मुझे एसी की सर्विस आवश्यकता क्यों है?

 मुझे एसी की सर्विस आवशयकता क्यों है?


एसी की बात करें तो तो यह गर्मी में सुकून देता हैं आरामदायक तापमान के द्वारा अगर बात करे तो इसकी कार्य प्रणाली मुख्य रूप से मैकेनिकल पर आधारित होती हैं और संचालित विद्युत से होती हैं इस कारण से कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं जब एसी नया होता हैं तो एसी काफ़ी कार्य करता हैं और कूलिंग भी करता हैं|


मुझे एसी की सर्विस की आवश्यकता क्यों हैं



बिजली भी बचाता हैं समय के साथ खराबी भी आती हैं एसी में सबसे महत्त्वपूर्ण रखरखाव सर्विस का होता हैं यदि ये समय पर होता हैं तो एसी बेहतर ठंडक देता हैं मरम्मत लागत घटती हैं तो सवाल मुझे एसी की सर्विस की आवश्यकता क्यों हैं|

 आज का लेख इसी से जुडा हुआ हैं सर्विस करवाने से कूलिंग बढ़ती हैं,एयर फ्लो भी बढ़ता हैं और कंप्रेसर पर लोड भी कम होता हैं इसके आलावा कई अन्य लाभ भी होते हैं इसलिए सर्विस करवानी संजय पर ज़रूरी हैं हर 1 साल में एक बार सर्विस करवाये आवशयक हैं तो बिना देरी के आवशयक पॉइंट्स को जानते हैं|

1- एसी की सर्विस का महत्त्व?


एसी की सर्विस एसी की लाइफ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं समय के साथ एसी कॉइल्स में गंदगी धूल मिट्टी जमने लगती हैं जिस कारण से एसी एसी की ठंडक कम होने लगती हैं अगर बात करें तो साल तो साल में 1 बार सर्विस करवानी ही चाहिए|

नये एसी के साथ कंपनी एक साल की फ्री में सर्विस देती हैं अगर आप सर्विस नहीं करवाते हैं तो गैस लीकेज की सम्भावना बढ़ती हैं साथ ही बिजली खपत भी बढ़ती हैं एक एसी की लाइफ को बढ़ाने में सर्विस का महत्व अधिक हैं अगर सर्विस सही समय पर होती हैं तो एसी नार्मल लाइफ से अधिक समय तक कार्य करता हैं|

2- ये कंप्रेसर के लोड को घटाती हैं?


जब सर्विस समय पर करवाते हैं तो एयर फ्लो अच्छा बना रहता हैं जिसके कारण लोड भी कम होने लगता हैं सर्विस के अभाव में जब कंप्रेसर कार्य करता हैं तो वे आवाज भी करने लगता हैं साथ ही बिजली खपत भी बढ़ने लगती हैं|

3- मरम्मत लागत घटती हैं?


जब एसी सही समय पर सर्विस करवाते हैं तो मरम्मत लगता घटती हैं बार बार लीकेज होने पर बेवजह का खर्च भी टल जाता हैं|

4- कूलिंग बेहतर हो जाती हैं?


अगर आप सर्विस सही समय पर करवाते हैं तो कूलिंग बेहतर होने के साथ एसी की लाइफ भी बढ़ती हैं साथ ही लीकेज की सम्भावना भी कम होती हैं|

5- हवा का फ्लो बढ़ता हैं?


एसी कॉइल में सर्विस ना होने के कारण धूल मिट्टी जमने लगती इस कारण से हवा का फ्लो अच्छे से नहीं होता हैं तो ऐसे में ठंडक कम होती हैं|

6- बिजली बिल कम होता हैं


एसी सर्विस ना होने के कारण लोड बढ़ता हैं जिस कारण से बिजली बिल में बढ़ोतरी होती हैं इसलिए सही समय पर सर्विस करवाने पर एसी कूलिंग बेहतर व बिल में कमी आती हैं|


7- गैस लीकेज को कम करती हैं?


वैसे तो गैस लीकेज के काई सारे कारण होते हैं लेकिन सबसे अधिक बार सर्विस नहीं होना आता हैं यदि आप सर्विस सही समय पर करवा लेते हैं तो आपके एसी की लाइफ के साथ लीकेज भी कम होने लगती हैं|

8- इंडोर लीकेज को रोकती हैं?


स्प्लिट एसी में इंडोर में लीकेज काफ़ी अधिक होती हैं क्यूंकि इसमें नमी रहती हैं और धूल भी जमती हैं आपको सर्विस करवाने से लीकेज की सम्भावना कम हो जाती हैं

9- एसी की कॉइल पर बर्फ नहीं आती हैं?


एसी की कॉइल पर बर्फ आने के दो कारण होते हैं पहला गैस की कमी होना और दूसरा कारण सर्विस नहीं होना अगर बात करें तो कॉइल में गैस सही मात्रा में चार्ज हैं तो आपके एसी की सर्विस नहीं हुई हैं|

10- शॉर्ट सर्किट कम करती हैं?


ये कारण भी काफ़ी हद तक जिम्मेदार होता हैं क्यूंकि सर्विस ना होने के कारण एसी की वायर के ऊपर लोड पड़ने लगता हैं वे लम्बे समय चल जाता हैं सर्विस के बिना तो काई बार शॉर्ट भी होने  कहा खतरा बढ़ जाता हैं|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी में लीकेज के कारण?

उत्तर-एसी में गैस लीकेज के कारणों में सर्विस ना होना अहम होता है|

निष्कर्ष-

इस लेख में आपको बताया कि मुझे एसी की सर्विस आवश्यकता क्यों हैं तो इससे बिजली बिल में कम आती हैं, कूलिंग बढ़ती हैं और बेवजह के फाल्ट नहीं आते हैं आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.