क्या हम बिना सर्विस के एसी चला सकते है|एसी ख़राब क्यों हो जाते है?

 क्या हम बिना सर्विस के एसी चला सकते है?


एसी आज के समय की ज़रूरत बन चुकी है अगर बात करें तो गर्मी आते आते इसकी डिमांड और बढ़ती है एसी में कूलिंग कई कारको पर निर्भर करती है वैसेतो गैस कूलिंग करने का माध्यम होता है लेकिन कभी कभी एसी में ठंडक कम होने लगती है जिसके कारण से एसी में कूलिंग कम होने लगती है सर्विस कार्य काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है|


क्या हम बिना सर्विस के एसी चला सकते है



हमें समय पर एसी की सर्विस करवानी चाहिये तो अब सवाल उठता है क्या हम बिना सर्विस के एसी चला सकते है वैसे अगर बात करें तो साल में एक बार सर्विस अवश्य करवानी चाहिए बिना सर्विस के कूलिंग कम आती है बिजली बिल बढ़ता है और एसी पर लोड भी बढ़ता है तो आज के लेख में हम जानेगे इसी के बारे में तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

   Table of Contents
  -------------------------------

1- एसी सर्विस क्या होती है

2- एसी सर्विस के बिना एसी चला सकते है

3- एसी सर्विस कितने समय में करवानी चाहिए

4- एसी सर्विस कहा से करवानी चाहिये

5- एसी सर्विस ना करवाने से क्या होता है

6- एसी सर्विस करते समय क्या ध्यान रखे

FAQ

CONCLUSION 


1- एसी सर्विस क्या होती है?


एसी सर्विस का काम एसी में साफ सफाई से सम्बंधित है इसमें एसी की पानी से धुलाई होती है कूलिंग व कंडसर कॉइल को पानी से धोया जाता है इसके आलावा अन्य पार्ट्स भी साफ होते है अगर बात करें तो नये एसी के साथ कंपनी 1 साल मुफ्त एसी सर्विस देती है उसके बाद आपके पैसे लगते है|



2- एसी सर्विस के बिना एसी चला सकते है?


एसी सर्विस के बिना आप एसी को चला सकते हो कोई समस्या नहीं आएगी हाँ कूलिंग की आ सकती है इसके आलावा एसी में कई संभावित कमिया आ सकती है जैसे तापमान बढ़ने पर गैस लीकेज, कंप्रेसर पर लोड से वाइंडिंग की समस्या होना आदि इसलिए संभवतः एसी को सर्विस करके ही चलाये|
एसी सर्विस के बिना आप एसी को चला सकते हो कोई समस्या नहीं आएगी हाँ कूलिंग की आ सकती है इसके आलावा एसी में कई संभावित कमिया आ सकती है जैसे तापमान बढ़ने पर गैस लीकेज, कंप्रेसर पर लोड से वाइंडिंग की समस्या होना आदि इसलिए संभवतः एसी को सर्विस करके ही चलाये|

3- एसी सर्विस कितने समय में करवानी चाहिए?


एसी की सर्विस करवाने का सही समय होता है वैसे आपको 1 साल में एक बार कम से कम सर्विस को अवश्य करवाना चाहिए हाँ अगर आपके आस पास का वातावरण अधिक प्रदूषण वाला बे तो ये सर्विस साल में 2 बार करवाये अच्छा रहेगा|


4- एसी सर्विस कहा से करवानी चाहिये?


एसी की सर्विस कहा से करवानी चाहिए काफ़ी महत्वपूर्ण प्रश्न है तो इसका उत्तर कुछ बातो को जानने के बाद पता चल जायेगा --

• अगर वारंटी में है एसी है तो कंपनी मुफ्त में सर्विस करती है 1 साल तक

• अगर वारंटी सीमा से बाहर हो गया है तो आपके सामने तो विकल्प होते है एसी सर्विस को करवाने के पहला आपका बजट ठीक है तो कंपनी से ही सर्विस करवाये और अगर बजट कम है तो लोकल मैकेनिक से भी करवा सकते है मेरे सुझाव है साल में एसी की सर्विस होती है तो 500 रुपये खर्च करना काफ़ी अधिक नहीं है आपको कंपनी से ही सर्विस करवाना चाहिए|

कभी भी किसी नये तकनीशियन से सर्विस ना करवाये सस्ते के चककर में आकर कम ख़राब हो सकता है|



5- एसी सर्विस ना करवाने से क्या होता है?


वैसे तो हम सबको एक बार साल में सर्विस करवानी ही चाहिए फिर भी किसी कारणवश ना करवाने पर क्या क्या समस्याएं आ सकते है जिनको नीचे बताया गया है ----

• एसी में बिजली खपत बढ़ने लगती है

• एसी में गैस लीकेज की सम्भावना बढ़ने लगती है

• कंप्रेसर ओवरहीट होने का खतरा बढ़ता ह

• फैन मोटर ख़राब हो सकती है

• एसी के सामने से पानी कमरे में अंदर आ सकता है ड्रेन चॉक होने के कारण



6- एसी सर्विस करते समय क्या ध्यान रखे?


एसी सर्विस का काम काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है जहा सावधानी से काम नहीं किया गया उसमे कई सारी समस्याएं आने लगती है चलिए जानते है --

• एसी की सर्विस के बाद फ्रंट ग्रिल एसी की ठीक से लगाए क्यूंकि सही से ना लगने के कारण शोर वाइब्रेशन हो सकती है

• एसी सर्विस के समय किसी भी केमिकल का प्रयोग नहीं करना चाहिए हाँ अगर कंपनी ने कोई बताया है जिससे कॉइल को खतरा ना हो आप कर सकते है

• विंडो एसी का तो कवर के स्क्रू अधिक टाइट ना करें साथ ही लम्बा स्क्रू ना लगाए क्यूंकि इससे एसी कॉइल में जाकर पाइपलाइन को छेद कऱ सकता है लीकेज हो जाती है कभी कभी तो|

•  एसी उस स्थान पर लगा है जहा बिजली की तारे है वहा पर पानी का प्रयोग ना करें एयर ब्लोवर का प्रयोग करें अगर पानी करेंगे तो ये शॉट सर्किट कर सकता है|

• पानी का प्रेशर ठीक होना चाहिए ना काम ना ज़्यादा जिससे कॉइल अच्छे से साफ हो सके


इन्हे भी पढ़े ---


FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या बिना सर्विसिंग के एसी चालू कर सकते है?

उत्तर- आप सर्विस के बिना एसी चला सकते है परन्तु कई सारी समस्याएं आ सकती है कूलिंग काम होने की, कंप्रेसर पर लोड पड़ने की, एसी में टूट फुट की खराबी हो सकती है मेरा सुझाव है आप बिना सर्विस के एसी ना चलाये अच्छा नहीं है बिजली बिल में भी बढ़ोतरी होंगी|


प्रश्न 2)- एसी को कितनी बार सर्विसिंग की ज़रूरत है?

उत्तर-आपको साल में एक बार कम से कम सर्विस करवा लेनी चाहिए हाँ अगर वातावरण आस पास का प्रदूषण वाला है तो आपको दो बार सर्विस करवानी चाहिए एक बार मार्च के महीने में और एक अगस्त मे|

प्रश्न 3)- क्या एसी आउटडोर यूनिट को साफ करना ज़रूरी है?

उत्तर- हाँ करना ज़रूरी है क्यूंकि ये खुले वातावरण में रहता है|


प्रश्न 4- क्या आप एसी कॉइल को प्रेशर वाश कर सकते है?

उत्तर-आप प्रेशर से कर सकते है लेकिन प्रेशर कम होना चाहिए क्यूंकि अधिक अधिक से ये कॉइल को ख़राब कर सकता है ये मुड़ जाती है|

प्रश्न 5)-एसी की लाइफ कितनी होती है?

उत्तर- एसी की लाइफ 15 साल होती है ये आपके सर्विस कार्य व रखरखाव पर काफ़ी हद तक निर्भर करता है|कुछ एसी ऐसे भी है जो 40 साल से कार्य कर रहे है बिना किसी मरम्मत के ये क्वालिटी पर भी निर्भर करता है|

प्रश्न 6)- एसी में आगे से पानी क्यों निकलता है?

उत्तर-एसी में आगे से पानी निकलने के कई कारण होते है सबसे मुख्य सर्विस नहीं होना होता है क्यूंकि ड्रेन चॉक होने के कारण से पानी आगे की तरफ से आने लगता है|

प्रश्न 7)- एसी में आवाज क्यों आती है?

उत्तर- एसी में आवाज कई कारणों से आती है वैसे सर्विस ना करवाने से एसी कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और लीकेज होने लगती है|

प्रश्न 8)- एसी ख़राब कैसे होता है?

उत्तर-एसी ख़राब होने के कई सारे कारण होते है जैसे वोल्टेज का सही ना आना, गैस लीकेज होना, कैपेसिटर का जल जाना, एसी गैस बार बार लीकेज होना|


प्रश्न 9)- एसी कूलिंग ना करें तो क्या करना है?

उत्तर-एसी कूलिंग ना करें तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए गैस चेक करें, कंप्रेसर का प्रेशर चेक करें, कंडसर फैन को चेक करें, इंडोर ब्लोवर चेक करें आदि|

निष्कर्ष -

इस लेख में आपको बताया कि क्या हम सर्विस के बिना सर्विस के एसी चला सकते है तो इसका उत्तर कुछ बातो को जानने के बाद ही पता चलता है अगर बात करें तो साल में 1 सर्विस करवानी चाहिए जिससे एसी कि कूलिंग अच्छी रहती है एसी सर्विस के समय लीकेज का भी पता चल जाता है|अगर सर्विस करवानी है तो कंपनी से करवाये बेस्ट है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.