पुराने एसी को कब बदलना चाहिए?

 क्या मुझे 20 साल पुराना एयरकंडीशनर बदलना चाहिए?


आज के समय में एयरकंडीशनर हर घर की ज़रूरत बन गया है क्यूंकि गर्मी में अधिकतम तापमान जब हो जाता है तो कूलर पंखे कार्य करना बंद कर देते है पुराने एसी आज भी लोगो के घरों में काफ़ी समय से चल रहे कूलिंग दे रहे है|

 अब नये बिजली बचाने के साथ अत्याधुनिक फीचर के साथ आ रहे है इन्वर्टर एसी आज काफ़ी पसंद किये जा रहे है जो तापमान के अनुसार कंप्रेसर की गति को कम अधिक कर सकते है|





लेकिन पुराने एसी कूलिंग भले ही दे लेकिन वे बिजली खपत अधिक करते है और उसमे समस्याएं भी होने लगती है यदि आपके पास पुराना एसी है तो क्या उसे बदलना चाहिए वैसे एसी पुराने होने पर गैस लीकेज कंप्रेसर सम्बन्धी समस्याएं आने लगती है तो तो सवाल उठता है क्या मुझे 20 साल पुराना एयरकंडीशनर बदलना चाहिए|


तो बदलना तभी चाहिए जब पुराने एसी की समस्या आ रही हो बार बार गैस लीकेज, कंप्रेसर खराबी है और वह बिजली की ज़्यादा खपत कर रहा है तो हमें इसको बदलकर एक नया बिजली बचाने वाला एसी खरीद लेना चाहिए तो बिना किसी देरी के शुरुआत करते है|

मुझे अपना एसी कब बदलना चाहिए?


एसी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पर कार्य करता है जिसके कारण समय समय पर उसमे समस्याएं आने लगती है जैसे गैस लीकेज, स्टार्ट ना होना, कंप्रेसर समस्या आदि अगर एसी को बदलना है तो आपको इस कारण से चेंज करना चाहिए|

1- एसी में बार बार लीकेज हो रही है?


एसी में गैस लीकेज होना एक कॉमन समस्या होती है लेखों बार बार गैस गैस लीकेज होती he तो हमारा मन अपने पुराने एसी से बुरा हो जाता है तो एक नया एसी खरीदने का सोचने लगते है अगर बात करें तो बार बार गैस लीकेज होने के कई कारण हो सकते है जैसे --

• यदि आपका एसी पुराना हो गया है तो उसकी कूलिंग कॉइल या फिर कंडसर कॉइल कमजोर हो गयीं है जिससे लीकेज होने की सम्भावना बढ़ने लगती है कई बार ऐसा देखा गया है|

एक स्थान पर ब्रेजिंग जॉइंट करते है तो दूसरे स्थान पर लीकेज आने लगती है तो ऐसे में एसी मो बदलना ही ठीक रहता है हाँ एसी काफ़ी पुराना हो गया है तब ठीक है वरना लीकेज होने पर कॉइल को ही बदलवा ले|

• इसके आलावा बार बार लीकेज होने का कारण लीकेज कही ऐसे स्थान पर है जहा पर पहुंच नहीं पा रहे है तो आपको कॉइल में N2 का प्रेशर डालकर लीकेज की जांच करनी चाहिए अगर लीकेज मिलती है तो 24 घंटे के लिए N2 प्रेशर डालकर होल्ड करें और अगर प्रेशर ठीक मिलता है होल्ड किया हुआ तो ठीक है|

मेरा सुझाव है अगर एसी 20 साल पुराना हो गया बार बार गैस लीकेज की समस्या आ रही है कंप्रेसर भी बिजली खपत कर रहा है तो ऐसे में आपको अपना बजट देखे एक अच्छे ब्रांड का एसी खरीद लेना चाहिए|

2- एसी में बार बार कंप्रेसर ख़राब हो रहा है?


एसी में कंप्रेसर बार बार ख़राब हो रहा है तो आपको सबसे अपनी वोल्टेज को चेक करवाना चाहिए अगर वोल्टेज स्टेबलाइज़र जुडा है एसी के साथ तो इसकी आउटपुट वोल्टेज को चेक करें अगर अधिक वैल्यू दिखा रहा तो आपको वोल्टेज स्टेबलाइज़र को बदलना चाहिए |

अगर बार बार कंप्रेसर के अंदर मोटर में समस्या  आ रही है तो रिपेयर कंप्रेसर लगा है आपको नये ओरिजनल कंप्रेसर को लगवाना चाहिए क्यूंकि रिपेयर कंप्रेसर की लाइफ कम होती है नये कंप्रेसर की तुलना में|

3- बिजली की खपत अधिक हो?


पुराने एसी में रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर लगा होता है जो बिजली की अधिक खपत करता है अगर आप एसी को बदल लेगे तो बिजली खपत कम हो जाएगी क्यूंकि नये कंप्रेसर में रोटरी कंप्रेसर लगा होता है जो बिजली बचाने में सक्षम है और इसका वजन भी कम होता है|

4- कंप्रेसर में आवाज आ रही है?


अगर एसी कंप्रेसर में आवाज आ रही है तो आपका ये देखना है आवाज कहा से आ रही है अगर एसी 20 साल से पुराना है तो कंप्रेसर के अंदर से आवाज पार्ट्स घिसने लगते है तो आप चाहे तो एसी को बदल सकते है वैसे भी ये आवाज के साथ बिजली खपत भी कर रहा होगा क्यूंकि ये पुराना एसी है|

अगर पुराना एसी वारंटी में 10 साल के अंदर तो बिलकुल मुफ्त में ठीक होता है|

5- एसी बड़ी क्षमता का लेना है?


कुछ लोगो के रूम में एसी लगा है पुराना है आपको इस एसी को दूसरे कमरे में लगाना है परन्तु उस रूम का साइज बड़ा है तो ऐसे में आपको नया एसी ही खरीदना चाहिए|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी आवाज क्यों करता है?

उत्तर-एसी पुराना होने पर पार्ट्स घिसने लगते है इससे भी आवाज आने लगती है इसके आलावा अन्य कारण भी होते है|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि क्या मुझे 20 साल  पुराना एयरकंडीशनर बदलना चाहिए वैसे पुराने एसी बिजली खपत ज़्यादा करते है क्यूंकि रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर लगाया जाता था अब रोटरी है जो बिजली बचाने में सक्षम है|आपका प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.