नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर|network marketing ka future?

 नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर?


हम आज बात करेंगे भारत में अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर देखने की कोशश करेंगे तो मै अपना सीधे तौर पर आपको इसके भविष्य के बारे मै ज्ञान दे पाऊंगा काफ़ी सारे लोग इसको अपने नजरिये से इसको स्कोप के रूप में देखते है वही नये मार्केटर के लिए इसको समझना इसमें कार्य करना जोखिम भरा भी हो सकता है यदि ध्यानपूर्वक बिना जानकारी के यदि किया जाये|

नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर

बिज़नेस के रूप मै नेटवर्क मार्केटिंग?


अगर बात करें तो ये बहुत बड़ा बिज़नेस मॉडल है यानि की एक बड़ी इंडस्ट्री है अगर देखे तो जो लोग इसमें पैसा कमाने मै के चैन सिस्टम का प्रयोग करके पैसे कमाते थे अब भारत सरकार ने इस पर रोक लगा दी है डायरेक्ट सेल्लिंग नियम 2021 के अंतर्गत डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों पर इस चैन मार्केटिंग पर प्रतिबन्ध लग गया है|

 वास्तव मै जो कम्पनिया अपने बनाये प्रोडक्ट को काफ़ी अधिक मूल्य पर बेचती थी आज के समय मै उनका भविष्य अंधकार में हो गया है यानि की उनका बिज़नेस मॉडल इस प्रकार बनाया जाता था कि उनके प्रोडक्ट से कम आय होती थी जब उनकी कंपनी के कोई मार्केटर जुड़ता था ये एक चैन प्रणाली बनाती थी यानि की ग्राहक को प्रोडक्ट मूल्य अधिक चुकाना पड़ता था|

यानि की आप समझ सकते है भविष्य में उन्ही कंपनियों के प्रोडक्ट बिकेगे जिसमे मूल्य व गुणवत्ता में काफ़ी दम होगा|


क्या भविष्य में इस मार्केटिंग का भविष्य होगा?


हाँ संभव है बहुत ही बड़ा और बेहतर भविष्य होगा यानि कुछ ही वर्षो में बिक्री दुगुना होने से ये कहना अच्छा है की इसका भविष्य अच्छा ही होगा क्यूंकि लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म का अधिक प्रयोग कर रहे है नई नई कंपनियों के आने से ये वृद्धि करेंगे|

आकड़ो के नजरिये से नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य?


जब विश्व लेवल पर काफ़ी लोग जुड़ते है लाखो लोग जुड़ेंगे तो बिक्री में भी बढ़ोतरी तो होना ही है अगर बात करें तो साल 2011 से 2016 के अंतराल में नेटवर्क मार्केटिंग डबल हो चुकी है यूँ मान सकते है 2025 आने तक इस डायरेक्ट सेल्लिंग में बिक्री 645 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है जो बेहतर है यूँ कह सकते है ये नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य दिख रहा है इसमें कितने लोग अवसर प्राप्त होगा अभी कहना संभव नहीं है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- 2025 का सबसे बड़ा बिज़नेस क्या है?

उत्तर- आने वाले 2025 में नेटवर्क मार्केटिंग को आगामी 2025 में भविष्य देखा जा रहा है ये संभव लग रहा है ये आकड़ा 645 बिलियन डॉलर से भी ऊपर पहुंचने का अनुमान है|

प्रश्न 2)- नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस कैसे बने?

उत्तर- नेटवर्क मार्केटिंग जो कि पूरी तरह समय के साथ सीखी जा सकती है सबसे सकारात्मक दृष्टि से सीखना चाहिए, आपको उसके बारे में पूरी जानकारी को रखना है, सही कंपनी का चुनाव करना है, कार्य पर फोकस करना है, मार्किस्टिंग रणनीति को बनाये|

निष्कर्ष - CONCLUSION


इस लेख में आपको नेटवर्क मार्केटिंग का फ्यूचर बताया है आने वाले समय में नई नई कम्पनिया बाजार में आएगी नये अवसर लेकर आदि|आप इसको अधिक शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.