है कोई भी रह नहीं सकता ये खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बचाता है इसके आलावा फ्रिज में कंप्रेसर एक मुख्य पार्ट होता है जो गैस को पूरे सिस्टम में घुमाकर ठंडक उत्पन्न करता है क्यूंकि कंप्रेसर मैकेनिकल पार्ट्स का रूप है तो इसमें घिसावट वा अन्य समस्या भी आने लगती है तो जब ये बंद हो जाता है किसी कारण से तो कूलिंग कम या बिलकुल भी नहीं हो पाती है|



तो अब सवाल उठता है क्या फ्रिज का कंप्रेसर हर समय चलना चाहिए तो बात ये है फ्रिज का कंप्रेसर लगातार चलने से ठंडक फ्रिज में रहती है क्यूंकि जब ये बंद हो जाता है किसी भी कारण से तो खाने पीने के सामान ख़राब होने का खतरा बढ़ने लगता है|

 वैसे कंप्रेसर हर समय चलना चाहिए जिससे कूलिंग अच्छी रहे इसको बंद करना नहीं चाहिए तो आज के लेख में इसी पर चर्चा करेंगे और जानेगे क्या फ्रिज बंद करने से कंप्रेसर किन किन कारणों से ख़राब हो सकता है तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है|


1- फ्रिज को क्या सर्दी में बंद करना चाहिए?

गर्मियों में हम फ्रिज का काफ़ी अधिक इस्तेमाल करते है सर्दी आने पर हमें फ्रिज की आवश्यकता कम होने लगती है क्यूंकि वातावरण का तापमान भी कम होने लगता है|

कुछ लोग जाने अनजाने में बिजली बचाने के चक्कर में फ्रिज को बंद कर देते है परन्तु बंद करने से कंप्रेसर के पार्ट्स जाम होने लगते है या चोकिंग की समस्या भी उत्पन्न होने लगती है तो इस कारण भी आपका कंप्रेसर ख़राब हो सकता है इसलिए फ्रिज को कभी बंद ना करें सर्दी में तापमान 3 नंबर पर चलाये जिससे फ्रिज का कंप्रेसर भी चलता रहे और कूलिंग भी बनी रहे|

2- क्या फ्रिज को बाहर जाने पर बंद करना चाहिए?

अक्सर लोग फ्रिज को बंद करके जाते यदि लम्बे समय के लिए घर से दूर जाते है क्या ऐसा करना ठीक क्या इससे कंप्रेसर में समस्या आ सकती है? तो अगर आप फ्रिज से दूर जा रहे है कुछ दिनों के लिए तो आपको फ्रिज को बंद नहीं करना है उसके तापमान को कम पर सेट करें हाँ अगर एक दो दीन के लिए जा रहे है तो बंद करें अन्यथा नहीं|

3- क्या फ्रिज को रात में बंद कर सकते है?

फ्रिज को रात में बंद कर सकते है अक्सर कुछ लोग पूछते है तो इसका जवाब है अगर आप फ्रिज में कुछ कुछ खाने का सामान स्टोर करें है और वे ख़राब हो सकता है तो फ्रिज को रात में लाभ भी बंद ना करें हाँ कुछ नहीं स्टोर है तो बंद कर सकते है कोई समस्या नहीं आएगी फिर भी एक सुझाव है आपको फ्रिज को कभी भी बंद ना करें तापमान को कम पर सेट करके चलाये|

4- क्या फ्रिज 24 चलाना ठीक है?

फ्रिज को क्या 24 घंटे चलाना ठीक है तो इसका उत्तर है हाँ अगर आपको बताऊँ तो फ्रिज 24 घंटे लगातार कार्य नहीं करता है क्यूंकि तापमान आने पर इसका कंप्रेसर कुछ समय अंतराल पर नियमित रूप से बंद चालू होता है इसलिए आपको फ्रिज को एक मीडियम तापमान 5 नंबर पर सेट करना चाहिए|

5- क्या रेफ्रीजिरेटर का कंप्रेसर हर समय चलता रहना चाहिए?

फ्रिज में कंप्रेसर मैकेनिकल पार्ट्स का रूप होता है जिसमे आयल इन पार्ट्स को ठंडा रखता है और तापमान बनाये रखता है वैसे फ्रिज का कंप्रेसर हर समय चलता रहना चाहिए पुराने फ्रिज के कंप्रेसर तापमान आने पर कुछ समय के लिए बंद हो जाते है और तापमान बढ़ने पर पुन: चालू हो जाते है वैसे हर समय फ्रिज चलते रहना चाहिए|

6- क्या फ्रिज इन्वेर्टर कंप्रेसर लगातार चलते है?

आजकल के फ्रिज इन्वेर्टर तकनीक पर आ रहे है इन कंप्रेसर की खासियत ये होती है ये तापमान फ्रिज का आने पर बंद नहीं होते है अपनी गति को धीमा कर लेता है|वही नार्मल कंप्रेसर तापमान आने पर बंद चालू होने इसके कारण कंप्रेसर पार्ट्स घिसते है और बिजली की खपत भी बढ़ती है|

7- क्या रोज फ्रिज बंद करना ठीक है?


फ्रिज को रोज बंद करना ठीक है तो आपको फ्रिज कभी भी बंद नहीं करना है क्यूंकि रोज रोज बंद करने के कारण फ्रिज की गैस चॉक होती है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज का कंप्रेसर हर समय चलना चाहिए?

उत्तर-फ्रिज का कंप्रेसर हर समय चालू रहना चाहिए क्यूंकि इसको बंद करने से इसके अंदुरुनी पार्ट्स जाम हो सकते है|

प्रश्न 2)- कंप्रेसर कितने समय तक चलना चाहिए?

फ्रिज का कंप्रेसर तापमान के अनुसार चलता है यदि तापमान सेटिंग अधिक पर सेट है तो कंप्रेसर लम्बे समय तक चलता है वही सेटिंग कम है तो वे कम समय में कंप्रेसर क्यूंकि डिफ़्रॉस्ट टाइमर से जुडा होता है तो हर 8 घंटे के उपरांत बंद होता है फिर 15 मिनट हीटर के बाद चलता है|

प्रश्न 3)- क्या फ्रिज का कंप्रेसर छूने गर्म क्यों होता है?

उत्तर- ये गर्म होना कोई समस्या का संकेत नहीं एक नार्मल क्रिया का हिस्सा है हाँ आवश्यकता से अधिक गर्म होना समस्या हो सकती है|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि क्या फ्रिज का कंप्रेसर हर समय चलना चाहिए तो इसका उत्तर है हमेशा चलना चाहिए लेकिन सर्दी में फ्रिज बंद नहीं करना चाहिए गैस चोकिंग या कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स जाम हो सकते है आदि|अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.