मेरा एयरकंडीशनर ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है?
मेरा एयरकंडीशनर ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है?
वैसे तो एसी में काफ़ी सारी समस्याएं आती है लेकिन सबसे अधिक व कॉमन एक समस्या जो आती है वे है ठंडा कम या बिल्कुल नहीं करने की जब गर्मी आती है तो शुरू में एसी ठंडक देता है ठीक ठाक परन्तु गर्मी में ठंडक कम होने लगती है|
अगर बात करें ठंडक कम करने की तो इसके दो कारण होते है एक गैस बारीक़ लीकेज हो गई है इस कारण से भी ठंडक कम होती है साथ ही कंप्रेसर बार बार ट्रिप करने लगता है वैसे और कई सारे कारण होते है अगर आपको जानना है मेरा एयरकंडीशनर ठीक से ठंडा नहीं कर रहा है अगर आप पूरी जानकारी चाहते है तो आज का लेख आपको पूरी जानकारी देगा आप समझ पाओगे की समस्या कहा है तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1- एसी में गैस कम है?
एसी में ठंडक देने का काम गैस का होता है जिसे रेफ्रीजिरेंट के नाम से भी जाना जाता है एसी में एक निश्चित मात्रा में गैस होनी चाहिए ना hi कम होनी चाहिए या अधिक 1.5 टन एसी अगर R-22 गैस है तो उसका बेक प्रेशर 65 psi होता है अगर 40 psi प्रेशर कम रह जाता है तो गैस कम हो जाती है जिसके कारण ठंडक समाप्त हो जाती है ये गैस कम लीकेज होने, पिन वाल्व ख़राब होने से होती है सही सर्विस व रखरखाव एसी की लाइफ को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है|
इन्हे भी पढ़े- स्प्लिट एसी के फायदे
2- आउटडोर फैन नहीं चल रहा है?
स्प्लिट एसी में आउटडोर यूनिट होता है इसके आउटडोर यूनिट में कंप्रेसर कंडसर और फैन मोटर होती है जब कूलिंग करता है तो ये सभी चलाते है ठंडक होती है कभी फैन मोटर बंद या ख़राब होने के कारण भी ठंडक कम होने लगती है वे बार बार ट्रिप होता है|
इन्हे भी पढ़े- एयरकंडीशनर कैसे फिट करें
3- एसी में गैस चोकिंग है?
एसी में गैस चोकिंग होने से गैस एक प्रवाह ठीक से नहीं होता है आयल जम जाता है एसी की पाइपलाइन में जिसके कारण गैस रूकती है इसी को चोकिंग कहते है चोकिंग एसी अधिक बंद करने से भी हो सकती है वैक्यूम नहीं करना गैस चार्जिंग से पहले|
4- थरमोस्टेट की सेटिंग ठीक नहीं है?
थरमोस्टेट का काम तापमान को कण्ट्रोल करने का होता है कभी कभी ये सेटिंग ऐसे तापमान पर होती है जिसमे कंप्रेसऱ नहीं चलता है फैन मोटर केवल चलती है या थरमोस्टेट खराबी होने के कारण भी एसी में ठंडक नहीं होती है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कितने साल चलता है
5- कप्रेसर में खराबी आ गई है
कंप्रेसर ख़राब होने के कारण भी ठंडक नहीं होती है कभी कभी स्टार्ट नहीं के कारण ऐसा होता है या इसके आलावा कंप्रेसर का प्रेशर कम होने के कारण भी गैस पंप नहीं होने से भी ठंडक कम या बिल्कुल नहीं होती है कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप होने से भी कंप्रेसर ख़राब हो सकता है|
6- पीसीबी में समस्या हो गई है?
आजकल के एसी में पीसीबी को रिमोट कण्ट्रोल से चालू या बंद किया जाता है यदि कभी पीसीबी ख़राब हो जाती है तो तो इससे कंप्रेसर नहीं चलता है जिससे कूलिंग नहीं आती है|
इन्हें भी पढ़े- बरसात में एसी को कैसे चलाये
7-इंडोर यूनिट का ब्लोवर धीमा चार रहा है?
एसी का ब्लोवर धीमा चलने के कारण ठंडक पूरे कमरे में नहीं पहुंच पाती है जिससे एसी निरन्तर ही चलता रहता है ब्लोवर धीमा होने के कारणों में ब्लोवर मोटर ख़राब या एसी कॉइल अधिक गन्दी हो सकती है या फ़िल्टर चॉक होना आदि
8- सर्विस नहीं हुई है?
एसी में ठंडक सही से नहीं होने के कारण सर्विस जिम्मेदार होती है हर साल सर्विस होनी चाहिए जिससे एसी बिना समस्या के ठंडक दे सर्विस करने से बिजली बिल में भी कमी आती है|
9- स्प्लिट एसी में पाइपलाइन की समस्या?
एसी में स्प्लिट एसी में पाइपलाइन कम से कम दूरी होनी चाहिए यदि 5 मीटर से अधिक होती है तो गैस के साथ कूलिंग भी कम होती है जिससे कंप्रेसर भी ट्रिप करने लगता है अधिक गर्मी होने पर इसलिए एसी में कम से कम दूरी रखे
इन्हे भी पढ़े- एसी की बिजली कैसे बचाये
10-एसी की पाइपलाइन दब गई है?
एसी की पाइपलाइन स्प्लिट एसी की दबने से गैस का प्रवाह कम होने लगता है ये समस्या उस स्थान पर आती जहा एसी ओपन में लगा है जहा लोगो का आना जाना अधिक होता है इसके आलावा एसी में ट्यूब बेंडर से एसी के पाइपलाइन को मोड़े इससे भी पाइप नहीं दबती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- मुझे अपने घर में एसी कब चालू कब करना चाहिए
उत्तर-मार्च महीने में कुछ समय चलाये जिससे एसी में समस्या गैस या अन्य का मालूम चल सके|
प्रश्न 2)- एसी में बिजली बचाने के लिए कौन सा मोड सबसे अच्छा है?
उत्तर- एसी में बिजली बचाने में सबसे अच्छा मोड ऑटो मोड है जो कि 25 डिग्री पर काम करता है|
प्रश्न3)-'क्या 30 डिग्री पर एसी चल सकता है?
उत्तर-हाँ चला सकते हो लेकिन ये गर्मी में कूलिंग नहीं करेगा साथ इसमें कंप्रेसर भी नहीं चलेगा|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख आपको बताया कि मेरा एयरकंडीशंनर ठीक से ठंडा नहीं कर रहा है तो आपको सही सर्विस समय पर करवाना चाहिए, गैस लीकज होना, बार बार लीकेज होना आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करो और पसंद आये तो शेयर|
Post a Comment