एसी बार बार बंद चालू क्यों हो रहा है?

एसी नहीं चल रहा है?

आज में कई सारी समस्याएं आती है जैसे कूलिंग ना करना, कंप्रेसर आवाज करना, चोकिंग करना आदि इसके आलावा एक कॉमन समस्या अक्सर एसी में आती है अगर आप इसकी जानकारी अच्छे से कर लेते है तो आप बिना मैकेनिक के ठीक कर सकते है|




या इतना मालूम हो जायेगा कारण क्या है? जी हाँ एसी नहीं चल रहा है एक ऐसी ही समस्या है इसके कारण में एसी बारे बारे ट्रिप होता है|ये गर्मियों के मौसम में अधिक आती है जब वातावरण का तापमान अपनी रेंज से ऊपर चला जाता है अगर आप भी एसी ट्रिप की समस्या को जानना चाहते है तो आज का लेख काफ़ी महत्वपूर्ण होने वाला है तो बिना किसी देरी के चलते है और सीखते है क्या कारण होते है|

1-कंप्रेसर ख़राब होने पर 

कंप्रेसर एसी सिस्टम का एक महत्त्वपूर्ण और मेहगा पार्ट होता हैं इसको रेफ्रीजिरेशन सिस्टम का दिल भी कहा जाता हैं क्यूंकि ये गैस को समस्त सिस्टम भागो में पहुंचाने का काम भी करता हैं|अगर कंप्रेसर की वाइंडिंग या अंदुरुनी सर्किट में खराबी होने लगती हैं तो एसी में बार बार ट्रिप होने की समस्या उत्पन्न होती हैं|

इसके आलावा जब एसी काफ़ी समय पुराना हो जाता हैं तो भी ट्रिप करने की समस्या आने लगती हैं|



2- एमसीबी कम रेटिंग की होने पर?


एसी में सही रेटिंग एमसीबी लगनी चाहिए अगर सही रेटिंग की नहीं लगाएंगे तो लोड बढ़ने के कारण वे ट्रिप करेंगी तो आपको इस बात का ध्यान रखना हैं एमसीबी उचित रेटिंग की ही लगाए ना कम ना अधिक जिससे एसी में बार बार ट्रिप की समस्या उतपन्न ना हो|

आप कंपनी की गाइडलाइन का पालन करें जो वे बता रहे हैं साथ ही अच्छी कंपनी ब्रांड ही एमसीबी को ही चुने|

3- वोल्टेज स्टेबलाइज़र का ख़राब होने पर?


वैसे तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग एसी को सुचारु रूप से चलाने सही वोल्टेज देने के लिए प्रयोग किया जाता है लेकिन कभी कभी वोल्टेज स्टेबलाइज़र ठीक से आउटपुट वोल्टेज नहीं दे पाता हैं अधिक देने लगता हैं|

कम आवश्यकता से तो ऐसे में एसी का कंप्रेसर तेज आवाज करके गर्म होकर ट्रिप मारने लगता हैं अगर आपके एसी में इस तरह की समस्या आ रही हैं तो अपने एसी स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज को मल्टीमीटर की सहायता से चेक कर ले|

कमी दिखने पर आप इसको इलेक्ट्रिकल शॉप पर जाकर ठीक करवाये या वारंटी सीमा में हैं तो कंपनी के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके उनको सूचना दे|



4- एसी में वोल्टेज का उतार चढ़ाव होने पर?


एसी को सही से चलने के लिए सही वोल्टेज की आवश्यकता होती हैं लेकिन हर समय वोल्टेज ठीक रहे ये संभव नहीं हैं क्यूंकि हमारे यहां वोल्टेज का उतार चढ़ाव एक कॉमन समस्या हैं|

गर्मियों में लोड के कारण से और अधिक बढ़ जाती हैं अगर ट्रिप ट्रिप बार बार हो रहा हैं तो आपको वोल्टेज को चेक करवाना हैं साथ ही अपने घर पर एक 5 kw का एक स्टेबलाइज़र को भी जोड़ दे जिससे बार बार समस्या ना आये|

5- एसी की वायरिंग शॉर्ट होने पर?


अक्सर ट्रिप की समस्या एसी की वायरिंग शॉर्ट होने पर भी आती हैं हम एसी इंस्टाल करवाते समय एसी को ऐसे वायरिंग के साथ जोड़ते हैं जो कम लोड वाली हो जब एसी लगातार चलता हैं तो वायरिंग गर्म होने लगती हैं इसलिए आपको एसी लोड के अनुसार ही वायरिंग का चुनाव करें 2mm केबल का प्रयोग करें|

6- कंडसर फैन का ना चलना?


कई बार कंडसर फैन बंद होने के कारण भी एसी ट्रिप करने लगता हैं क्यूंकि कंडसर कॉइल की गर्मी वातावरण में अच्छी से निकल नहीं पाती हैं ओ ऐसी अगर समस्या आ रही हैं तो आपको चेक करना हैं|

इसके आलावा कई स्थानों पर चिड़िया का घोंसला बन जाता हैं जिसके कारण से कंडसर फैन ब्लेड चिड़िया के घोसले के कारण रुक जाता हैं तो आपको इसको भी चेक करना हैं हाँएसी को एमसीबी से ऑफ करके घोंसला निकाले काफ़ी सावधानी से इसको|


7-वाइंडिंग का जल जाने से?


अधिक वोल्टेज आने के कारण से कंप्रेसर की अंदुरुनी वाइंडिंग जल जाती हैं और कमजोर हो जाती हैं जब आप एसी को चलाते हैं तो वे कुछ समय चलता हैं ट्रिप करता हैं कभी कभी इसके कारण से कंप्रेसर को चुने पर करंट भी आने लगता हैं|

8- एसी में गैस अधिक होने पर?


एसी ट्रिप मारने में ये कारण भी काफ़ी महत्त्व रखता हैं जब मरम्मत या गैस चार्जिंग प्रक्रिया के दौरान गैस की मात्रा कुछ अधिक चार्ज हो जाती हैं जिसके कारण से कंप्रेसर पर अनावश्यक लोड बढ़ने लगता हैं और वे बार बार ट्रिप करता है|

ऐसा क्यों हो रहा हैं इसकी जांच आप गैस को चेक करें कही अधिक चार्ज तो नहीं हो गई हैं या एसी का एमपियर चेक करें कही ये अधिक तो नहीं हैं अधिक होने पर आप मैकेनिक को बुलाये चेक करवाये|

9-एसी की पीसीबी ख़राब होने पर?


अक्सर अच्छी क्वालिटी की एमसीबी ना लगाने के कारण भी ऐसी समस्या आती हैं ट्रिप होने की आपको एमसीबी अच्छे ब्रांड और सही रेटिंग की लगानी चाहिए|

10-एसी की सर्विस ना होने पर?


एसी की सर्विस सही समय पर होनी चाहिए 1 साल में एक बार तो अवशय अगर सर्विस नहीं होती हैं तो कंडसर कॉइल में जमीं मिट्टी या धूल के कारण हवा का सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पाता हैं जिसके कारण भी एसी कुछ समय चलता हैं फिर ट्रिप मारता हैं|तो सर्विस समय पर ही करवाये गर्मी की शुरुआत में मार्च महीने में ही करवा ले|

11-एसी की इंस्टालेशन ना होने पर?


एसी की इंस्टालेशन सही जगह पर ना होने के कारण भी ट्रिप की समस्या आने लगती हैं एसी धूप में लगा हैं, एसी की पाइपलाइन की दूरी काफ़ी अधिक हैं|

12- एसी का सेंसर ख़राब होने पर?


एसी का सेंसर एसी को बेहतर कार्य करने में सहायता करता हैं लेकिन कभी कभी इसके सेंसर में कमी होने के कारण भी ट्रिप करने की समस्या आने लगती हैं| इन्वेर्टर एसी में काफ़ी सेंसर लगे होते हैं उसमे ये समस्या अधिक देखने को मिलती हैं|

13- एसी आउटडोर के सामने कोई वस्तु आने पर?


एसी के सामने या या हीट जहा से निकल रही हैं वहा कोई वस्तु रखी हैं जिसके कारण हीट को निकलने में समस्या  आ रही हैं इसलिए आपको एसी आउटडोर के सामने कोई भी वस्तु ना रखे जिससे हवा निकलने में समस्या हो|

FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल कौन से हैं


प्रश्न 1)- एसी की लाइफ कितनी होती हैं?

उत्तर -एसी की लाइफ वैसे तो 15 साल मानते हैं अगर रखरखाव सही से हुआ हैं लेकिन ये लाइफ एसी की ब्रांड गुणवत्ता पर भी निर्भर करता हैं मैंने काफ़ी सारे एसी देखे हैं जो आज भी चल रहे हैं बिना रुके कूलिंग के साथ जिनको चलते 30 साल से ऊपर का समय हो चुका हैं|

निष्कर्ष - CONCLUSION

इस लेख में आपको बताया कि मेरा एसी बार बार ट्रिप क्यों करता हैं तो इसके कारणों में वोल्टेज कम अधिक होना, गलत इंस्टालेशन, कंप्रेसर और कैपेसिटर का ख़राब होना शामिल हैं साथ ही सर्विस भी काफ़ी ज़रूरी हैं|अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो शेयर करें और कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.