मुझे अपना फ्रिज कब बदलना चाहिए|mujhe apna fridge kab badalna chahiye?

 मुझे अपना फ्रिज कब बदलना चाहिए?

अक्सर लोग पुराना फ्रिज बदलकर नया लेने की सोचते है इसको लेने के निर्णय में कई सारी बाते शामिल होती है या तो फ्रिज काफ़ी तरह की समस्या दे रहा हो या बार बार गैस लीकेज हो रही हो|

इसके आलावा कंप्रेसर बार बार चलने के बंद बंद हो रहा हो या नया बड़ा फ्रिज लेना हो ऐसी कई सारी समस्याएं आने लगती है जिस कारण से हमारा मन अपने फ्रिज से हटकर दूसरा लेने को करने लगता है|तो सवाल उठता मुझे अपना फ्रिज कब बदलना चाहिए ये काफ़ी कठिन है परन्तु हम है बतायेगे|
मुझे अपना फ्रिज कब बदलना चाहिए?

मुझे अपना फ्रिज कब बदलना चाहिए?

वैसे अगर बड़ा फ्रिज लेना होता है तो बजट पैसा होना चाहिए तभी जाकर खरीद सकते है आज के इस लेख में हम आपको इसी से जुडी बातो को बताने वाले है जिसमे पुराना फ्रिज कब बदले, कौन सा ले, कहा से ले आदि बातो को विस्तार से सीखेंगे तो बिना किसी देरी के लेख को शुरू करते है ताकि आप अच्छा फ्रिज घर ला सके तो बिना देरी के चलते है|

फ्रिज बदलने का क्या मतलब होता है?

फ्रिज बदलने का मतलब होता है पुराने फ्रिज को बदलकर या बेच कर या एक्सचेंज में देकर एक नया मॉडल का दूसरा फ्रिज खरीदने से होता है लोग अक्सर पुराना फ्रिज बदल देते है जब कोई नये मॉडल का फ्रिज बाजार में देख लेते है या पुराने फ्रिज की क्षमता कम होती है इस कारण से फ्रिज बदलते है|आप समझ गए होंगे कि मतलब अब तो ये होता है|

पुराना फ्रिज लोग क्यों बदलते है कारण बताये?


अपने पुराने फ्रिज को लोग निम्न कारणों से बदल देते है -

• जब वह बार बार ख़राब होने लगे 

 फ्रिज मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल का सयुक्त रूप है तो इसमें समय के साथ कई सारी समस्याएं आना शुरू हो जाती जिसको हमें ठीक करवाना ही पड़ता है अगर फ्रिज में बार बार गैस लीकेज हो रही है तो आप मरम्मत करवा परेशान हो गए है तो आप सोच सकते है बदलना मेरा फ्रिज है|

अगर फ्रिज की बॉडी कही से गली या ख़राब नहीं हुई है तो आप कंपनी के अच्छे मैकेनिक से फ्रिज की जांच करवाये समस्या हल हो जाएगी और उससे वारंटी भी मांगे लीक की इससे आपका काम अच्छा होगा पैसे भी बचेगे|

अगर फ्रिज का कंप्रेसर बार बार ख़राब हो रहा है तो आपको ओरिजनल कंपनी का कंप्रेसर ही लगवाना चाहिए रिपेयर की तुलना में इसकी लाइफ काफ़ी अधिक होती है वारंटी भी मिल जाती है अगर फ्रिज आउटऑफ वारंटी में तभी करवाये अन्यथा कंपनी वाले ही करेंगे मुफ्त में बिल दिखाए|

इसके अलावा सबसे बड़ा कारण फ्रिज बार नर ख़राब हो रहा सही वोल्टेज का ना आना अगर बात करें तो आज भी गावों में पावर कम अधिक होने की समस्या है इस कारण से कंप्रेसर की वाइंडिंग जल जाती है|

वोल्टेज के कारण आप इस समस्या के लिए वोल्टेज स्टेबलाइज़र को लगाए ताकि फ्रिज को सही से 220 वोल्टेज मिले ताकि फ्रिज कंप्रेसर ख़राब ना हो|

इसके आलावा बार बार फ्रिज ख़राब हो रहा है तो आपको बदलना नहीं चाहिए किसी अच्छे फ्रिज मैकेनिक से ठीक चेक करवाना चाहिए अगर बजट हो तो कंपनी से करवाये उनको अधिक अनुभव होता है प्रक्ट्रिकल ज्ञान भी कंपनी में सीखाया जाता है|

बार बार ख़राब होने का मतलब ये नहीं की वे ठीक नहीं होगा हो सकता है समस्या ऐसी को जो करवामे वाले को समझ नहीं आ रही हो दूसरे को आ जाये तो अन्य मैकेनिक से अवश्य एक बार चेक करवा ले मेरे अनुभव में कुछ ऐसे फ्रिज है जो बार बार ख़राब हो रहे तो बाद में अच्छे जानकारी पूर्ण मैकेनिक से वे समस्या परमानेंट ठीक हो गई|

आज भी वह फ्रिज अच्छा चल रहा है|कुछ मैकेनिक ऐसे बन जाते है थोड़ा ज्ञान हुआ वे टूल पकड़ लेते है जानकारी अच्छे से नहीं होती है तो आप ऐसे मैकेनिक को देखे चुने जिसको अनुभव हो|



• वह काफ़ी साल पुराना हो गया हो?

फ्रिज काफ़ी साल पुराना होने पर भी कई लोग फ्रिज को बेच देते है वे दीवाली या होली या अन्य त्यौहारो पर अपने घर में एक नये फ्रिज की चाह रखते है ये उनका व्यक्तिगत निर्णय होता है अगर ऐसा कर रहे है तो पुराना फ्रिज एक्सचेंज ना करें किसी जान पहचान पडोसी को दे दे अगर आप ठीक समझें उससे उसका काम हो जायेगा और आप चाहे तो पैसा ले आठवण नहीं ये आपकी सोच के ऊपर निर्भर करता है|


• वह जंग खाने लगा हो?

फ्रिज को लोग अक्सर गलने या गेट टूटने के कारण भी बेच देते है चाहे वे भले ही अच्छी कूलिंग क्यों नहीं कर रहा हो अगर आपका बजट ठीक है तो आप दूसरा फ्रिज ले सकते है अगर बजट कम है तो मै सलाह दूंगा|

आप इस फ्रिज की मरम्मत करवा ले बेहतर रहेगा क्यूंकि कूलिंग तो कर ही रहा है आमतौर से दरवाजा गलने टूटने मै खर्च 700 से 1000 आता है ये कोई अधिक कीमत नहीं है|

इस तरह के मरम्मत के कार्य अलमीरा बनाने वाला भी करता है और किसी फ्रिज वाले शॉप से संपर्क करें वे भी कर सकता है तो इस तरह से आपके पैसे भी बच जायेगे और फ्रिज भी ठीक हो जायेगा|फ्रिज को मरम्मत के लिए दुकान पर ले जाना पड़ता है अगर अधिक कार्य है जो घर पर होना संभव नहीं नहीं है हाँ अगर थोड़ा काम है तो अवश्य हो सकता है ये फ्रिज मैकेनिक ही बताएगा|


कंप्रेसर आवाज करने लगता है?

फ्रिज जब पुराना हो जाता है तो कंप्रेसर कंप्रेसर के अंदुरूनी पार्ट्स भी घिसने लगते है जिस कारण आवाज़ आने लगती है फ्रिज आवाज आने के कारण गैस चार्ज अधिक भी होता है या वोल्टेज बढ़ने से भी कंप्रेसर आवाज करने लगता है|

अगर फ्रिज में आवाज अधिक आ रही है तो आपको फ्रिज को चलाना नहीं बंद कर दे तुरंत फिर फ्रिज मैकेनिक को सूचित करें वैसे आवाज़ कुछ तो आती है फ्रिज जब चलता है|



• वह बिजली खपत अधिक करता हो?

अगर फ्रिज आपके पास नॉन इन्वेर्टर टेक्नोलॉजी का है तो बिजली खपत बढ़ती है इस कारण से भी फ्रिज बदलने का विचार मनई आता है क्यूंकि पहले के समय के फ्रिज स्टार रेटिंग नहीं आते थे|स्टार रेटिंग जितनी अधिक होती है बिजली बचत उतनी ही ज़्यादा होती है सबसे अच्छा 5 स्टार होता है साथ में इन्वेर्टर फ्रिज है तो बिजली और बचाता है|

अगर आपका फ्रिज पुराना है स्टार रेटिंग वाला नहीं है और इन्वेर्टर तकनीक से परे है तो आपका चुनाव एक नये फ्रिज को लेने का हो सकता है आज के समय में बिजली वैसे ही मॅहगी है|


• बड़ी क्षमता का फ्रिज लेना है?


मुझे रेफ्रीजिरेटर कब बदलना चाहिए?


कुछ लोग अपना पुराना फ्रिज इस कारण से भी बदलते है क्यूंकि उनके परिवार के लिए एक बड़ा फ्रिज लेना होता है अगर बात करें तो एक 190 लीटर का फ्रिज अब छोटा पढ़ने लगा है लोग फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज को अधिक पसंद कर इसका फ्रीज़र अधिक बड़ा होता है सिंगल डोर की अपेक्षा|इस कारण से बड़ी क्षमता का लेते है और बदलना चाहते है|


इन्हे भी पढ़े -



FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मुझे रेफ्रीजिरेटर कब बदलना चाहिए?

फ्रिज कब बदलना चाहिए इसके कुछ कारण हो सकते है फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब हो गया हो और फ्रिज बॉडी भी गल या टूट गई हो, कोई समस्या ऐसी हो जैसे कोई पार्ट्स नहीं मिल रहा हो, इसके आलावा बड़ी क्षमता का फ्रिज लेना भी बदलने के निर्णय में शामिल आता है|

प्रश्न 2)- फ्रिज की लाइफ कितनी होती है?

अक्सर लोग ये सवाल पूछते है फ्रिज की लाइफ कितनी होती है तो आपको बता दु ये कंप्रेसर की लाइफ पर निर्भर करता है ये ही मुख्य होता है ये 10 साल भी चल सकता है और 40 साल साल भी ये आपके फ्रिज की कंपनी रखरखाव, सही वोल्टेज आने पर भी निर्भर करता है|कंपनी 10 साल की वारंटी देती फ्रिज के साथ जब आप नया लेते है|इसलिए ये कहना फ्रिज की लाइफ कितनी होती है उचित नहीं है अगर कंप्रेसर कॉपर वाइंडिंग का है तो अधिक चलेगा आपने देखा होगा जो पुराने फ्रिज आते थे वे आज भी सही चल रहे है अब आज के फ्रिज एल्युमीनियम वाइंडिंग में आ रहे है जिसकी लाइफ कम हो गई है|

प्रश्न 3)- 20 साल पुराना रेफ्रीजिरेटर कितना कुशल है?

अगर 20 साल पुराना फ्रिज है तो वे अच्छा है अगर वे पुराने मॉडल में होगा तो इसकी लाइफ अधिक होती है क्यूंकि कंप्रेसर की वाइंडिंग का होगा तो अगर वे एल्युमीनियम वाइंडिंग का है तो वे खराब हो सकता है|अगर आप 20 साल पुराना फ्रिज खरीदने का सोच रहे है तो आपको सस्ते दाम में चालू मिलता है तो ले ले|

प्रश्न 4- क्या फ्रिज 3 साल तक चल सकता है?

उत्तर-फ्रिज जब आप नया लेते है तो कंपनी 1 साल पूरे फ्रिज की वारंटी देती है और कंप्रेसर की 5 या 10 साल होती है तो 3 साल चलना कोई समस्या नहीं है|

प्रश्न 5-पुराने फ्रिज लम्बे समय तक क्यों चलते है?

पुराने फ्रिज लम्बे समय तक वही चलते है जो अच्छी कंपनी ब्रांड के होते है और कंप्रेसर जिसका कॉपर वाइंडिंग में होता है वही फ्रिज अधिक चलते है इसके आलावा पुराने फ्रिज का रखरखाव भी काफ़ी मायने रखता है जिससे फ्रिज लम्बे समय तक चल पाते है जैसे वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग करने से, पावर का बार बार कम या अधिक नहीं होना आदि|

निष्कर्ष-


इस लेख में आपको बताया गया है कि क्या मुझे अपना फ्रिज कब बदलना चाहिए तो आपको कुछ बातो को सोचना समझना चाहिए अगर बदलने का निर्णय ले भी रहे है तो जैसे आपको फ्रिज को कब बदलना चाहिए इसका उत्तर कई बातो पर निर्भर करता है अगर मरम्मत के दौरान कोई फ्रिज का पार्ट्स नहीं मिल रहा है या वे अधिक कीमत का आ रहा है, कंप्रेसर और फ्रिज बॉडी में जंग लग गया है अधिक, साथ ही आपके घर में ये बड़ी क्षमता लीटर का फ्रिज चाहिएआपको बता दु फ्रिज बार बार लीकेज या ख़राब हो रहा है तो ना बेचे हो सकता है कोई जो मरम्मत कर रहा है वे जानकारी ना रखता हो आप कंपनी से चेक करवा ले अगर थोड़ी बहुत कमी है तो उसको ठीक करवाना अच्छा है क्यूंकि बेवजह नया फ्रिज खरीदना मेरी समझ में सही निर्णय नहीं होगा|अगर आपका कोई इससे जुडा प्रश्न हो तो कमेंट करना में उत्तर देने कि कोशिश करुगा और पसंद आया हो लेख तो अधिक से अधिक शेयर करें ताकि और लोगो तक भी ये महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.