लम्बे समय तक इस्तेमाल ना करने पर क्या एसी ख़राब हो जायेगा?

 लम्बे समय तक इस्तेमाल ना करने पर क्या एसी ख़राब हो जायेगा?


आज के समय में तापमान बढ़ने के कारण एसी का अधिक इस्तेमाल हो रहा है गर्मियों में पारा जब 50 डिग्री तक पहुंच जाता है तो लोग एसी को लगातार चलाते है वही बिजली की भी कुछ चिंता रहती है इसके आलावा कुछ लोग शौक शौक में एसी को ख़रीद लेते है |



लेकिन बिजली खपत बढ़ने के कारण फिर से एसी छोड़ कूलर का इस्तेमाल करने लगते है तो ऐसे में अब सवाल आता है कि लम्बे समय तक इस्तेमाल ना करने पर क्या एसी ख़राब हो जायेगा|

तो हाँ सम्भावना काफ़ी ज़्यादा रहती है क्यूंकि कंप्रेसर एसी का मुख्य पार्ट होता है मेहगा भी क्यूंकि एसी लम्बे समय बंद रहने से कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट जम होने लगते है|

 इसके आलावा फैन मोटर बेयरिंग जाम, गैस चोकिंग और गैस लीकेज काफ़ी सारे संभावित कारण हो सकते है तो आप अगर एसी इस्तेमाल करने पर क्या क्या समस्याएं आती है आपको लेख को अंत तक पढ़ना होगा तो बिना किसी देरी के चलते है सीखते है पसंद आये तो शेयर करना|

1- एसी में कंप्रेसर ख़राब हो सकता है?


एसी में कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है ये प्रेशर उत्पन्न करता है और गैस को एसी के पूरे सिस्टम में घुमाता है ये जब तक चलता है सही से तो कूलिंग होती है वही एसी को यदि लम्बे समय तक बंद करके रख देते है तो कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स जम होने की सम्भावना बढ़ जाती है कंप्रेसर में पिस्टन रोटर जाम हो जाते है तो वे चालू नहीं हो पाता है इसलिए आपको एसी को लम्बे समय तक बंद नहीं करना है जिससे मरम्मत शुल्क बढ़े|

2- एसी की फैन मोटर ख़राब हो सकती है?


एसी में फैन मोटर में बेयरिंग होते है जो मोटर को तेज और बेहतर कार्य करने में सहायता करती है जब ये लम्बे समय तक बंद रहती है तो इसके बेयरिंग जाम होने की सम्भावना बढ़ जाती है कभी कभी ब्लोवर इतना जाम हो जाता है हमें नयी मोटर लगानी पडती है जिससे मरम्मत खर्च बढ़ जाता है|


3- पीसीबी ख़राब हो सकती है?


आज के एसीयों में पीसीबी लगी आ रही है इसके अंदर सर्किट होता है रिले होती है जो कंप्रेसर को बंद चालू करती है अगर एसी लम्बे समय तक बंद रहता है तो रिले एक जगह अटक जाती है जिससे कंप्रेसर लगातार चलने लगता है तो पीसीबी एसी बंद करने से ख़राब हो सकती है|

4- गैस चोकिंग हो सकती है?


एसी में गैस का काम ठंडक देने का होता है जब ये कंप्रेसर के द्वारा पूरे सिस्टम मे घूमती है तो ठंडक पैदा होती है लेकिन एसी बंद करने पर ये चॉक या जाम होने लगती है जिससे एसी लम्बे समय तक चलाने पर ठंडक देना बंद कर देता है|


5- कांटेक्टर जाम हो सकते है?

एसी जो बड़ी क्षमता के होते है उसमे कांटेक्टर का प्रयोग किया जाता है कंप्रेसर को चालू व बंद करने के लिए जब एसी लम्बे समय तक बंद रहता है तो इसके कांटेक्टर के अंदुरुनी मैकेनिज्म जाम हो सकते है जिसके कारण कंप्रेसर एक ही अवस्था में चलेगा या बंद रहेगा या ऑन में ही चलता रहेगा तो आपके एसी में ये समस्या आ सकती है|

6- कंडसर कॉइल में धूल जमने लगती है?


कंडसर कॉइल में धूल मिट्टी जमने से काफ़ी लम्बे समय तो एक धूल की परत जम जाती है जिसके कारण एसी लम्बे समय के बाद चलाने पर गर्मी अच्छे से ट्रांसफर नहीं हो पाती है जिससे तापमान बढ़ने लगता है और गैस लीकेज होने की सम्भावना बढ़ने लगती है तो आपको लम्बे समय के लिए एसी को बंद नहीं करना है कुछ समय थोड़ी देर के लिए चलाना है|

ऐसा करने से गैस लीकेज में होने वाले खर्च से बचा जा सकता है|

7- क्या मै 1 महीने के लिए एसी बंद कर सकता हूँ?


अगर आप 1 महीने के लिए घर से बाहर जा रहे है तो एसी को कवर करके जाये क्युंकि इससे एसी में धूल मिट्टी प्रवेश नहीं करेंगी और गैस लीकेज होने की सम्भावना घटेगी|

8- अगर इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो क्या एसी गैस लीक होती है?

हाँ अगर एसी लम्बे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो गैस लीकेज होने की सम्भावना बढ़ सकती है ऐसे कई सारे एसी देखे है जो बंद करने से पहले ठीक से ठंडक कर रहे थे चालू करने के बाद गैस लीकेज हो गई |ये गैस लीकेज की समस्या नये एसी में कम पुराने एसी में अधिक आती है|

9- क्या गर्मी में पूरे दिन एसी चलाना नार्मल है?


गर्मियों के दिनों में एसी का इस्तेमाल अधिक होता है हम पूरे दिन चलाते है अगर आपका एसी का इस्तेमाल अधिक है तो आप नार्मल एसी के स्थान पर एक इन्वेर्टर एसी को ख़रीदे क्युंकि इन्वेर्टर एसी अधिक समय घंटे चलने पर कम बिजली बिल देता है जबकि नार्मल एसी को अधिक समय पर चलाने में बिजली खपत बढ़ती है वैसे आपको एसी पूरे दिन नहीं चलाना चाहिए क्युंकि इससे कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप कर सकता है या मोटर में खराबी आ सकती है|आपको 25 डिग्री तापमान पर एसी को चलाना चाहिए|

10- प्रतिदिन कितने घंटे एसी चलाना चाहिए?


अगर आप एसी को चला रहे है तो आप दिन में 10 घंटे चलाये कुछ दोपहर में चलाये और कुछ घंटे रात में चलाये रात के समय में आपको स्लीप मोड पर चलाना चाहिए|

11- एसी ख़राब कैसे होता है?


एसी ख़राब होने के कई सारे कारण होते है सबसे पहले तो आपको एसी का सही से रखरखाव करना चाहिए सर्विस, सही इंस्टालेशन आदि इसके आलावा ख़राब होने के निम्न कारण है ---

• सही ऑपरेटिंग वोल्टेज का ना मिलना
• एसी को सुपर कूल मोड पर लगातार चलाने से
• एसी में गैस लीकेज होने के कारण से
• एसी की पीसीबी या वायरिंग ख़राब जलने के कारण से
• एसी का रनिंग कैपेसिटर जलने के कारण
• एसी में बार बार गैस लीकेज होने के कारण
• एसी में गैस कम होने के के कारण से
• एसी में आवश्यकता से अधिक होने पर
• एसी में सही क्षमता का कंप्रेसर ना लगाने के कारण से 

12- क्या बहुत ज़्यादा एसी ख़राब है?

एसी में कंप्रेसर ख़राब होने से एसी ज़्यादा ख़राब माना जाता है इसमें काफ़ी खर्चा होता है|

13- किसमें लीक ज़्यादा होती है कॉपर या एल्युमीनियम        कॉइल में?


एसी में दो तरह की धातु का प्रयोग होता है कूलिंग वा कंडसर कॉइल में कॉपर और एल्युमीनियम अगर बात करें तो पुराने एसी अधिक समय तक क्यों चलते थे तो इसका मुख्य कारण था कॉपर धातु का प्रयोग ये कंप्रेसर और कंडसर में प्रयोग किया जाता था जिससे लीकेहे कम होती थी वही एल्युमीनियम धातु कमजोर होती है जिसके कारण एसी जल्दी ख़राब हो रहे है|

इसलिए अगर आपको कॉपर कंप्रेसर और कॉपर कंडसर कॉइल मिल रही है एसी में तो आपको ले लेना चाहिए इसमें गैस लीकेज कम ही होती है एल्युमीनियम के मुक़ाबले|

14- FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या मै 1 महीने के लिए एसी बंद कर सकता हूँ?

उत्तर-एसी को वैसे तो कभी भी बंद नहीं करना चाहिए कई सारे संभावित खराबीया आ सकती है गैस लीकेज, गैस चोकिंग, कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स जाम होने की समस्या परन्तु सर्दी में इस्तेमाल ना होने के कारण हम एसी को 3 महीने तो वैसे ही बंद करते है तो अगर आप चाहे तो बंद कर सकते है कोई समस्या नहीं आएगी हाँ एसी को कवर से अवश्य ढक दे जिससे धूल मिट्टी एसी के अंदर प्रवेश ना करें और लीकेज का खतरा रहे|


प्रश्न 2)- अगर 6 महीने तक एयरकंडीशनर का उपयोग नहीं किया जाता है तो क्या होता है?

उत्तर-मैंने आपको ऊपर भी बताया है कि एसी को बंद ना करें क्यूंकि सर्दियों मै एसी को करना एक मज़बूरी होती है लेकिन गर्मी मै तो आपको वैसे भी बंद नहीं करना चाहिए क्युंकि कुछ लोग बिजली खपत से बचने के एसी को बंद कर देते है वे अन्य विकल्प को देखते है कूलर वह चाहते है हम बरसात मै ही एसी को चलाये इसलिए 6 महीने का समय काफ़ी अधिक होता है बंद ना करें गैस चोकिंग पार्ट्स जाम हो सकते है|

प्रश्न 3)- एसी की लाइफ कितनी होती है?

उत्तर-एसी कि लाइफ कही ना कही आपके अच्छे रखरखाव पर भी निर्भर करती है और अच्छे ब्रांड पर भी आज के समय मै बाजार मै काफ़ी सारे ब्रांड आ गए है कुछ तो काफ़ी पुराने है और कुछ नये है जो सस्ते है तो आपको सर्वप्रथम अच्छे ब्रांड का एसी इंस्टाल करवाना चाहिए|अगर कंडसर कॉइल है तो इसकी लाइफ एल्युमीनियम से ज़्यादा होती है इसलिए एसी खरीदते समय कॉपर कंडसर कॉइल लेनी चाहिए इसमें काफ़ी कम गैस लीकेज होती है|तो अगर आपका अच्छा ब्रांड एसी है और रख रखाव अच्छा है तो 20 साल भी मान सकते है|

15- निष्कर्ष-CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि लम्बे समय तक इस्तेमाल ना करने पर क्या एसी ख़राब हो जायेगा तो ये कही हद तक ठीक भी है एसी बंद करना भी खराबी को दावत देता है लेकिन सर्दी में तो एसी बंद करना मज़बूरी होती है|अगर आप बंद कर रहे है तो एसी को कवर से ढक दे इससे भी गैस लीकेज रोकने में सहायता मिलती है|हाँ कुछ समय के लिए 1महीने के लिए एसी बंद कर रहे है तो कुछ नहीं होगा कवर से ढककर जाये|अगर आपका प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.