महिलाओ के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस|part time business ideas in hindi?
महिलाओ के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस?
आज के समय काफ़ी बदल चुका है महिलाये भी पुरषो के साथ कन्धा मिलाकर चल रही है आज भी कुछ महिलाए ऐसी भी एक जो घर पर काम करती है एक हाउसवाइफ बनकर आज के समय में महगाई काफ़ी बढ़ गई है पुरुष के काम करने से परिवार का पालन पोषण बच्चो की शिक्षा आदि में समस्याएं आ रही है आर्थिक संकट बना हुआ है|
इस कारण से महिलाये कुछ करने का सोच रही है घर के साथ कुछ पार्टटाइम करने की|अगर आप भी स्कील निपुण है या थोड़ी पढ़ी है तो आपको कुछ समय निकालकर ऐसा पार्ट टाइम करना चाहिए अगर कुछ ऐसा देख रही है जो महिलाओ के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया की जानकारी दे तो आप सही स्थान पर है ये लेख आपको पूरी जानकारी देगा बस आपको अंत तक पढ़ना है|
पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया क्या होता है?
अगर बात करें तो दो तरह की जॉब आदमी करता है एक फुल टाइम और एक पार्ट टाइम अगर देखे तो फुल टाइम आपको पूरा समय सुबह 9 बजे से 5 बजे तक देना पड़ता है वही पार्ट टाइम में आप चाहे दिन के एक घंटा काम करें या रात को करें यानि पार्ट टाइम में 2 से 3 घंटे कार्य किया जाता है इसी को पार्ट टाइम बिज़नेस कहते है ये काफ़ी अच्छा इनकम स्रोत होता है इसमें आर्थिक रूपये से मदद मिलती है आज के समय में मेहगाई के कारण अधिकतर लोग एक इनकम पर निर्भर नहीं है वे कुछ ना कुछ पार्ट टाइम काम कर रहे है|
कुछ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज बताये है ---
1- ब्यूटी पार्लर की शॉप?
आज के समय में हर महिला सुन्दर दिखना चाहती है ऐसे में वे घर पर तैयार होकर कही शादी समारोह, पार्टी में जाना पसंद नहीं करती है वे आकर्षक दिखने के के लिए ब्यूटी पार्लर से नये डिज़ाइन की मेंहदी और हेयर कटिंग करवाती है|
जिसके लिए वे अच्छे पैसे खर्च करती है अगर आप भी कुछ पैसा कमाने का मन बना रही है तो आप ब्यूटी पार्लर शॉप खोल सकती है और कुछ पार्ट टाइम कार्य शुरुआत कर सकती है|
2- पापड़ बनाने का काम?
आज के समय में हर कोई खाने के साथ अचार पसंद करता है अगर आप भी कुछ अच्छा बनाती है तो ये पार्ट टाइम पापड़ का काम आपके लिए बेस्ट रहेगा और लाभ वाला भी
3- सिलाई सेंटर का काम?
आज के समय में पुरुषो के आलावा भी महिलाये भी सिलाई कर रही है कुछ निपुण महिलाये इससे भी पैसा कमा रही है जिनको सिलाई का काफ़ी अनुभव है|आप घर बैठे ये सिलाई का काम कर सकती है साथऐ कोई इच्छुक लोगो को सीखा भी सकती है कुछ पैसा कमा सकती है|
4- रेडीमेड कपड़ो का काम?
आज का समय फैशन का है लोग सिले सिलाई कपडे पहनने के आलावा रेडीमेड कपड़ो को अधिक पसंद कर रहे है अगर बात करें तो इन कपड़ो में काफ़ी डिज़ाइन भी आ रहे है जो हमको सिलवाने पर नहीं मिल पाता है अगर आप भी कुछ करने का सोच रहे है तो ये काफ़ी अच्छा पार्ट टाइम आईडिया है जो आप घर पर भी कर सकते है और कमा सकती है|
5- कुकिंग सीखना?
आज के समय में खाने का क्रेज काफ़ी बढ़ गया है लोग बाहर का खाना अधिक पसंद कर रहे है क्यूंकि वे ज़्याकेदार होता है वही कुछ लोग बाहर खाने से दूर रहते है वे टेस्ट ज़रूरत होता है परन्तु मेहगा होने के साथ साथ कई बीमारियों को भी दावत देता है ऐसे में कुछ लोग घर पर कुछ सीखना चाहती है तो वे यूट्यूब के माध्यम से सीख सकती है या अगर कुछ बनाना अच्छा आता है तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल से भी पैसा कमा सकती है|
इसके आलावा आप आप घर बैठे कुछ कुकिंग सीखा सकती है|
6- डांस क्लास?
आज के समय में हर कोई डांसर बनना चाहता है जब वे खुद को देखता है तो वे एक्टर समझता है अगर आपको डान्स का अच्छा अनुभव है तो आप कुछ पार्ट टाइम क्लास चला सकती है कुछ कमा सकती है|
7- हैंडमेड वस्तुओ को बनाकर?
आज के समय में भी लोग हाथ से बने आइटम को खरीदना अधिक पसंद कर रहे है अगर आपको भी ऐसा ज्ञान है तो आप कुछ हाथ से बने आइटम को बेचकर पार्ट टाइम कमाई कर सकते है|
8- टिफ़िन सेवाएं देकर?
शहरो में टिफ़िन सेवाएं काफ़ी अधिक हो गई है जो लोग घर से दूर है स्टूडेंट है, जॉब करने वाले है उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वे पढ़ाई के साथ खाना भी बना सके वे तीफिन सर्विस लेते है बाहर से खाना आर्डर करते है उनको घर जैसा खाना मिल जाता है|
ये सस्ता भी होता है अगर आपको खाना बनाने का अच्छा अनुभव है तो आप टिफ़िन सेवाओं से जुड़कर पार्ट टाइम कमाई कर सकती है|
9- अचार बनाने का काम?
आज के समय में अचार कई तरह के आ रहे है लोग बढ़े आराम से खाने के साथ खाते है अगर आपको अचार बनाना आता है तो आप ये पार्ट टाइम कार्य शुरुआत कर सकते है कुछ इनकम कर सकते है|
10- मेंहदी लगाने का काम?
महिलाओ को हाथो में मेंहदी लगाना काफ़ी पसंद होती है चाहे वे शादी का माहौल हो या पार्टी आदि में ऐसे में अगर आपको मेंहदी अच्छी लगानी आती है तो आप ये पार्ट टाइम घर से कर सकती है इसके आलावा किसी ब्यूटी पार्लर के साथ जुड़कर कमिशन बेस पर काम करके अच्छे पैसे कमा सकती है शादियों के सीजन में तो इसको काफ़ी मांग रहती है|इसके आलावा आप चाहे तो किसी मार्किट में कुछ समय निकालकर भी कार्य कर सकते है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- घर बैठे औरते कौन सा बिज़नेस करें?
उत्तर- वे अचार और पापड़ का काम कर सकती है इसके आलावा वे अगर ब्यूटी पार्लर का अनुभव है तो ये काम भी अच्छी इनकम दे सकता है पार्ट टाइम में|
प्रश्न 2)- औरतो के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है?
उत्तर- सिलाई करने और सिखाने का कसम सबसे अच्छा बिज़नेस है बुटीक काफ़ी महिलाये चल रही है|
निष्कर्ष-CONCLUSIO
इस लेख में आपको बताया कि महिलाओ के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस कौन कौन से है अगर देखे तो अचार, पापड़ बनाने, मेंहदी लगाने, सिलाई काफ़ी सारे है अगर बात करें तो ब्यूटी पार्लर का काफ़ी अच्छा स्कोप है जो पार्ट टाइम में काफ़ी इनकम देता है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment